*लखनऊ16मई25*संविदा कर्मियों की छंटनी के खिलाफ बिजली कर्मियों का प्रदर्शन*
लखनऊ, संवाददाता
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को छंटनी रोकने और पद के अनुरूप काम कर रहे कर्मियों को वेतन देने की मांग को लेकर शक्ति भवन का घेराव किया। पुलिस प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके आलमबाग थाना क्षेत्र के इको गार्डन में छोड़ दिया।
यहां पर प्रदर्शनकारियों की सभा चलती रही। संविदा कर्मचारियों के नेता देवेंद्र पांडेय ने बताया कि बिजली विभाग की सभी कंपनियों में 55 साल की उम्र के कई हजार संविदा कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाला जा चुका है। प्रबंधन ने यह सिलसिला जारी रखते हुए छंटनी के नाम पर करीब 26,000 कर्मचारियों को निकाल रहा है। इसके विरोध में 14 मई को पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से वार्ता भी हुई लेकिन उन्होंने मांग मानने से मना कर दिया। जिसके विरोध में बृहस्पतिवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से करीब 10 हजार संविदा कर्मचारियों ने शक्ति भवन का घेराव किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*