लखनऊ16नवम्बर23* पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा जनपद लखनऊ में नो पार्किंग जोन सुनिश्चित किया गया*
यातायात पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर वाहन चालकों/स्वामियों को नो पार्किंग जोन के बारे में अवगत कराया गया है एवं नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने के प्रति जागरुक भी किया गया है।
आज यातायात पुलिस द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लाउड हेलर से नो पार्किंग में से हटने के लिए अनाउंसमेंट करने के पश्चात भी न हटने पर कुल 50 वाहनों (चार पहिया-50) को क्रेन से टो किया गया एवं 328 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई।
*हजरतगंज क्षेत्र- 12*
*गोमतीनगर क्षेत्र- 22*
*आलमबाग क्षेत्र- 16*
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें