लखनऊ16अक्टूबर24*बाथरूम की वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर रहा था, और बार बार होटल बुलाता था!
नहीं आई तो रेप की विडियो पति को भेज दी, पुलिस ने किया अरेस्ट
#UP:_ की राजधानी लखनऊ में सिक्योरिटी सर्विस के संचालक अमित ने अपनी ही कंपनी के माध्यम से सेवारत महिला बाउंसर को ब्लैक मेल करते हुए हवस का शिकार बना लिया।
दरअसल महिला अपने पति संग शाहजहाँपुर गई थी, जहाँ पर उन्हे कंपनी की तरफ से रुकवाया गया था, वहां अमित भी आया हुआ था।
वह अचानक बाथरूम में अमित आ गया.
और शशि उस समय वह नहा रही थी,नग्न अवस्था में।
हबसी हेवान ने पहले तो चुपके से वीडियो बनाया फिर उसे ब्लैक मेल करने लगा।
बाद में लखनऊ के लाल बाग स्थित होटल हैवन स्क्वायर में उसे ले जाकर रेप किया।
पीड़िता सहती रही.. अब रेप व बाथरूम के वीडियो उसके पति के मोबाइल पर सेंड कर दिए।
तब जाकर राज खुला, FIR हुई और अमित अरेस्ट है। उसके मोबाइल से उसकी कई और अश्लील वीडियो मिली है।
इन विडिओज़ की जांच हो रही है.. वीडियो मर्ज़ी से बनी है या रेप??
जांच में खुलासा हो पायेगा।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या19अक्टूबर25*हे राम पिता! जो मुझमें ना हो* *जग का ऐसा कोई दोष नहीं।*