लखनऊ13सितम्बर24*शोभायात्रा निकाल कर गणपति बप्पा की प्रतिमा का धूमधाम से हुआ विसर्जन।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मोहनलालगंज लखनऊ नगर पंचायत मऊ स्थित सिद्ध पीठ दुर्गा माता मंदिर में आयोजित श्री गणेश उत्सव की प्रतिमा का शुक्रवार को भौरेश्वर बाबा मंदिर निकट सई नदी में विसर्जन कर दिया गया। मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ बाजार में स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी से आयोजित हुए श्री गणेश उत्सव में भक्तों ने भजन कीर्तन के साथ मनौती के राजा श्री गणेश जी को अनेकों प्रकार के भोग अर्पित करते हुए प्रतिदिन भजनों के माध्यम से अपने दिल की बातो के साथ भजनों के माध्यम से संपन्नता आशीर्वाद का कार्यक्रम चलता रहा, शुक्रवार सुबह वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से आचार्य रमेश मिश्र ने पूजन कराया और उसके बाद भक्तगण श्री गणेश जी की प्रतिमा को बग्घी पर लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ डांस करते हुए निकले और प्रसाद वितरण करते हुए मोहनलालगंज पहुंचे जहां पर गौरव पांडेय , विनय पांडेय ने श्री गणेश जी को नमन किया और उसके बाद सभी भक्तों ने गणेश जी की प्रतिमा को लेकर भवरेश्वर बाबा मंदिर प्रांगण पहुंचे सई नदी की अविरल धारा में विसर्जन कर दिया गया।वही सई नदी में प्रत्येक वर्ष भक्तगण श्री गणेश जी की प्रतिमा को ले जाकर इसी सई नदी की अविरल धारा में विसर्जित करते है सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तों ने खूब भजन गाए और रंग-बिरंगे गुलाल रंगों से खेलते हुए भौरेश्वर बाबा मंदिर प्रांगण में पहुंचे और सई नदी की अविरल धारा में प्रतिमा का विसर्जन करने के उपरांत भक्तों ने भवरेश्वर बाबा मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव के शिवलिंग पर माथा टेकते हुए भौरेश्वर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गणेश उत्सव समिति योगेश गुप्ता, शैलेंद्र सोनी ,संदीप गुप्ता सहित भक्तगण सूरज गुप्ता,मिंटू, छोटू गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार शिव बालक गौतम,अनुज,अनूप पांडे , ललित गुप्ता,शिव जी गुप्ता,ब्यूरो चीफ विष्णू गुप्ता,पत्रकार विवेक,, गोपाल बाजपेई ,दुर्गेश गुप्ता , अतुल गुप्ता , पारुल गुप्ता , शिव जी, बिपिन बिहारी, राजा गुप्ता विवेक गुप्ता, शशांक गुप्ता सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*