August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ13अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*=============================*

*1* डोभाल के बाद जयशंकर भी रूस जाएंगे, ट्रंप की धमकियों और टैरिफ वॉर के बीच विदेश मंत्री का अहम दौरा,रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव के बीच 21 अगस्त को मॉस्को में बैठक होगी

*2* OBC वर्ग के क्रीमी-लेयर को लेकर सरकार ने तैयार किया नया प्रस्ताव, सरकारी-प्राइवेट और सभी सेक्टर में हो सकता है लागू

*3* भाजपा का दावा-भारतीय नागरिक बनने से पहले सोनिया वोटर बनीं, अनुराग बोले-रायबरेली में एक पते पर 47 वोटर्स, राहुल को कभी ये नाम नहीं दिखे

*4* ‘नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में जुड़ा सोनिया गांधी का नाम’, राहुल के वोट चोरी के आरोप पर BJP का पलटवार

*5* बवंडर नहीं, ब्लंडर है’, चुनाव आयोग पर आरोपों को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस और राहुल पर तंज

*6* CJI गवई बोले-आवारा कुत्तों के मामले में दोबारा विचार करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- 8 हफ्तों में दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजें

*7* कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति, रेस में जुड़ा दिग्गज नेता कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम; पीएम मोदी भी करते हैं पूरा भरोसा

*8* ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PAK की नापाक हरकत, घुसपैठियों को रोकने में सेना का जवान शहीद

*9* ‘खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते, एशिया कप में पाकिस्तान से न खेले भारत’; क्रिकेटर हरभजन सिंह की अपील

*10* वोटर-लिस्ट में गड़बड़ी का विरोध, जयपुर में कांग्रेस का गहलोत पायलट का पैदल-मार्च, गहलोत ने कहा- मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही, इलेक्शन कमीशन जवाब नहीं दे रहा

*11* राजस्थान में भीषण हादसा, खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत; 7 बच्चे भी शामिल

*12* ICC रैंकिंग- रोहित शर्मा बिना खेले नंबर-2 वनडे बल्लेबाज बने, बाबर के खराब खेल से फायदा, गिल नंबर-1 पर कायम; कोहली चौथे नंबर पर

*13* वेनेजुएलाई राष्ट्रपति की ट्रम्प को चुनौती, गिरफ्तार करके दिखाओ, कहा- मैं इंतजार कर रहा, देर मत करना; अमेरिका ने 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा

*14* सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर बंद, निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और ऑटो शेयर चढ़े
*==============================*
[13/08, 4:52 pm] +91 87380 48060: शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡प्रयागराज- पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर मामले में सुनवाई, इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, अब 2 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई

➡नोएडा- नोएडा के सेक्टर 10 में लगी भीषण आग , तीसरे फ्लोर पर बने ऑफिस में आग लगी, पुलिस, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ी मौके पर पहुंची,आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, थाना फेज 1 क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर- भाकियू टिकैत ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली, सैकड़ों की तादाद में किसानों ने लिया हिस्सा, गलियों में गूंजे किसानों के नारे, देशभक्ति गीत, यात्रा के अंत में प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

➡हापुड़- युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत ,गृह क्लेश के चलते युवक ने उठाया कदम,गंभीर हालत में अस्पताल में हुआ था भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के बझेड़ा खुर्द का मामला

➡उन्नाव- हर घर, तिरंगा यात्रा अभियान के तहत यात्रा, 151 मीटर तिरंगा यात्रा में भीड़, तिरंगे को सलामी, हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी व सदर विधायक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में 3 किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, 151 मीटर तिरंगा के साथ NCC कैडेट्स की विशेष टुकड़ी रही आकर्षण का केंद्र

➡उन्नाव- सर्विलांस टीम ने बरामद किए 101 खोए मोबाइल, मोबाइलों की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा , एसपी के आदेश पर चला विशेष अभियान, 8 महीनों में 1 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल बरामद।, पुलिस लाइन सभागार मे सभी को लौटाए गए फोन

➡हापुड़- एसपी ने पुलिस कार्यालय में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग की दी जानकारी, अधिकारियों और कर्मचारियों को नशीले पदार्थ का सेवन न करने की दिलाई शपथ

➡गोरखपुर-कमिश्नर अनिल ढींगरा ने ली बैठक, यातायात को सुचारू रूप से चलाने को लेकर बैठक, जाम के झाम से आमजन को बचाने के लिए बैठक, मंडलायुक्त सभागार में पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद

➡दिल्ली- SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, SIR वोटर के खिलाफ नहीं, वोटर की प्रामाणिक जांच जरूरी- सुप्रीम कोर्ट, इसलिए 11 दस्तावेज होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट, SIR को देखते हुए 11 दस्तावेज मान्य – कोर्ट

➡अमेठी – ADG जोन लखनऊ सुजीत पांडे और IG रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे अमेठी, जिले में 15 अगस्त व आगामी त्यौहार को लेकर एसपी,एएसपी,सीओ व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक

➡बाराबंकी- 2 करोड़ 12 लाख की स्मैक बरामद, ANTF ने तस्कर को गिरफ्तार किया, बाराबंकी के पटरंगा इलाके से अरेस्टिंग

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट, मत छीनने दीजिए आपका वोट का अधिकार- खड़गे, सवाल कीजिए, जवाब मांगिए, इस बार- खड़गे, वोट चोरी के खिलाफ आवाज़ उठाइए- खड़गे , ‘संवैधानिक संस्थानों को BJP के चंगुल से छुड़ाइए’

➡बुलन्दशहर-कलेक्ट्रेट में किसानों का धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर मार्च के बाद डीएम ऑफिस में धरना, भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना , अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में शुरू किया धरना, अधिकारियों को निस्तारण के लिए बुलाने की मांग |

➡प्रतापगढ़- नशेड़ी युवक ने पुलिस चौकी का शीशा तोड़ा, शीशा तोड़ने के दौरान हाथ में लगी चोट, चौकी के बाद पहुंचा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम, हाथ में चोट लगने से एटीएम में फैला खून, पुलिस घायल ,युवक को हॉस्पिटल ले गई, बिहार का रहने वाला है घायल युवक, नगर कोतवाली के भंगवा चौकी का मामला |

➡रायबरेली- दो चोटी न बांधने पर छात्रा को पीटा, पीड़ित छात्रा के मां से भी की अभद्रता, बाबू ने छात्रा की मां से किया अभद्रता, वीडियो में बाबू बनियान में लेटे आ रहे नजर, पीड़िता ने कोतवाली में दी लिखित शिकायत, आरोपी शिक्षक , बाबू पर कार्रवाई की मांग, वैदिक बाल विद्या मंदिर का मामला |

➡हापुड़- तेज रफ्तार कैंटर महाराज की कुटिया में घुसा , कैंटर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मेला रोड का मामला |

➡नोएडा- सर्फाबाद में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की चौथे फ्लोर के एक फ्लैट में लगी आग , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विभाग टीम, आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ है, बिल्डिंग में कई लोगो के फंसे होने की आशंका , थाना 113 इलाके से सर्फाबाद का मामला |

➡वाराणसी- शादी का झांसा देकर युवक ने धर्मांतरण का किया प्रयास, मेट्रोमोनियल एप से वाराणसी की युवती से किया संपर्क, मुस्लिम युवक ने संग्राम सिंह बन दिया शादी का झांसा, कई बार युवती से मिलकर संबंध बनाए जाने का आरोप, शादी के लिए युवती से 5 लाख रुपए लेने का आरोप, पैसे लेने का बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव , पुलिस ने फर्रुखाबाद से मो. शफर रिजवी को किया अरेस्ट
कई और युवतियों को शादी का झांसा देने की आशंका, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला |

➡मैनपुरी- दुकान पर कब्जा रोकने पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित परिवार पर किया गया मुकदमा दर्ज , किराएदार के द्वारा किया जा रहा था कब्जा, महिला की दुकान पर किया जा रहा था कब्जा, पीड़ित महिला ने आत्मदाह का किया था प्रयास, पीड़ित महिला सहित 4 के खिलाफ ही केस दर्ज, शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना |

➡सोनभद्र- सांप के काटने से किशोरी की दर्दनाक मौत, अंधविश्वास में इलाज में देरी से गई जान, 2-3 घंटे झाड़-फूंक के बाद CHC में कराया भर्ती, कुछ देर इलाज के बाद किशोरी अंजली की मौत , समय रहते लाते तो बच जाती जान- डॉक्टर, किसी ने बेटी पर किया था जादू-टोना- मां, मुझे भी तीन बार सांप ने काटा था- मां, तीनों बार ओझा ने झाड़-फूंक से बचा लिया- मां, विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाताजुआ की घटना |

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर, जिला जज आशीष गर्ग की हत्या का आरोप, अस्पताल पर वकीलों ने हत्या का आरोप लगाया, यशोदा अस्पताल पर FIR दर्ज करने की मांग
एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग |

➡महोबा- पुलिस ने 20 लाख कीमत के 101 फोन किए बरामद, बरामद मोबाइलों को मोबाइल मालिकों को किए वितरित, मोबाइल वितरण में एसपी सहित पुलिस टीम रही मौजूद, शहर कोतवाली के पुलिस लाइन सभागार में दिए मोबाइल |

➡संभल- बाढ़ के पानी में डूबे 4 बच्चे, एक की मौत, तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, कई घंटे तलाश के बाद छात्र का मिला शव, छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम, छोटे भाई को डूबता देख बचाने गया था मृतक, गुन्नौर तहसील के गांव मेंगरा के जंगल का मामला |

➡मैनपुरी- भाकियू अराजनैतिक ने निकाली तिरंगा यात्रा , बड़ी संख्या में किसानों ने तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा , किसानों ने ट्रैक्टर से निकाली तिरंगा रैली यात्रा , शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला |

➡हापुड़- किसानों की तिरंगा यात्रा में बंद हुआ ट्रैक्टर, यात्रा के दौरान बीच सड़क पर बंद हुआ टैक्टर, पुलिस ने धक्का लगाकर ट्रैक्टर को कराया स्टार्ट, ट्रैक्टर को धक्का लगाते पुलिसकर्मियों का वीडियो
हापुड़ तहसील चौराहे का मामला |

➡अयोध्या- लापरवाह पुलिसकर्मियों पर SSP का एक्शन, कांस्टेबल मोहन लाल को किया निलंबित, पुलिस लाइन में तैनात मोहन लाल निलंबित, विभागीय जांच के दिए आदेश |

➡दिल्ली- SIR पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कांग्रेस ने आत्मनिरीक्षण नहीं किया- BJP, EVM पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत- BJP, चुनाव आयोग पर ये सवाल उठाते हैं- BJP, कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया- BJP, बिहार में इनके पास कोई मुद्दा नहीं- BJP, ये घुसपैठिये वोट बैंक को बचाना चाहते हैं- BJP |

➡बिजनौर- भाकियू टिकैत गुट के किसानों का प्रदर्शन, किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, किसान कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर बैठे, कई मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन |

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर, जिला जज आशीष गर्ग की हत्या का आरोप, अस्पताल पर वकीलों ने हत्या का आरोप लगाया, यशोदा अस्पताल पर FIR दर्ज करने की मांग, एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग, इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस को भेजी शिकायत ,आशीष गर्ग के शव पर कई घाव के निशान-वकील |

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूक, नई SIT गठन का आदेश, किसानों को जमीन के अधिक मुआवजे में घोटाला मामला, पुरानी SIT ने सुप्रीम कोर्ट ने पेश की थी जांच रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा पावरफुल SIT बनाने के आदेश , अफसरों,बिल्डर्स की साठगांठ से सरकार को नुकसान-SC, किसानों को दाम से कहीं ज़्यादा दिया मुआवज़ा- SC ,नई SIT में तीन IPS अफसर को शामिल किया जाएगा, फॉरेंसिक,अकाउंट विभाग,क्राइम शाखा के अफसर होंगे , जस्टिस सूर्यकांत,जस्टिस जयमालया की बेंच ने दिया आदेश |
————————————————————————————