लखनऊ12जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, मथुरा-कानपुर में विकास कार्यों पर हुआ प्रजेंटेशन, मथुरा,कानपुर में बनेंगे एकीकृत सरकारी कार्यालय, वृंदावन में विरासत संरक्षण,यातायात सुधार पर बल, दीर्घकालिक अधोसंरचना विकास पर दिया बल, 195 परियोजनाएं 30,080 करोड़ की लागत से प्रस्तावित, धार्मिक स्थलों की गरिमा अक्षुण्ण रखें-सीएम, स्वामी हरिदास प्रेक्षागृह की स्थापना को प्राथमिकता, राधारानी अष्टसखी मंदिरों तक एप्रोच रोड बनेगी-CM, कानपुर के लिए 37 हजार करोड़ की 61 परियोजनाएं, न्यू कानपुर सिटी, नॉलेज सिटी, मेडीसिटी स्थापित होगी, अटल नगर, ईवी पार्क, एयरोसिटी से विकास को गति, बस टर्मिनल और ITMS से ट्रैफिक होगा स्मार्ट-CM.
➡लखनऊ- नगर निगम में 26 जून को सदन का विशेष अधिवेशन, कार्यकारणी समिति के 6 नए सदस्यों की होगी नियुक्ति, सभी पार्षदों की उपस्थिति में होगा नए सदस्यों का चुनाव, सुरक्षा व्यवस्था,अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश, शस्त्र,आपत्तिजनक वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं होगी.
➡लखनऊ – ATM बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरफ्तार , गैंग के चार सदस्य मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार , STF ने मुठभेड़ के बाद चारों को गिरफ्तार किया, मुस्तकीम,आजाद,असलम और अमन पाल अरेस्ट, 2 तमंचे,कई खोखा कारतूस,ATM, कार बरामद, अलीगढ़ में मुठभेड़ के बाद गैंग के 4 आरोपी अरेस्ट, STF की घेराबंदी पर आरोपियों ने फायरिंग की थी, जवाबी कार्रवाई में मुस्तकीम,आजाद को गोली लगी.
➡सोनभद्र- सोनभद्र में भारत समाचार की खबर का असर , मिंटू राय,MO शैलेंद्र सिंह पटेल सिंडिकेट की जांच, खनन निदेशालय की टीम जांच के लिए सोनभद्र पहुंची, सोनभद्र में सिंडिकेट बनाकर हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली, सड़क पर दिनभर सन्नाटा, रात में लगता है गाड़ियों का रेला, मिंटू राय सिंडिकेट के ट्रक बिना प्रपत्र के निकाले जाते हैं, लोढ़ी टोल प्लाजा से मारकुंडी तक रोज लगता है घंटों जाम, जाम में फंसी रहती है एंबुलेंस, मरीजों की जान से खिलवाड़, खनन प्वॉइंट पर प्रपत्र, ओवरलोड वाहनों की नहीं होती जांच, मिंटू राय सिंडिकेट को छोड़ बाकी ट्रकों के होते हैं चालान, DM बद्रीनाथ सिंह के कार्यकाल में भी नहीं रुका अवैध खनन.
➡वाराणसी- अहमदाबाद हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, मां गंगा की आरती में श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना, आरती से पहले दो मिनट का श्रद्धालुओं ने रखा मौन, वाराणस के दशाश्वमेध घाट पर दी गई श्रद्धांजलि.
➡गोरखपुर- STF और बेलीपार पुलिस को सफलता, नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट, गैंग लीडर अभिषेक, दीनदयाल,रामलवट गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद की गई, बेलीपार क्षेत्र के चनऊ गांव से हुई गिरफ्तारी.
➡आगरा – अहमदाबाद में विमान हादसे का मामला, हादसे के समय आगरा के दंपति थे मौजूद, पत्नी के साथ लंदन जा रहे थे नीरज लवानिया, प्लेन में मौजूद होने की सूचना पर गांव में लगा तांता, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन हुए चिंतित, अकोला के रहने वाले थे नीरज लवानिया, बड़ोदरा में पत्नी के साथ रहकर करते थे जॉब
➡बरेली- एडीजी ने बरेली जोन ऑफिस में किया सम्मानित, विजेता सोशल मीडिया टीमों को किया सम्मानित, पुलिस की डिजिटल मुहिम ‘परवाह’ को मिला जन समर्थन, वॉट्सऐप ग्रुप,फील्ड एक्टिविटी से बनी प्रभावी रणनीति, ट्रैफिक पुलिस बरेली ने तोड़े रिकॉर्ड,65 पुलिसकर्मी सम्मानित
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाई कोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर, IAS जसजीत कौर के हलफनामे पर HC की कड़ी आपत्ति, हाल में जसजीत कौर ने HC से बिना शर्त माफी मांगी थी, वर्तमान में बिजनौर की जिला मजिस्ट्रेट हैं जसजीत कौर.
सोनभद्र- श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, मचा कोहराम, हादसे में एक की मौत और 10 श्रद्धालु घायल, अमिला धाम से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई हुई, कोन थाना क्षेत्र के अमिला धाम क्षेत्र में हादसा.
➡गुजरात- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक यात्री जिंदा बचा, सीट नंबर 11A से निकाला गया, नाम रमेश, पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का बड़ा बयान, पुलिस टीम को सीट नंबर 11A से सर्वाइवर जिंदा मिला, यात्री का नाम रमेश, मेडिकल टीम की निगरानी में, अब तक यह हादसे में पहला कन्फर्म सर्वाइवर, पूरा देश चमत्कारी बचाव पर आश्चर्यचकित, हादसे में अब तक 100 से ज्यादा शव मिल चुके, यात्री रमेश की हालत स्थिर बताई जा रही है, पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार मलबे की जांच में जुटी, देशभर में राहत की सांस 1 जान बची.
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, अहमदाबाद विमान दुर्घटना केवल हादसा नहीं-संजय, ये हादसा एक गहरी मानवीय त्रासदी है-संजय सिंह, जिसमें न जाने कितने सपने अधूरे रह गए-संजय, और कितनी ज़िंदगियां असमय थम गईं- संजय, हृदय विदारक दुर्घटना ने देश को शोक में डुबोया, हर खोई जान के पीछे पूरा संसार उजड़ गया-संजय, शोक संतप्त परिवारों के साथ पूर्ण संवेदना-संजय, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को चिरशांति दे- संजय
➡अहमदाबाद- विमान हादसे में टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों के 1-1 करोड़ का मुआवजा, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है-टाटा ग्रुप, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया ऐलान, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा टाटा ग्रुप, बीजे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में मदद.
More Stories
लखनऊ 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟