लखनऊ12जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की प्रमुख खबरें
[12/06, 2:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *###*
लखनऊ।
कानपुर आरटीओ के पूर्व निरीक्षक ललित कुमार पर एफआईआर ।
एंटी करप्शन कानपुर सेक्टर में ललित कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज।
वर्तमान में ललित आगरा के एआरटीओ (प्रवर्तन) हैं ।
2020 में परिवहन आयुक्त ने ललित की संपत्तियों की खुली जांच की सिफारिश की थी ।
एंटी करप्शन जांच के दौरान ललित कुमार की आय से 73 फ़ीसदी अधिक खर्च पाए गए।
*###*
लखनऊ।
निर्वाचित 13 एमएलसी 14 जून को लेंगे शपथ
निर्वाचित MLC को 14 जून को शपथ दिलाई जाएगी
भाजपा के डॉक्टर महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया को शपथ दिलाई जाएगी
मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, विजय बहादुर पाठक,धर्मेंद्र सिंह को दिलाई जाएगी शपथ
राम तीरथ सिंह, बलराम यादव को दिलाई जाएगी शपथ
किरण पाल कश्यप, गुड्डू जमाली को शपथ दिलाई जाएगी
आशीष पटेल, योगेश चौधरी, बिच्छे लाल राजभर लेंगे शपथ।
*###*
लखनऊ।
बीजेपी की हारी हुई सीटों की समीक्षा करेगी स्पेशल टीम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हारी सीटों के लिए बनाई स्पेशल टीम
बीजेपी को 15 जून तक हारी हुई सीटों का ब्योरा किया तलब
जिन जिलों में सभी सीटें हारी ऐसे जिलाध्यक्षों की कुर्सी पर संकट
*###*
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल की कार्रवाई, पिकअप पर जा रही प्रतिबंधित थर्माकोल की प्लेट जप्त, गोंडा से पिकअप पर लोड होकर अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही थी थर्माकोल की प्रतिबंधित खाने की प्लेट, प्रवर्तन दल ने थाना इनायतनगर के कुचेरा के पास पिकअप पर भरी थर्माकोल की प्लेट को पकड़ा, 30 हजार रुपए की थी थर्माकोल की खाने की प्लेट, 30 हजार रूपए के माल पर 1 लाख 15 हजार रुपए की पेनाल्टी।
*###*
*नही रुक रही चोरी, चुनाव के बाद तेज हुआ सिलसिला*
अयोध्या।
खण्डासा थाना क्षेत्र में नहीं रूक रहीं चोरी की घटनाएं ,दीवाल फांदकर तीन घरों में लाखों की चोरी, जेवरात समेत नगदी हुई चोरी, खण्डासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गाँव में पूर्व प्रधान शेषपाल मौर्य, घनश्याम मौर्य व कालिका प्रसाद मौर्य के घर में बीती रात हुई चोरी की घटना, बीते दिनो थाना खंडासा क्षेत्र के ही ईछोई गांव के तीन घरों में हुई थी चोरी।
*###*
*अयोध्या में एनएसजी हब*
दिल्ली।
अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि NSG की यूनिट अयोध्या में तैनात करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि अयोध्या की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद फैसला हो सकता है. अभी तक राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी कर्मियों को हर दो माह में बदला जाता है.अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में पीएसी की 8 कंपनी यूपीएसएसएफ को दी गई हैं. एसटीएफ और एटीएस की यूनिट भी अयोधया में मौजूद रहती है।
[12/06, 2:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *###*
*सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव अपनी टीम के साथ सैफई रवाना*
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी का एक 56 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई के लिए रवाना, लोकसभा चुनाव में अयोध्या से जीत के बाद सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि पर सपा नेता देंगे पुष्पांजलि, 12 वाहनों से हुए रवाना, लखनऊ में अखिलेश यादव ने अयोध्यावासियों का किया स्वागत, आगे की यात्रा के लिए दी मंगल शुभकामनाएं, फैजाबाद लोकसभा जीत को लेकर खुशी से लवरेज है समाजवादी पार्टी।
[12/06, 2:19 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी का एक 56 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई के लिए रवाना, लोकसभा चुनाव में अयोध्या से जीत के बाद सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि पर सपा नेता देंगे पुष्पांजलि, 12 वाहनों से हुए रवाना, लखनऊ में अखिलेश यादव ने अयोध्यावासियों का किया स्वागत, आगे की यात्रा के लिए दी मंगल शुभकामनाएं, फैजाबाद लोकसभा जीत को लेकर खुशी से लवरेज है समाजवादी पार्टी।
[12/06, 2:19 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
सांसद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से विधायक थे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा से सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा, मिल्कीपुर सुरक्षित सीट हुई खाली।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*