July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास ख़बरे

लखनऊ12जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास ख़बरे

[12/01, 1:59 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: 14 को सपा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वो 14 जनवरी को सपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा। मेरे पास अब तक भाजपा के किसी भी छोटे या बड़े नेता का कोई फोन नहीं आया है। अगर वो समय पर सतर्क हो जाते और जनता के मुद्दों पर काम करते तो भाजपा को ये दिन नहीं देखना पड़ता।
[12/01, 1:59 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकले शिवपाल यादव,अखिलेश यादव से बैठक के बाद शिवपाल निकले,कृष्णा पटेल भी जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकलीं।
[12/01, 2:00 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
भाजपा के एक और विधायक ने छोड़ी भाजपा ।

मुजफ्फरनगर के मीरा से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ी

– भड़ाना ने जोईन किया RLD ।

– जयंत चौधरी ने ट्विटर कर दी जानकारी ।

– जयंत चौधरी ने तस्वीर शेयर कर भड़ाना ने स्वागत किया ।
[12/01, 2:00 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
अखिलेश यादव के साथ मीटिंग के बाद सूत्रों के मुताबिक़ शिवपाल को 6 सीटों देने के लिये बोला गया है।
– जबकि शिवपाल ज़्यादा सीटें चाहते हैं।
– अभा तक की जानकारी के मुताबिक़ शिवपाल को गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और ग़ाज़ीपुर की एक सीट दिये जाने की सहमति बनी है।
– कहा जा रहा है कि शिवपाल गुन्नौर और उनके बेटे आदित्य जसवंतनगर से लड़ सकते हैं।
– हालाँकि सीटों को लेकर अभी शिवपाल और अखिलेश की एक और मीटिंग होनी है।
– उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद शिवपाल को तीन सीटें और दी जा सकती है।
[12/01, 2:00 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
यूपी पुलिस मुख्यालय में कोरोना बूस्टर डोज़ का वैक्सीनेशन ।

डीजीपी मुकुल गोयल, एडीजी एलओ प्रशांत ने ली बूस्टर डोज़।

पुलिस ने कोरोना के दौरान बहुत अच्छा काम किया- मुकुल गोयल,डीजीपी।

सारे पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आते हैं- डीजीपी।
चुनाव में भारी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगेगी-डीजीपी।
इसलिए ज़रूरी समझा जा रहा है कि पुलिस को बूस्टर डोज़ लगे-डीजीपी।

पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर पुलिस बूस्टर डोज़ ले रही है-डीजीपी।

ये चुनाव कोरोना वेव के दौरान हो रहा है इसलिए सारे प्रिकॉशन जनता को लेना चाहिए-डीजीपी।
आयोग ने भी 15 तारीख़ तक पॉलिटिकल रैली पर रोक लगाई है- डीजीपी।
जनता को स्वयं के लिए,अपने परिवार के लिए कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए-डीजीपी।
[12/01, 2:24 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: बंधुवर, सादर प्रणाम, निवेदन है कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन दिवस पर सायंकाल 6 बजे मोहल्ला रामकोट स्थित रंगमहल बैरियर, क्रॉसिंग 2 पर एकत्र होने के लिए समय निकालने की कृपा करें , ताकि श्रीराम जन्मभूमि में हो रहे निर्माण कार्य को आप स्वयं देख सकें, फ़ोटो और वीडियो ले सके, आप अपने पत्र पत्रिका में उसका उपयोग कर सकते हैं, प्रतीक्षा रहेगी, धन्यवाद। निवेदक- चम्पतराय महामंत्री ( श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र )
[12/01, 2:38 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *एक और विधायक ने छोड़ी भाजपा*
लखनऊ –
मुजफ्फरनगर के मीरा से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ी
– भड़ाना ने जोईन किया RLD
– जयंत चौधरी ने ट्विटर कर दी जानकारी
[12/01, 2:38 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *रेप मामले में भाजपा नेत्री गिरफ्तार*
मेरठ::
बरेली की मुस्लिम लड़की से अपने घर मे रेप की आरोपी भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया,भाजपा नेत्री हिंदूवादी संघटन भी चलाती है, बरेली की युवती ने मीनाक्षी चौहान पर अपने घर मे अपने भाई से रेप कराने और रेप का वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया था,
[12/01, 2:38 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *यूपी में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन का प्रकोप, नए वेरिएंट की चपेट में अब तक आए 275 लोग*
[12/01, 2:38 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: *सपा ने गठबंधन की सीटें तय की*

शरद पवार की एनसीपी को बुलन्द शहर की अनूप शहर सीट दी गयी जहां से के के शर्मा प्रत्याशी होंगे । ममता बैंनर्जी की TMC को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई यहां से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.