May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ10मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ10मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बयान,पाकिस्तान का जनक कांग्रेस पार्टी है- तेजस्वी सूर्या ,नेहरू गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी का जनक है- तेजस्वी सूर्या , दक्षिण,मध्य भारत में मोदी जी की लहर चल रही है-सूर्या,इस बार का चुनाव एक नया चैप्टर दर्ज करेगा-तेजस्वी सूर्या ,2019 के मुक़ाबले बीजेपी की सीट इससे ज़्यादा आएंगे-सूर्या ,तेजस्वी सूर्या ने ममता बनर्जी पर किया बड़ा बड़ा हमला ,ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों को अपने यहां बुलाया-सूर्या, बुलाकर उनको वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है-सूर्या, ममता बनर्जी की पूरी राजनीति बांग्लादेशी वोटर्स पर निर्भर है-सूर्या

➡लखनऊ- आज भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर मुलाकात की, परशुराम सेवा संस्थान की पूरी कार्यकारिणी ने की मुलाकात ,यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी , अध्यक्ष पंडित,सुमेश मिश्रा,उपाध्यक्ष समीर मिश्रा रहे मौजूद,युवा महासचिव अर्पित दीक्षित, सचिव विनय मिश्रा मौजूद रहे , प्रवक्ता आचार्य अमित कृष्णा, सचिव कुलदीप बाजपेई उपस्थित रहे

➡कन्नौज- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संबोधन, इंडिया गठबंधन की जीत होगी-राहुल गांधी ,इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है-राहुल ,बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी से होने जा रही-राहुल ,यूपी ने मन बना लिया है गठबंधन की सरकार बनाएंगे-राहुल,मोदी जी ने 10 साल अडानी जी का नाम नहीं लिया-राहुल ,अब मोदी जी डर के अडानी का नाम ले रहे-राहुल गांधी ,भटकना नहीं है,मुद्दा एक है भारत का संविधान-राहुल ,संविधान ने सभी को अधिकार दिया है-राहुल गांधी , नरेंद्र मोदी जी 22 लोगों के लिए काम करते हैं-राहुल ,22 लोगों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया-राहुल ,मोदी जी ने आप लोगों का कितना कर्ज माफ किया-राहुल ,हमारे संविधान को दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती-राहुल,राहुल गांधी ने संविधान के ग्रंथ को मंच पर दिखाया ,अखिलेश यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा ,इस संविधान को हम बीजेपी को बदलने नहीं देंगे-राहुल ,आप अडानी के हो,गरीब,पिछड़ों के नहीं हो-राहुल गांधी,कोरोना काल में जनता से ताली- थाली बजवाई-राहुल ,बीजेपी ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया-राहुल ,वैक्सीन कंपनी से कह रहे थे हमें पैसा दो-राहुल गांधी ,कोरोना काल में लोग परेशान हो रहे थे-राहुल गांधी , उन्होंने अरबपतियों का कर्ज माफ किया है-राहुल गांधी, हम आप लोगों का कर्ज माफ करेंगे-राहुल गांधी

➡महाराष्ट्र- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,महाराष्ट्र के नंदुरबार में विशाल जनसभा ,कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर जैसा-पीएम ,कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार को देखती रही-पीएमm ,कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं-पीएम, शहजादे के गुरु ने रंगभेद का आरोप लगाया है-पीएम,रंगभेद का आरोप आदिवासी समाज का अपमान है-पीएम ,कांग्रेस का एजेंडा बहुत ही खतरनाक है-पीएम मोदी ,मेरे मंदिर जाने का विरोध कर रहे हैं-पीएम मोदी , जब तक जिंदा हूं आरक्षण को खत्म नहीं होने दूंगा-पीएम, ये आतंकवादी की कब्रों को संवारने वाले लोग-पीएम, मेरे रहते कोई हक नहीं छीन सकता-पीएम मोदी , धर्म आधारित आरक्षण नहीं होने देंगे-पीएम मोदी, कर्नाटक मॉडल चाहती है कांग्रेस-पीएम मोदी

➡कन्नौज – आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान ,हम आरक्षण को खत्म करेंगे-संजय सिंह ,ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं-संजय ,अखिलेश यादव ने सीएम आवास खाली किया था-संजय ,सीएम आवास खाली करने पर गंगा जल से धुला-संजय, ये बीजेपी की इतनी बड़ी नफरत क्यों-संजय सिंह ,अखिलेश यादव के मंदिर जाने पर गंगा जल से धुला-संजय , इनके 400 के पार के चक्कर में नहीं रहना-संजय सिंह ,ये कह रहे हैं 400 पार,जनता कह रही तड़ी पार-संजय , टेम्पो का नम्बर पता है तो ईडी को भेजे अडानी के घर-संजय,ये लोग स्कूल,अस्पताल और सड़कें नहीं बना सकते-पीएम , मुझे जिंदगीभर जेल में रखोगे तो लड़ते रहेंगे-संजय सिंह

➡वाराणसी – वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन,आज कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय करेंगे नामांकन ,अजय राय ने इंडिया गठबंधन के गठजोड़ का दिया संदेश ,साइकिल से नामांकन स्थल पहुंचेंगे अजय राय ,नामांकन से पहले अजय राय ने किया दर्शन-पूजन ,काशी विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन ,काशी में ड्रोन शो को लेकर अजय राय का बीजेपी पर हमला,जनता जमीन पर काम देखना चाहती है- अजय राय ,आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रहा है- अजय राय , इनके रोड शो का जवाब हम साइकिल से देंगे- अजय राय

➡कन्नौज- कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक का बयान , मैंने संदिग्ध लोगों को लेकर चिट्ठी लिखी है-सुब्रत , कुछ विशेष समुदाय के लोग कन्नौज आए हैं-सुब्रत, सभी लोगों की जांच होनी चाहिए-सुब्रत पाठक, हम एनआईए नहीं हैं जो हमको पूरी जानकारी हो-सुब्रत,कार्यकर्ताओं ने बताया तो हमने चिट्ठी लिखी-सुब्रत ,राहुल गांधी अपने परिवार के दम पर नेता हैं-सुब्रत , अखिलेश स्व. मुलायम सिंह के दम पर नेता हैं-सुब्रत

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थिति में टावर से गिरकर एक युवक की मौत ,ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीकर युवक टावर पर चढ़ा था ,टावर से गिरने के कारण युवक की मौके पर हुई मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बिल्सी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी , बिल्सी थाना क्षेत्र के रिसोली गांव का मामला.

अलीगढ़ – शव रखकर हाईवे जाम करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन, 8 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,गांव कोछोंड़ में करंट से हुई थी देवर-भाभी की मौत ,ग्रामीण और परिजनों ने शव रखकर लगाया था जाम, कमालपुर बाईपास हाईवे पर रखकर जाम लगाया था, गांधीपार्क इलाके में कमालपुर बाईपास हाईवे किया था जाम

➡सहारनपुर- राशन डीलर के यहां एसडीएम नकुड़ ने की छापेमारी , एसडीएम की छापेमारी से राशन डीलरों में हड़कंप , छापेमारी के दौरान राशन डीलर मौके पर मौजूद नहीं मिला , एसडीएम ने स्टॉक चेक किया गया तो अनाज नहीं मिला, 145 क्विंटल के करीब राशन मौके पर नहीं मिला- सूत्र, एसडीएम ने स्टॉक को सील करने के आदेश दिए , एसडीएम संगीता राघव ने कहा मामले की जांच की जा रही है , सहारनपुर नकुड़ तहसील के गांव ढायकी का मामला

➡मऊ- घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी का नामांकन आज , सुभासपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर का नामांकन आज , नामांकन के मौके पर आशीर्वाद जनसभा का भी आयोजन, सोनीधापा मैदान में आयोजित होगी आशीर्वाद जनसभा,भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा रहेंगे मौजूद ,मंत्री दारा सिंह चौहान और दयाशंकर सिंह भी रहेंगे मौजूद , कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी रहेंगे मौजूद

➡कानपुर- बसपा सुप्रीमो मायावती आज कानपुर में जनसभा करेंगी,मायावती दोपहर 12:30 बजे जनसभा को करेंगी संबोधित ,अकबरपुर के रमईपुर में होगी मायावती की जनसभा , अकबरपुर, कानपुर से प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा

➡वाराणसी- वाराणसी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन ,कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय करेंगे नामांकन ,नामांकन से पहले निकला रोड शो ,बेनिया बाग पार्क से निकला नामांकन जलूस सपा, कांग्रेस के साथ अन्य गठबंधन के समर्थक शामिल

➡वाराणसी – वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन,कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर लगी लंबी कतार ,नामांकन पत्र लेने के लिए लगी लंबी कतार ,प्रत्याशी अजय राय भी आज करेंगे नामांकन , वाराणसी में 14 मई तक होगा नामांकन

➡मिर्जापुर – लालगंज के बेलन बरौधा बायपास पर ट्रक में लगी आग,केला लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग ,टायर अधिक गर्म होने के कारण लगी आग , नेशनल हाईवे 135 के बरौधा बाईपास का मामला

➡बस्ती- आज बस्ती आएंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अन्नदाता सम्मेलन में रहेंगे मुख्यातिथि, किसान मोर्चा द्वारा आयोजित है कार्यक्रम ,3 बजे बेलघाट में करेंगे जनता को सम्बोधित , प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को वोट करने की करेंगे अपील

➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, मुझे देश के 9 राज्यों में जाने का अवसर मिला-सीएम,हर जगह एक ही जूंग फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम ,12 करोड़ घरों में शौचालय दिया गया-सीएम योगी ,देश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं-सीएम योगी ,आज इंसेफेलाइटिस की समस्या समाप्त-सीएम योगी ,माफिया समाप्त और मच्छर भी समाप्त-सीएम योगी

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन , अब डबल इंजन का एक इंजन गायब है-अखिलेश, बीजेपी को हार ने में सिर्फ चार चरण बाकी हैं-अखिलेश, बीजेपी अभी तक बहुत नीचे जा चुकी है-अखिलेश

➡गाजीपुर- बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय ने किया नामांकन, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद, BJP नेता कृष्ण बिहारी राय,गिरीश चंद्र यादव रहे मौजूद

➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट , आज के कार्यक्रम को लेकर संजय सिंह ने किया पोस्ट , आज कन्नौज में अखिलेश,राहुल के साथ जनसभा-संजय, आज 2 बजे अकबरपुर में जनसभा-संजय सिंह, सपा प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में जनसभा-संजय, कानपुर में शाम 6 बजे आलोक मिश्रा के साथ पदयात्रा-संजय

➡देहरादून- उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम को लेकर किया पोस्ट ,आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए हैं-पुलिस ,आज शुभ मुहूर्त पर पूर्ण विधि-विधान से कपाट खुले-पुलिस ,केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए, सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन-पुलिस
—————————————————————————

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.