August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अप्रैल25 लखनऊ एयरपोर्ट से सात फ्लाइट लेट हुईं,

लखनऊ10अप्रैल25 लखनऊ एयरपोर्ट से सात फ्लाइट लेट हुईं,

लखनऊ10अप्रैल25 लखनऊ एयरपोर्ट से सात फ्लाइट लेट हुईं,

यात्रियों को 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा , यात्रियों ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर की, नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया, दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते देरी, एयर ट्रैफिक अधिक होने से दिक्कत- इंडिगो एयरलाइन प्रशासन.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी लखनऊ में मौजूद, मंत्री एके शर्मा ने प्रह्लाद जोशी का स्वागत किया था, आज नवीकरणीय ऊर्जा की कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

➡लखनऊ- काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश 25 हजार का इनामी, घायल बदमाश इस्लाम को पुलिस ने अस्पताल भेजा, गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था आरोपी, कब्जे से चाकू, कुल्हाड़ी, चापड़, तिरपाल और बोरा बरामद , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी, थाना काकोरी क्षेत्र में हुई है पुलिस मुठभेड़.

➡लखनऊ-वाणिज्यिक बिजली कनेक्शन देने का मामला, अवैध बिजली कनेक्शन देने वाले जेई हटे,एसडीओ भी कार्रवाई की जद में आए,जीटीआई उपकेंद्र के जेई का महताब बाग उपकेंद्र तबादला,जीटीआई उपकेंद्र के जेई मनोज कुमार वर्मा को हटाए गए,जेई प्रखर सिंह को जीटीआई उपकेंद्र भेजा गया है.

➡रुड़की- पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली, सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, दूसरा साथी मौके से हुआ फरार, तलाश जारी, पकड़ा गया बदमाश हरियाणा का रहने वाला, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नहर पटरी का मामला

➡कन्नौज – सरकारी जमीन पर बोई फसल को प्रशासन ने किया जब्त, करीब 300 बीघा से अधिक गेंहू की फसल जब्त, कम्बाइन चलवाकर प्रशासन ने कटवाई गेंहू की फसल, SDM, तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंच की कार्रवाई, विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने खदेड़ा, ठठिया के खानपुर पल्योरा गांव का मामला

➡लखनऊ- घर में घुसकर पड़ोसी ने युवती को गोली मारी, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है , गोली युवती के पेट में लगी है- पुलिस, पारा के हंसखेड़ा इलाके की है पूरी घटना

➡फिरोजाबाद – आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी, सुबह तड़के 5 बजे शौंच को गई थी महिला, अचेत अवस्था में महिला अस्पताल में भर्ती, थाना नारखी के गांव दौलतपुर का मामला.

➡वॉशिंगटन-अमेरिका द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाने का मामला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप का बयान , चीन पर टैरिफ को तुरंत प्रभाव से 125% तक बढ़ा रहा- ट्रंप,‘चीन समझेगा अमेरिका और अन्य देशों को ठगना स्वीकार्य नहीं’, ‘75 से अधिक देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों से संपर्क किया’, इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ कोई प्रतिशोध नहीं – ट्रंप

➡नई दिल्ली- एसबीआई का ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला, एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किए, नई पॉलिसी के तहत सभी मेट्रो या नॉन मेट्रो ग्राहक को राहत, हर महीने SBI के ATM में 5 फ्री ट्रांजेक्शन , अन्य बैंकों के ATM से 10 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, लिमिट पूरी होने पर SBI ATM पर 15 रुपये+ GST, दूसरे एटीएम पर 21 रुपये+GST चार्ज लगेगा, अकाउंट में 1 लाख एवरेज मंथली बैलेंस वालों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन.
—————————————————–

Taza Khabar