July 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

लखनऊ10अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रदेश की खास खबरे

[4/10, 10:49] +91 95549 78900: *प्रयागराज- बिजली विभाग के एक्सईएन से मारपीट का मामला, भाजपा MLC सुरेंद्र चौधरी समेत 6 पर मुकदमा दर्ज, MLC ने भी एक्सईएन पर SC/ST पर दर्ज कराया केस, जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन का मामला*
[4/10, 10:49] +91 95549 78900: *बरेली- परीक्षा में 3 मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए, जन्मतिथि बदल कर परीक्षा दे रहे थे तीनों, 3 मुन्ना भाईयों को डीआईओएस ने पकड़ा, तीन छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, नबाबगंज के सरदार पटेल कॉलेज का मामला*
[4/10, 10:49] +91 95549 78900: *मथुरा- एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के भारी संख्या में तबादले, कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए किए तबादले, कुछ उप निरीक्षकों को दिखाया गया पुलिस लाइन का रास्ता, एसएसपी ने 43 दारोगाओं को किया गया इधर से उधर*
[4/10, 10:49] +91 95549 78900: *बागपत- 2 युवकों के दूसरी की जगह परीक्षा देने का मामला, परीक्षा देने के लिए 15 हजार रुपये में तय हुआ सौदा, दोनो आरोपियों को परीक्षा से पहले मिल चुके थे रुपए, परीक्षा देने बाद मिलने थे बाकी के दस हज़ार रुपए, प्रदीप नाम के युवक ने कराया था सौदा, हिरासत में, खुलासे के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी, चेतना इंटर कॉलेज किशनपुर बराल गांव का मामला*
[4/10, 10:49] +91 95549 78900: *आगरा- दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग, परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की, रंजिश के चलते झोपड़ी में लगाई गई आग, विरोध पर महिला के साथ अभद्रता मारपीट चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे, आरोपी फरार, सामान,नगदी और अनाज जलकर हुआ राख, शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना मंसुखपुरा के गांव करकौली का मामला*
[4/10, 10:57] +91 97956 31116: *पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिला, बिजली के टावर पर लटका महिला का शव, महिला के शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त, ग्रामीणों ने महिला की हत्या की आशंका जताई, सुनगढ़ी के गांय बोझ गांव के पास का मामला*
[4/10, 10:57] +91 97956 31116: *सहारनपुर- कोतवाली देहात SHO सुरेंद्र कुमार सिंह निलंबित, भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में कार्रवाई की, एसएसपी ने SHO सुरेंद्र सिंह को किया निलंबित*
[4/10, 10:57] +91 97956 31116: *आगरा- पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, चोरी की हुई नगदी, आभूषण बरामद, एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल के पास हुई मुठभेड़*
[4/10, 10:57] +91 97956 31116: *लखनऊ- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी, ‘आप सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं’, ‘ये पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाये’*
[4/10, 10:57] +91 97956 31116: *हरदोई – महिला की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद, विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली, एक महिला को लेकर युवक गया था पंजाब, पंजाब से भागकर वापस आ गई थी महिला, महिला को फिर ले जाने को आया था युवक, जान बचाने के लिए भागा युवक खाई में गिरा, घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया, पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही जांच, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मामला*
[4/10, 13:03] +91 96706 43576: *घोटालेबाज प्रधान पर जल्द गिर सकती है गाज , हो सकता है खाता सीज*

*विभागीय अधिकारियों ने दिया था कल तक के लिए समय , हो सकती है कड़ी कानूनी कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के विकास कार्यों में जमकर धांधली और घोटालेबाजी करने वाले प्रधान और पंचायत सचिव पर जल्द गाज गिराने की तैयारी अधिकारियों ने शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच अधिकारियों ने आरोपों की पुष्टि कर दी है।

बता दें कि प्रधान और सचिव ने मिलकर सिर्फ कागजों में विकास कार्यों को दिखाकर लाखों रुपए का घोटाला किया था इसकी शिकायत नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से की थी जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को इसकी उचित जांच के लिए आदेशित किया तो उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था जिसका जवाब देने में प्रधान और सचिव आनाकानी कर रहे हैं जिससे घोटालेबाज प्रधान विभागीय अधिकारियों के निशाने पर आ गए हैं। इससे प्रधान और पंचायत सचिव की नींद उड़ गई है।

अब देखना यह है कि क्या जल्द विभागीय अधिकारी घोटालेबाज प्रधान और सचिव पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए उनका खाता सीज करते हैं या योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने वाले भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज प्रधान एवं सचिव का हौसला आफजाई करेंगे यह अधिकारियों पर बहुत बड़ा सवाल है।

*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी9670643576*

Taza Khabar