October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अक्टूबर25*कानपुर मैं हुए अवैध पटाखा धमाके के बाद से लगातार**एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं *डीसीपी पश्चिम विषजीत श्रीवास्तव

लखनऊ10अक्टूबर25*कानपुर मैं हुए अवैध पटाखा धमाके के बाद से लगातार**एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं *डीसीपी पश्चिम विषजीत श्रीवास्तव

लखनऊ10अक्टूबर25*कानपुर मैं हुए अवैध पटाखा धमाके के बाद से लगातार**एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं *डीसीपी पश्चिम विषजीत श्रीवास्तव

लखनऊ*आज थाना दुबग्गा स्थित पटाका मंडी में एडीसीपी* *पश्चिमी के साथ संयुक्त रूप से पटाका मंडी के सभी*

पटाका लाइसेंस धारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य पटाकों के लाइसेंस के नियमों, शर्तों एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान करना था।
बैठक में डीसीपी पश्चिम ने लाइसेंस धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर पटाकों की बिक्री एवं उपयोग के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने निम्नलिखित प्रमुख दिशा-निर्देश दिए:
1. लाइसेंस नियम एवं शर्तें:
सभी लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंस की वैधता सुनिश्चित करनी होगी। किसी भी प्रकार का अवैध भंडारण या बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पटाकों का भंडारण केवल अधिकृत गोदामों में ही किया जाए, जो अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करें।
बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही की जाएगी, तथा अनधिकृत विक्रेताओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सभी लाइसेंस धारक अपनी दुकानों में विद्युत कनेक्शन नहीं रखेंगे।
सभी लाइसेंस धारक पटाकों का भंडारण क्षमता से अधिक नहीं रखेंगे।
2. सुरक्षा उपाय:
पटाकों के भंडारण एवं बिक्री स्थलों पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखें।
धूम्रपान एवं नंगे आग (जैसे मोमबत्ती या गैस स्टोव) का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बच्चों एवं अनधिकृत व्यक्तियों को पटाकों के निकट जाने से रोका जाए।
आपातकालीन स्थिति में थाना दुबग्गा या स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें।
3. अन्य निर्देश:
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से केवल ‘ग्रीन पटाकों’ (कम प्रदूषण वाले) की बिक्री को प्रोत्साहन दिया जाए।
लाइसेंस धारक किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित रहे।
o उल्लंघन करने वाले लाइसेंस रद्द करने एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
डीसीपी पश्चिम विषजीत श्रीवास्तव ने लाइसेंस धारकों से अपील की कि वे इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि त्योहार आनंदमय एवं सुरक्षित बनें। बैठक में एडीसीपी (पश्चिमी) ने भी सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी उपस्थित लाइसेंस धारकों के सुझावों को सुना।

Taza Khabar