लखनऊ1अगस्त25*महिलाओं की अश्लील रीलबाजी पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा,कहा-नंगे होकर,गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाओगे*
लखनऊ।कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिए।अब साध्वी ऋतंभरा महिलाओं की अश्लील रीलबाजी को लेकर भड़क गई हैं।साध्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो में साध्वी हिंदू महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर बयान देते हुए कहा कि देखकर शर्म आती है।वीडियो किसी कथा कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस 19 सेकेंड के एक वीडियो में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हिंदू स्त्रियां.. हे भगवान! देखकर शर्म आती है,पैसा कमाओगे तुम,नंगे होकर पैसा कमाओगे,गंदे ठुमके लगाकर,गंदे गाने गाकर,मुझे समझ नहीं आती उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है, उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है।
बता दें कि साध्वी अपने इस बयान से एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर लोग साध्वी के इस बयान की आलोचना भी कर रहे हैं तो उनके बयान को सही बताते हुए रील बनाने वाली महिलाओं की आलोचना भी कर रहे हैं।
इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर ल

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):