लखनऊ09नवम्बर24*मां भगवती जागरण में रात भर बही भक्ति रस धारा, झूमे श्रोता।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ प्राचीन दुर्गा माता मंदिर माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति द्वारा आयोजित द्वितीय भगवती जागरण में पूरी रात श्रोता भक्ति रस की गीतों में डुबकी लगाते रहे। गायिक सरदार गुरमीत सिंह श्रद्धा भट्ट द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुआ। माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति कर जागरण की शुरूआत की। रजनीश गुप्ता ने गणेश वंदना के बाद ‘ खाटू श्याम बाबा जम्मू मैं घर बनाएँगे प्रस्तुत किया तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद श्रद्धा भट्ट ने हनुमान जी का भजन सुनाया। दुर्गा माता पर गीत प्रस्तुत करते हुए श्रद्धा भट्ट ने ‘बच्चों पर ममता लूटा दीजिए चरणों में अपने जगह दीजिए’ गाकर खूब वाहवाही लूटी। भक्ति गीतों के बीच बीच में बजरंग बली की झांकी, कन्हैया दरबार, बाबा खाटू श्याम की झांकी काली तांडव, शंकर तांडव, मयूर नृत्य, के अनेक रूप, गणेश झांकी, तारा रानी की कथा आदि प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर आयोजक समिति ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर माँ अष्टभुजी दुर्गा भक्ति मंडल समिति सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*