लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दयाशंकर सिंह और उमाशंकर सिंह विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी अफसर के खिलाफ जांच की जाएगी क्योंकि मंत्री को बिना जानकारी दिए पुल का उद्घाटन कर दिया गया। यह कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
➡हापुड़ में उर्वरक सब्सिडी घोटाले के मामले में दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला कृषि अधिकारी ने लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कंपनी की फर्टिलाइज़र आईडी निरस्त करने की सिफारिश की है। कंपनी समेत चार फर्मों पर उर्वरक सब्सिडी में बड़े घोटाले का आरोप है, जिनके पास जिले में खाद बेचने का लाइसेंस था। हजारों कट्टों की अवैध बिक्री का मामला उजागर हुआ है।
➡मिर्जापुर में नगर क्षेत्र में लगातार बिजली फॉल्ट की समस्या बनी हुई है। केबल बॉक्स जलने के कारण शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिदिन बिजली कटौती हो रही है। जेल रोड फीडर पर सबसे अधिक कटौती दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
➡गाजियाबाद में डेड बॉडी ले जाने वाले वाहन में दवाइयों के ट्रांसपोर्ट की फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में लाई जा रही दवाएं शव वाहन में रखी गई थीं, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। यह मामला जिला एमएमजी अस्पताल से जुड़ा है।
➡कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में गाय की मौत पर बजरंग दल के लोगों ने जमकर हंगामा किया। गाय के शव की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार, गाय की मौत जहरीले कीड़े के काटने से हुई थी।
➡बागपत में सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने तमंचे के साथ अपनी तस्वीर वायरल की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
➡पीलीभीत में खाद की किल्लत के चलते किसानों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से इफको केंद्र पर भारी भीड़ जुट रही है। किसान रात 3 बजे से ही लाइन में लग रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग की भी शिकायतें सामने आई हैं।
➡ललितपुर में एक बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बजाज फाइनेंस की एक शाखा के असिस्टेंट मैनेजर ने महिला समेत सात लोगों के साथ मिलकर फर्जी लोन के जरिए 1.71 करोड़ रुपये पास कराए। पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
➡अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी, जिससे बाइक की टंकी फट गई और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
➡अमेठी के जामों-मुसाफिरखाना मार्ग पर भारी बारिश के कारण जलभराव और गड्ढों की समस्या उत्पन्न हो गई है। गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है।
➡फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी
More Stories
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
अयोध्या8अगस्त25*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख