लखनऊ05march25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ-डीएम विशाख जी ने आईजीपी का निरीक्षण किया, आबकारी ई लॉटरी प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा, सुबह 10 से 11.45 बजे तक होगी लॉटरी की प्रक्रिया, लाइव स्क्रीनिंग के लिए 4 स्क्रीन, 1 LED स्क्रीन लगी
➡लखनऊ-यूपी पुलिस में कांस्टेबल का प्रमोशन,हेड कांस्टेबल बने , 3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन ,DGP मुख्यालय में जारी किया प्रमोशन का आदेश
➡लखनऊ-लखनऊ में अंसल के बैंक खाते फ्रीज किए गए, कंपनी के सभी खातों पर लगाई गई रोक, अंसल के ऑफिस को NCTL ने कब्जे में लिया, ऑफिस के गेट पर चिपकाया गया नोटिस, NCTL ने कंपनी की वेबसाइट को भी किया बंद, LDA के बाद रेरा भी अंसल पर करेगा FIR, आवंटियों के लिए टोल फ्री नंबर होगा जारी
➡गोरखपुरमुख्यमंत्री योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम-कल सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा, गौ सेवा के बाद सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम, 11 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचेंगे सीएम, 125 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण वितरित करेंगे
➡बदायूं -भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर टक्कर में तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, दोनों बाइकों पर 1 बच्चा सहित 5 लोग सवार थे , पुलिस ने घायलों को CHC में कराया भर्ती, बिसौली कोतवाली के गहोरा के पास की घटना
➡हमीरपुर-पारिवारिक विवाद में कमरे में युवक ने लगाई फांसी, पिता और पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव की घटना
➡बरेली-7 से 9 मार्च तक होगा ऐतिहासिक फ्लॉवर शो , ,फ्लॉवर शो में 2 लाख फूलों के लगेंगे पौधे, दुनियाभर की प्रजातियों के फूल फ्लॉवर शो में होंगे , यूपी के बरेली में BDA ने बनाई है रामायण वाटिका , मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे फ्लॉवर शो का उद्घाटन, फ्लॉवर शो में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद
➡मुरादाबाद-मझोला क्षेत्र में प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, दोनों के बीच फोन ना उठाने को लेकर हुआ था विवाद, प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने फांसी लगाई, प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी आत्महत्या की
➡इटावा-संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में खंडहर में मिला था शव
➡नोएडा के पृथला फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम, जाम के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी , मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी, यात्री जाम में फंसे, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन
➡सीतापुर -गन्ने की फसल में लगी आग, फसल नष्ट, बिजली के तारों के टकराने से छूटी चिंगारी, खेत से निकली है एलटी बिजली लाइन, नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, किसानों ने बुझाई आग , दो किसानों का कई क्विंटल गन्ना जला, महोली तहसील के कुतलूपुर का मामला
➡बरेली-पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 2.900 किलो गांजा किया बरामद , गांजा पीने के शौक ने बना दिया था तस्कर, लम्बे समय से कर रहे थे बाप बेटे गांजा तस्करी, इज्जत नगर थाना पुलिस ने तस्करों को पकड़ा
➡संभल -नाबालिग किशोरी का सड़क किनारे मिला शव, ग्रामीणों द्वारा दी गई पुलिस को सूचना, अज्ञात शव की पुलिस पहचान कराने में जुटी, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव वेहट करन का मामला
➡मेरठ-कोतवाली का गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस, उम्रकैद की सजा काट रही शीबा सिरोही को जमानत, हाईकोर्ट ने शीबा सिरोही को जमानत दे दी है, निचली अदालत के फैसले की अपील, जमानत पर निर्णय, हत्यारे इज़लाल, उसके 8 साथियों की जमानत खारिज, मेरठ जेल में इजलाल, उसके भाई समेत 3 दोषी बंद है, सजायाफ्ता 6 हत्यारों को सेंट्रल जेल आगरा भेजा गया, 2008 में मेरठ कॉलेज के 2 छात्रों समेत 3 ही हुई हत्या
➡बलिया-SBSP कार्यकर्ता उमापति राजभर से बदसलूकी मामला, दोनों पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद उमापति पर FIR, SDM के स्टेनो की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, FIR की जानकारी होने पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश, पुलिस ने द्वेषवश कार्रवाई की है-उमापति राजभर, बांसडीह कोतवाली में उमापति राजभर पर मुकदमा
➡बुलंदशहर-चेकिंग में पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, बेकाबू कार आते देख पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, चौराहे पर 3 दरोगा, 2 सिपाही कर रहे थे चेकिंग, पुलिस ने कार सवार हुडदंगियों को दौड़ाकर पकड़ा, बुलंदशहर में पहासू के अलीगढ़ चौराहे का मामला
➡मैनपुरी -दिव्यांग की जमीन पर दबंग मुकेश कर रहा कब्जा, पीड़ित दिव्यांग अपने परिवार सहित SP कार्यालय पहुंचा, बेशकीमती जमीन को हड़पना चाहता है दबंग माफिया, एएसपी ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा , दिव्यांग की जमींन भोगांव रोड पर स्थित है, थाना भोंगाव क्षेत्र में भोगांव रोड पर है जमीन
➡वाराणसी-पीएसी के जवान की बंदूक से चली गोली, पान खाते समय सिपाही-दुकानदार घायल, कार्बाइन का पत्ता टूटकर गिरने से दबा ट्रिगर, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, ट्रामा सेंटर में चल रहा घायलों का इलाज , वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज-महाकुम्भ ने बदल डाली नाविक पिंटू महरा जिंदगी, 45 दिन में नाविक पिंटू महरा ने कमाए 30 करोड़, घर की महिलाओं के गहने बेचकर खरीदी थी नाव , कमाई के पैसे देखकर नाविक की मां की आंखें नम
➡अयोध्या-मां कामाख्या धाम महोत्सव का कल से आगाज , 6 मार्च से 12 मार्च तक 7 दिवसीय होगा महोत्सव, भोजपुरी गायक अभिनेता पवन सिंह बिखेरेंगे जलवा
➡आगरा के पिनाहट में भीषण हादसा, आलू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में ऑटो ने मारी टक्कर, भीषण भिड़ंत में ऑटो के उड़े परखच्चे, ऑटो में बैठे पिता पुत्र की हुई मौत, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, CHC में भर्ती, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से हुआ फरार, पिनाहट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा का मामला
➡बाराबंकी -पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभिभावकों का हंगामा, शिक्षक के ऊपर छात्राओं,अभिभावकों ने लगाए आरोप, पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को कराया शांत, पुलिस को अभिभावकों दिया लिखित शिकायती पत्र , खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को किया निलंबित , पूरेडलई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला
➡फिरोजाबाद-युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सिरसागंज क्षेत्र के सुम्मेरपुर का मामला
➡मैनपुरी-शराब पार्टी में दोस्तों में विवाद,मारपीट, नुकीले हथियार से 2 लड़के हुए घायल, फायरिंग में गोली दुकान के शीशे में लगी, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी, सदर कोतवाली इलाके की घटना
➡रायबरेली-युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने शव रखकर सड़क मार्ग किया जाम, पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन रहे मौजूद, हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज है परिजन, खेत में पानी लगाने गए युवक को दबंगों ने पीटा था, लालगंज कोतवाली के पूरे अजबी मजरे की घटना
➡संभल -24 नवंबर को हुई हिंसा में पथराव का मामला, फेकें गए ईट पत्थरों से 2 चौकियों का निर्माण, हिंसा के बाद बनाई जा रही सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी, अब तक शहर में 4 नई चौकियों का हो रहा निर्माण
➡सोनभद्र-5 फीट लंबे मगरमच्छ देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी, मगरमच्छ मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी, वन विभाग ने घंटों बंद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया, करमा थाना क्षेत्र के बागपोख गांव का मामला
➡अलीगढ़ जिला कोर्ट में पकड़ा गया फर्जी अधिवक्ता, दीवानी कोर्ट में लंबे समय से करा रहा था लोगों के काम, शिकायत के बाद बार एसोसिएशन की टीम ने पकड़ा
➡फतेहपुर -अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फतेहपुर से वापस अपने घर खागा जा रहा था युवक, थरियांव थाना क्षेत्र की हनुमान मोड़ की घटना
➡अमरोहा-पीएम श्री विद्यायल का डीएम ने किया निरीक्षण, खेल-शिक्षण सामग्री का इस्तेमाल न होने पर नाराज, स्कूल में नहीं हुआ खेल सामग्री का इस्तेमाल, खंड शिक्षा अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार, अग्रिक आदेश तक ABSA का वेतन रोकने के आदेश , अमरोहा ब्लॉक के गांव नन्हेड़ा में किया था निरीक्षण
➡उन्नाव -शातिर चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाया, लाखों रुपए कैश, ज्वैलरी पर किया हाथ साफ, पुरवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, पुरवा के बेहटा सुंभारी-बेहटा गांव का मामला
➡एटा -जलेसर कस्बे में लगे मेले में दुकानदार की पिटाई, दबंगों ने मारपीट कर दुकान के फेंके खिलौनें, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस, जलेसर कोतवाली के कस्बे के उर्स मेले का मामला
—————————————————————————————-
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*