लखनऊ05मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 2 बजे तक कि महत्वपूर्ण खबरें
[05/03, 4:19 am] +91 72753 32055: लखनऊ
यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की मुहिम ला रही रंग
परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार का प्रयास सराहनीय
परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए 26 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस विभाग से जुड़ी सीनियर और जूनियर डिवीजन की परीक्षाओं में सेंध मारी करने के प्रयास में थे परीक्षा माफिया
इसके बाद सीबीआई ने कसा शिकंजा किया सभी 26 लोगों को किया गिरफ्तार
सभी आरोपियों का कराया गया सिविल अस्पताल में मेडिकल
मेडिकल के बाद पुलिस विभाग की परीक्षाओं में सेंध मारी करने वाले भेजे जाएंगे जेल
यूपी की आज की सबसे बड़ी खबर
सीबीआई की गिरफ्त में आये परीक्षा माफिया
परीक्षा माफियाओं पर नकेल कस रही सीबीआई
गिरफ्तार आरोपियों में 8 आरोपी अधिकारी भी शामिल
[05/03, 4:20 am] +91 72753 32055: लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर अंसल मामले में राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज किया गया मुकदमा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन अर्पित शर्मा की तरफ से दर्ज किया गया मुकदमा। असल कंपनी के अध्यक्ष सुशील अंसल और उनके बेटे प्रणव अंसल समेत तमाम लोग नामजद। आज ही सीएम योगी ने सदन में इस मामले में कार्रवाई के सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। इससे पहले सोमवार शाम आवास विभाग की बैठक में उन्होंने निवेशकों के साथ हो रही नाइंसाफी पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था।
[05/03, 4:21 am] +91 72753 32055: लखनऊ: टीम इंडिया की शानदार जीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बयान- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पराजय और भारत की शानदार जीत, हमें याद दिलाती है पिछली पराजय का जिसका बदला आज हमारी टीम इंडिया ने लिया है।
हर भारतवासी उम्मीद करता है कि हम फाइनल जीतेंगे जरूर जीतेंगे… सभी भारतवासियों की दुआएं टीम इंडिया के साथ हैं।
[05/03, 7:18 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
अंसल ग्रुप पर एफआईआर हुई दर्ज एलडीए ने अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR कराई सीएम योगी के आदेश पर मामला दर्ज
प्रणव अंसल, सुशील अंसल पर FIR सुनील गुप्ता और विनय सिंह समेत अन्य पर FIR गंभीर धाराओं में गोमतीनगर थाने में FIR,
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट कर भजापा को घेरा
[05/03, 7:32 am] +91 97607 09025: औरैया में दबंग के हौसले हुए बुलंद,गांव में मचाया तांडव।ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के अझारा गांव में नाली को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल।दबंगों द्वारा की गई मारपीट में दिखाई गई दबंगई।ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के अझारा गांव का मामला।
[05/03, 7:34 am] Anju Agarwal Knp: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अंसल ग्रुप पर एफआईआर हुई दर्ज, एलडीए ने अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR कराई, सीएम योगी के आदेश पर मामला दर्ज , प्रणव अंसल, सुशील अंसल पर FIR, सुनील गुप्ता और विनय सिंह समेत अन्य पर FIR, गंभीर धाराओं में गोमतीनगर थाने में FIR
➡लखनऊ- लॉ छात्रा के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट , बाइक पर जबरन बैठाने के विरोध पर पीटा , बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हुए दबंग, मारपीट करने वाले आरोपी भी लॉ कालेज के छात्र, घायल अवस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती , इटौंजा थाना क्षेत्र का है मामला
➡लखनऊ- नगर निगम पार्षद पति और लोगों में बहस, श्मशान का विरोध कर रहे वार्ड के निवासी, शहीद भगत सिंह वार्ड में श्मशान घाट प्रस्तावित , जिसका स्थानीय लोग शुरु से कर रहे विरोध, नगर निगम मुख्यालय समस्या लेकर पहुंचे थे
➡लखनऊ- नदवा रोड पर हिट एंड रन की घटना, कार सवार ने फ़ुथपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, चार घायलों में दो लोगों की हुई मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया, मौके से कार चालक वाहन छोड़कर फरार , हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- मध्यांचल MD भवानी सिंह खंगारौत हटाये गये , रिया केजरीवाल मध्यांचल की नई MD बनी , 2017 बैच की IAS अफसर है रिया केजरीवाल , भवानी सिंह खंगारौत को मिली जिम्मेदारी, निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग बनाया गया
➡लखनऊ- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेशक गिरफ्तार, कोर्ट में हाजिर न होने पर एक्शन, आय से अधिक संपत्त मामले में आरोपी, पूर्व एमएलसी व निदेशक वासुदेव यादव
➡मेरठ- ADM से धक्का मुक्की का मामला , सपा जिलाध्यक्ष समेत कई पर केस,m 53 कार्यकर्ताओ पर मुकदमा हुआ दर्ज, सपा जिलाध्यक्ष है विपिन चौधरी, पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया, ADM संग अभद्रता व धक्का मुक्की का भी आरोप, दलित की बारात पर हमले का किया था विरोध, पुलिस वीडियो के आधार पर करेगी गिरफ्तारी, सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में था धरना प्रदर्शन
➡बहराइच – अचानक चलता ट्रक बना आग का गोला, ट्रक के टायर में आग लगने से भड़की आग, ड्राइवर व क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क पर ट्रक खड़ा होने से दोनों तरफ लगा जाम, दमकल विभाग ने शुरू किए आग बुझाने के प्रयास, थाना मोतीपुर इलाके के लखीमपुर हाइवे का मामला.
➡संतकबीरनगर – संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का मिला शव, मुकेश गुप्ता का शव मिलने से सनसनी, घर के अंदर से आ रही थी बहुत तेज बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली खलीलाबाद इलाके के गोला बाजार की घटना
➡मेरठ- चर्चित दीपक त्यागी हत्याकांड का मामला, मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा, दोनों हत्यारों पर 10-10 हज़ार का जुर्माना, महिला को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का था मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- परिजन और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, NDPS के मामले में पकड़ा गया था आरोपी, आरोपी का मेडिकल कराने लाई थी पुलिस, परिजनों द्वारा आरोपी को छुड़ाने का प्रयास, पुलिस ने छात्र को झूठा फंसाया- परिजन, थाना दक्षिण पुलिस पर लगाया है आरोप
➡मुज़फ्फरनगर- महिला ने दी पुलिस को धमकी, शाहपुर थाने के अंदर आत्मदाह की दी धमकी, महिला की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप, कहा, ‘खुद को आग लगाकर दे दूंगी अपनी जान’, महिला का दबंगों पर ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप, मेडिकल के बाद मुक़दमा दर्ज किया गया- पुलिस, महिला के आरोप निराधार-बेबुनियाद- पुलिस, शाहपुर थाना इलाके के किनौनी गांव का मामला
➡बहराइच – अनियंत्रित होकर ख़म्बे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, मरीज को खाना देकर वापस लौट रहा था, खैरीघाट के थैलियां का निवासी था राम चंदर, थाना रामगांव क्षेत्र के महोत्तमपुर गांव की घटना
➡फिरोजाबाद – पहले काम शुरू हुआ टेंडर बाद में निकला , अधिकारियों की मिली भगत से निर्माण कार्यों में खेल, ठेकेदारों पर मेहरबान है जिम्मेदार अधिकारी, टूंडला नगर पालिका का है मामला.
➡दिल्ली- आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, सुबह 11 बजे से पीएम आवास पर बैठक
—————————————————————————————-
[05/03, 8:45 am] +91 79913 32429: *ब्रेकिंग/न्यूज़*
फतनपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।
चेकिंग के दौरान देर रात्रि पुलिस ने बदमाशों को रोकने का किया प्रयास तो, बदमाशों ने झोंका पुलिस पर फायर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश के पैर में लगी गोली।
4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भैस से लदी हुई 1 पिकअप गाड़ी, तमंचा कारतूस पुलिस ने किया बरामद।
जिले भर में किसानों की भैंस चोरी करते थे, पकड़े गये चारों शातिर अपराधी।
पकड़े गये शातिर अपराधी कैफ,मनोज,पर दर्ज है दर्जनों अपराधिक मुकदमे।
फतनपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय, चौकी इंचार्ज बीरापुरा प्रभांशु राय, चौकी इंचार्ज सुवंसा शैलेश यादव,SI दिलीप वर्मा व स्पेशल टीम प्रभारी गुलाब चन्द सोनकर की टीम ने की कार्रवाई।
फतनपुर इलाके के गीता नगर के पास हुई मुठभेड़।
[05/03, 10:14 am] +91 70075 73969: *सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें………*
➡लखनऊ- यूपी में 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर, जैनेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन देवरिया बने, दिनेश मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ बने, पूर्णिमा सिंह एडीएम प्रशासन बरेली बनीं, भानु प्रताप यादव अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, अतुल कुमार अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल, राजीव पांडेय एडीएम न्यायिक इटावा बने, मनोज कुमार तिवारी अपर आयुक्त बस्ती मंडल, विनोद कुमार पांडेय नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, संजीव कुमार शाक्य एडीएम नमामि गंगे प्रयागराज,, ज्ञानेश्वर प्रसाद एडीएम न्यायिक मैनपुरी बनाए गए, खालिद अंजुम एडीएम न्यायिक सीतापुर बनाए गए, भारत राम एडीएम न्यायिक बुलंदशहर , अशोक कुमार यादव एडीएम न्यायिक ललितपुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक बदायूं, जंग बहादुर यादव एडीएम न्यायिक रामपुर बने, ज्ञान प्रकाश यादव एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर, रमेश चंद्र एडीएम न्यायिक सोनभद्र बनाए गए, नीरज प्रसाद एडीएम न्यायिक औरैया बनाए गए, रमेश मौर्य एडीएम न्यायिक एटा के पद पर तैनाती, राजेश चंद्र एडीएम न्यायिक मेरठ, राम आसरे वर्मा एडीएम न्यायिक सहारनपुर, मंजूर अहमद अंसारी एडीएम न्यायिक कासगंज, सुशील कुमार यादव एडीएम न्यायिक मुजफ्फरनगर, जितेंद्र पाल एडीएम न्यायिक मुरादाबाद, दिग्विजय कुमार सिंह एडीएम न्यायिक कानपुर देहात, रतन एडीएम न्यायिक चंदौली,योगेंद्र सिंह एडीएम न्यायिक जालौन, अनिल कुमार एडीएम न्यायिक लखीमपुर खीरी बनाए गए, दिनेश कुमार एडीएम न्यायिक फर्रूखाबाद बनाए गए, अशोक कुमार एडीएम न्यायिक श्रावस्ती बनाए गए, सौरभ शुक्ला एडीएम न्यायिक पीलीभीत बनाए गए, रंजीत कुमार एडीएम न्यायिक अंबेडकरनगर बनाए गए, देश दीपक सिंह एडीएम न्यायिक बरेली पद पर तैनाती, संजय कुमार सिंह उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, लवी त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ, आशुतोष राय अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, अंगद यादव उप जिलाधिकारी बुलंदशहर बनाए गए
➡लखनऊ- नाम बदलने का सिलसिला- भारत से अमेरिका तक, जो UP में CM योगी ने किया अब वही ट्रम्प कर रहे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, गल्फ ऑफ मैक्सिको अब गल्फ ऑफ अमेरिका, अंग्रेजी अमेरिका की इकलौती आधिकारिक भाषा घोषित, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदले थे शहरों के नाम, इलाहाबाद अब प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन.
➡लखनऊ- सुखविंदर सिंह खरोर का एक और कारनामा, 60% सालाना रिटर्न का झांसा देकर फंसाए निवेशक, एक लाख निवेशकों से सुखविंदर ने करोड़ों रुपए लिए, डाटा सेंटर के नाम पर चिटफंड की तरह फर्जीवाड़ा, 750 डाटा सेंटर खोलने का झांसा देकर भी निवेश कराया, यूपी सरकार से 13500 करोड़ रुपए का MOU किया था, जाल में फंसे लोग 3500 करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा बैठे.
➡लखनऊ- लखनऊ में बच्चों की तस्करी का मामला, तीन आईवीएफ सेंटर चिन्हित, होगी पूछताछ, मड़ियांव,हजरतगंज, आलमबाग में IVF सेंटर, IVF सेंटरों की भूमिका तस्करी केस में संदिग्ध, आईवीएफ सेंटर के संचालकों से पूछताछ होगी.
➡मेरठ- सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के खिलाफ केस, प्रदर्शन में ADM-E सूर्यकांत, SDM पंकज से अभद्रता, सपा नेता शेरा जाट, रविन्द्र प्रेमी के खिलाफ भी मुकदमा, 3 नामजद, 50 अज्ञात पर सिविल लाइन थाने में केस, अधिकारियों से अभद्रता, अपशब्दों का इस्तेमाल किया, अफसरों के साथ शेरा जाट समेत कई ने की धक्का-मुक्की, कालंदी में दलित बारात पर हमले का विरोध कर रहे थे सपाई, कलेक्ट्रेट में आक्रोशित सपाइयों को समझाने आए थे अफसर.
➡मेरठ- भाजपा नेता के भाई-भतीजे की सरेआम पिटाई कांड, सुबह से दोपहर तक हंगामा, शाम हो हुआ समझौता, बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने कराया समझौता, दोनों परिवार हमारे, दोनों में 30 साल के संबध -चंदन, पूर्व सपा सांसद की ओर से रालोद सांसद ने की पहल, पूर्व सांसद हरीशपाल के पोतों ने की थी अराजकता, हरीशपाल के पोते को भी बीजेपी नेता के परिजनों ने पीटा, मलियाना फ्लाईओवर से आबूलेन तक जबरदस्त गुंडागर्दी, बीजेपी नेता के भतीजे की चलती गाड़ी के तोड़े गए शीशे, तीन कार सवार गुंडों ने रविवार को शहर में की थी गुंडई, बीजेपी नेता जयकिरण गुप्ता के भाई-भतीजे पीटे गए थे, क्रासकेस के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को दिया समझौता.
➡मेरठ- PAC जवान की बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून”, ड्यूटी में लापरवाह मिले पीएसी जवान का दलनायक को जवाब, “सपने में बीवी जान से मारने आती है, इसलिए ड्यूटी में देर हुई, मेरी ड्रिपेशन, चिड़चिड़ेपन की चल रही है दवाई, मां भी बीमार, मेरी जीवन जीने की शक्ति खत्म, ईश्वर तक जाने का मार्ग बताएं, मेरठ 44वीं वाहिनी के जवान का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, दलनायक मधुसूदन शर्मा के नोटिस के जवाब में भेजा पत्र, 16 फरवरी को ड्यूटी से पहले ब्रीफिंग में देर से पहुंचा था जवान.
➡जालौन- उरई एसओजी टीम के 4 सिपाही निलंबित, राजस्थान के अलवर में युवक का अपहरण किया, परिजनों से 20 लाख फिरौती मांगी,4 लाख में छोड़ा, बृजेंद्र भदौरिया, इंसाफ खान, निरंजन यादव निलंबित, सिपाही मनोज कुमार भी निलंबित,अलवर में FIR दर्ज, सिपाही इंसाफ खान के मामा इंदु खान का विवाद था, पीड़ित युवक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, मामा के लिए इंसाफ ने युवक का अपहरण किया, हथियार लेकर बिना नंबर की कार से अपहरण किया.
➡अमेठी- सीएचसी अधीक्षक से नाराज हुई आशाबहू, आशाबहू ने पति और पुत्र संग किया हंगामा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर हंगामा, गालियां देते हुए अधीक्षक के ऊपर किया हमला, सीएचसी प्रभारी ने रामगंज थाने में दी तहरीर, 3 नामजद लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस.
➡झांसी – दबंग भाजपा नेता ने दलितों को पीटा, दलित के मकान के बाहर शराब पी रहा था, शराब पीने से मना करने पर की मारपीट, बुजुर्ग और उसके बेटा बहू को जमपर पीटा, पांच लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से पीटा, पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया , मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावली का मामला.
➡गोंडा – मालगाड़ी का लॉक तोड़कर गेहूं की चोरी , 6 लोगों ने मिलकर तोड़ा मालगाड़ी का लॉक , लॉक तोड़कर बोगी से पार किया 30 बोरी गेहूं , चोरी का माल बेचते सभी को RPF ने पकड़ा, पकड़े गए 6 लोगों में 5 एक ही गांव के हैं, आरपीएफ ने सभी 6 लोगों को भेजा जेल , गोंडा रेल खंड के मनकापुर का मामला.
➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, डीसीएम में भैंस ले जाकर पशु तस्करी का आरोप, डीसीएम चालक व क्लीनर पर पशु तस्करी का आरोप, डीसीएम से बरामद हुईं 23 भैंसे, फतेपुर का रहने वाला चालक फैज व क्लीनर असद, आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता का दर्ज हुआ मुकदमा, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा के पास से गिरफ्तारी.
➡देवरिया – DM की जांच में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 22 लाख की लागत से बन रहा ANM सेंटर, घटिया निर्माण पर डीएम ने FIR के आदेश दिए, UPRNSS का ठेकेदार सफेद बालू से करा रहा निर्माण, ANM सेंटर को ध्वस्त कर नए सिरे से बनाने के आदेश, सुरौली थाने में ठेकेदार के खिलाफ FIR के आदेश, देवरिया में सदर ब्लॉक के छीतरुआ का मामला.
➡पीलीभीत- जंगल से निकलकर रेलवे स्टेशन पर भालू पहुंचा , आबादी में भालू दिखने से लोगों में अफरा तफरी , सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, वन विभाग ने भालू को रेस्क्यू कर पिंजरे में किया बंद, स्टेशन पर टहलते भालू का वीडियो हुआ वायरल, टाइगर रिजर्व से सटे माला रेलवे स्टेशन का मामला.
➡अमरोहा- मुस्लिम समाज के 2 पक्षों में जमकर पथराव, सड़क पर महासंग्राम का लाइव वीडियो वायरल, मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पत्थरबाजी के दौरान लोग अपने घरों में छिपे , मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट, नगर कोतवाली क्षेत्र के झंडा शहीद का मामला.
➡बागपत- नशेड़ी बेटे ने मां की निर्मम हत्या की, धारदार हथियार से काटकर मां को मार डाला, मां की लाश बोरे में भरकर जंगल में फेंक आया, दूसरे भाई की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर जंगल से शव बरामद किया गया, 2021 में अपने एक भाई की भी हत्या की थी, बड़ौत कोतवाली के शाहपुर बडौली की घटना.
➡मथुरा- अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त, घटनाओं को जातीय संघर्ष से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास, दूल्हे की पिटाई एवं आगजनी घटना की अफवाह फैलाई थी , मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को पाया गलत, बाराती ही शराब पीकर बोतलें लोगों के घरों में फेंक रहे थे, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर रही है पुलिस.
➡दिल्ली- होली पर यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे का अभियान, प्रारंभिक तौर पर 924 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना , यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, पिछली बार 604 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, नॉर्दर्न रेलवे से सबसे ज्यादा 276 ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
————————————————–
[05/03, 10:15 am] +91 94566 47591: *लखनऊ: यूपी में 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर*
नए पदस्थापन:
जैनेंद्र सिंह – एडीएम प्रशासन देवरिया.
दिनेश – मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ
पूर्णिमा सिंह – एडीएम प्रशासन बरेली
भानु प्रताप यादव – अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल
अतुल कुमार – अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल
राजीव पांडेय – एडीएम न्यायिक इटावा
मनोज कुमार तिवारी – अपर आयुक्त बस्ती मंडल
विनोद कुमार पांडेय – नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद
संजीव कुमार शाक्य – एडीएम नमामि गंगे प्रयागराज
ज्ञानेश्वर प्रसाद – एडीएम न्यायिक मैनपुरी
खालिद अंजुम – एडीएम न्यायिक सीतापुर
भारत राम – एडीएम न्यायिक बुलंदशहर
अशोक कुमार यादव – एडीएम न्यायिक ललितपुर
संदीप कुमार श्रीवास्तव – एडीएम न्यायिक बदायूं
जंग बहादुर यादव – एडीएम न्यायिक रामपुर
ज्ञान प्रकाश यादव – एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर
रमेश चंद्र – एडीएम न्यायिक सोनभद्र
नीरज प्रसाद – एडीएम न्यायिक औरैया
रमेश मौर्य – एडीएम न्यायिक एटा
राजेश चंद्र – एडीएम न्यायिक मेरठ
राम आसरे वर्मा – एडीएम न्यायिक सहारनपुर
मंजूर अहमद अंसारी – एडीएम न्यायिक कासगंज
सुशील कुमार यादव – एडीएम न्यायिक मुजफ्फरनगर
जितेंद्र पाल – एडीएम न्यायिक मुरादाबाद
दिग्विजय कुमार सिंह – एडीएम न्यायिक कानपुर देहात
रतन – एडीएम न्यायिक चंदौली
योगेंद्र सिंह – एडीएम न्यायिक जालौन
अनिल कुमार – एडीएम न्यायिक लखीमपुर खीरी
दिनेश कुमार – एडीएम न्यायिक फर्रूखाबाद
अशोक कुमार – एडीएम न्यायिक श्रावस्ती
सौरभ शुक्ला – एडीएम न्यायिक पीलीभीत
रंजीत कुमार – एडीएम न्यायिक अंबेडकरनगर
देश दीपक सिंह – एडीएम न्यायिक बरेली
संजय कुमार सिंह – उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ
लवी त्रिपाठी – अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ
आशुतोष राय – अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद
अंगद यादव – उप जिलाधिकारी बुलंदशहर
[05/03, 10:15 am] +91 94566 47591: *लखनऊ: यूपी में 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर*
नए पदस्थापन:
जैनेंद्र सिंह – एडीएम प्रशासन देवरिया.
दिनेश – मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ
पूर्णिमा सिंह – एडीएम प्रशासन बरेली
भानु प्रताप यादव – अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल
अतुल कुमार – अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल
राजीव पांडेय – एडीएम न्यायिक इटावा
मनोज कुमार तिवारी – अपर आयुक्त बस्ती मंडल
विनोद कुमार पांडेय – नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद
संजीव कुमार शाक्य – एडीएम नमामि गंगे प्रयागराज
ज्ञानेश्वर प्रसाद – एडीएम न्यायिक मैनपुरी
खालिद अंजुम – एडीएम न्यायिक सीतापुर
भारत राम – एडीएम न्यायिक बुलंदशहर
अशोक कुमार यादव – एडीएम न्यायिक ललितपुर
संदीप कुमार श्रीवास्तव – एडीएम न्यायिक बदायूं
जंग बहादुर यादव – एडीएम न्यायिक रामपुर
ज्ञान प्रकाश यादव – एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर
रमेश चंद्र – एडीएम न्यायिक सोनभद्र
नीरज प्रसाद – एडीएम न्यायिक औरैया
रमेश मौर्य – एडीएम न्यायिक एटा
राजेश चंद्र – एडीएम न्यायिक मेरठ
राम आसरे वर्मा – एडीएम न्यायिक सहारनपुर
मंजूर अहमद अंसारी – एडीएम न्यायिक कासगंज
सुशील कुमार यादव – एडीएम न्यायिक मुजफ्फरनगर
जितेंद्र पाल – एडीएम न्यायिक मुरादाबाद
दिग्विजय कुमार सिंह – एडीएम न्यायिक कानपुर देहात
रतन – एडीएम न्यायिक चंदौली
योगेंद्र सिंह – एडीएम न्यायिक जालौन
अनिल कुमार – एडीएम न्यायिक लखीमपुर खीरी
दिनेश कुमार – एडीएम न्यायिक फर्रूखाबाद
अशोक कुमार – एडीएम न्यायिक श्रावस्ती
सौरभ शुक्ला – एडीएम न्यायिक पीलीभीत
रंजीत कुमार – एडीएम न्यायिक अंबेडकरनगर
देश दीपक सिंह – एडीएम न्यायिक बरेली
संजय कुमार सिंह – उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ
लवी त्रिपाठी – अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ
आशुतोष राय – अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद
अंगद यादव – उप जिलाधिकारी बुलंदशहर
[05/03, 10:26 am] +91 82185 65001: 🆕 इंदौर ब्रेकिंग….
बैडमिंटन खेलते हुए डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, एक दिन पहले पोस्ट में लिखा था, पुराने नहीं जाएंगे तो नए कहां से आएंगे…
शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीवास्तव(64) को बैडमिंटन खेलते-खेलते सोमवार सुबह अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह रोजाना की तरह होटल सायाजी में बैडमिंटन खेल रहे थे। दो राउंड खेलने के बाद वह थक गए और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद वह बेसूध हो गए
[05/03, 10:29 am] +91 72753 32055: प्रयागराज: समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के डॉयरेक्टर रहे वासुदेव यादव को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
वासुदेव यादव की गिरफ्तारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रयागराज स्थित उनके जॉर्ज टाउन स्थित घर से हुई है
उन्हें कई बार नोटिस दिया गया, बावजूद इसके हाजिर नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट जारी हुआ।
इसी वारंट के आधार पर वाराणसी पुलिस ने प्रयागराज पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले वासुदेव यादव पूर्व में सपा के बैनरतले एमएलसी भी रहे हैं।
वाराणसी पुलिस के मुताबिक वासुदेव यादव के ऊपर आरोप है।
कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनने के बाद उन्होंने अवैध तरीके से 1.87 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की।
यही नहीं, उन्होंने अपने पत्नी बच्चों के नाम पर करोड़ों की लागत से शिक्षण संस्थाएं खोलीं और उनके नाम से भी करोड़ों की संपत्तियां खरीदी थीं।
इस संबंध में शिकायत मिलने पर प्रयागराज विजिलेंस ने मामले की जांच की थी और आरोपी सही पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था मामले की सुनवाई वाराणसी में हो रही है।
[05/03, 10:29 am] +91 72753 32055: मेरठ: ADM से धक्का-मुक्की, सपा जिलाध्यक्ष समेत 53 पर केस
ADM संग अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोप
सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत कई पर केस
53 कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस वीडियो के आधार पर करेगी गिरफ्तारी
दलित की बारात पर हमले के विरोध में था प्रदर्शन
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ था धरना।
[05/03, 10:31 am] +91 72753 32055: लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के MD बदले गए
भवानी सिंह खंगारौत हटाए गए
रिया केजरीवाल बनीं नई MD, 2017 बैच की IAS अफसर
खंगारौत को निदेशक प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी।
[05/03, 10:31 am] +91 72753 32055: लखनऊ: आज विधान परिषद में बोलेंगे CM योगी 🏛️
12:30 बजे विधान परिषद में देंगे संबोधन
बजट पर चर्चा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
[05/03, 10:39 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – सपा महासचिव शिवपाल यादव का तीखा बयान।
सीएम के लोहिया पर दिए बयान पर शिवपाल ने कहा।
लोहिया की सीख को तोड़ना, मरोड़ना बंद कीजिए।
आपकी सरकार ने बेरोजगारों को लाठी मारी, किसानों का अपमान किया।
गरीबों को महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया।
टैक्सराज, डरराज, झूठराज चला रहे हैं- शिवपाल यादव।।
[05/03, 10:42 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – अंसल मामले में BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान।
LDA की भूमिका संदिग्ध, विजिलेंस जांच की मांग।
राजेश्वर सिंह ने CM योगी को पत्र लिखा।
अंसल मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद।।
[05/03, 10:42 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – बच्चों की तस्करी मामले में तीन IVF सेंटर जांच के घेरे में।
मड़ियांव, हजरतगंज और आलमबाग के IVF सेंटर चिन्हित।
तस्करी केस में IVF सेंटरों की भूमिका संदिग्ध।
IVF सेंटर संचालकों से होगी गहन पूछताछ।।
[05/03, 10:56 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया करेंगे प्रेसवार्ता।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन, सांसद तनुज पुनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में तनुज पुनिया करेंगे प्रेसवार्ता।
दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर होंगी कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
[05/03, 11:10 am] +91 82185 65001: 🆚🚨 मिर्जापुर: टोल प्लाजा के गुंडों की गिरफ्तारी! 🚨
अष्टभुजा टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर से गुंडागर्दी। ट्रक ड्राइवर और खलासी को बेरहमी से पीटा। टोल मैनेजर ने वसूली के लिए रखे थे स्थानीय गुंडे। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। गिरफ्तार सभी 5 आरोपी जेल भेजे गए।
#Mirzapur #TollPlaza #CrimeNews #TruckDrivers #Justice @mirzapurpolice @Uppolice
[05/03, 11:13 am] +91 82185 65001: 🆚 मेरठ: ADM से धक्का-मुक्की, सपा जिलाध्यक्ष समेत 53 पर केस
ADM संग अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोप
सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत कई पर केस
53 कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस वीडियो के आधार पर करेगी गिरफ्तारी
दलित की बारात पर हमले के विरोध में था प्रदर्शन
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ था धरना
#Meerut #SamajwadiParty #ADM #LawAndOrder #BreakingNews @meerutpolice @samajwadiparty
[05/03, 11:17 am] +91 82185 65001: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया, उन्हे सम्मान देने के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.
शिवालकर ने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली थी. इस बाबत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने x पर लिखा, ‘स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है.’
[05/03, 11:18 am] +91 82185 65001: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर का उम्र संबंधी बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया, उन्हे सम्मान देने के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.
शिवालकर ने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली थी. इस बाबत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने x पर लिखा, ‘स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है.’
[05/03, 11:21 am] +91 98395 12294: *नई दिल्ली: बुमराह के बिना भी बेजोड़, भारतीय गेंदबाजी का नहीं कोई तोड़, पाकिस्तान में भी हो रही वाहवाही*
*Mar 05, 2025 | 8:34 AM*
*नई दिल्ली:* भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया. पिछले कुछ सालों में आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को रोक पाना बाकी टीमों के लिए नामुमकिन सा हो गया है. वह इस बार लगातार चौथा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली है. इस शानदार खेल के पीछे भारतीय गेंदबाजी एक बड़ा कारण है. पाकिस्तान में भी भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है.
*भारतीय गेंदबाजों के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल:*
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सभी मौकों पर सामने वाली टीम को ऑलआउट किया है. यानी भारतीय गेंदबाजी के आगे हर एक टीम फ्लॉप रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स शो के दौरान कहा, ‘जब चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का नाम शामिल किया गया था तो कई क्रिकेट पंडितों ने कहा था कि वह तैयार नहीं हैं. लेकिन उनके पास काफी अनुभव है, क्योंकि काफी लंबे समय से खेल रहे हैं. पहले मैच में उन्हें 5 विकेट लिए और सेमीफाइनल में भी 3 आउट किए. इसके अलावा इन दिग्गजों ने वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
*मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट:*
बता दें, मोहम्मद शमी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह 4 मुकाबले में 8 विकेट चटा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 10 ओवर में 48 रन ही खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने कूपर कोन्नोल्ली, स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया. स्टीव स्मिथ का विकेट कहीं ना कहीं मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ, क्योंकि वह 73 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरी ओर, वरुण चक्रवर्ती ने तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं और वह 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसमें ट्रैविस हेड का विकेट भी शामिल रहा, जो भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ा खतरा थे. इसके अलावा उन्होंने बेन ड्वारशुइस को भी अपना शिकार बनाया.
🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
[05/03, 11:37 am] +91 79913 32429: ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ……
परीक्षा देकर लौट रहा छात्र की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई मौत ।
बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव का साहिल धुरिया दसवीं कक्षा का दे रहा था परीक्षा ।
परीक्षा केंद्र से वापस लौटते समय हुआ एक्सीडेंट ।
एक्सीडेंट के बाद घायल छात्र को पीटने का भी परिजनों ने लगाया आरोप
इलाज के दौरान जिला अस्पताल में घायल छात्र ने तोड़ा दम ।
परिजन मे मचा कोहराम ।
मांधाता बाजार के बगल का मामला ।
[05/03, 12:05 pm] Anju Agarwal Knp: बसपा में बड़ा बदलाव: आनंद कुमार रहेंगे उपाध्यक्ष, रणधीर बेनीवाल बने नए नेशनल कोऑर्डिनेटर
बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा सांगठनिक बदलाव हुआ है। पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंप दी है।
मायावती ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब वह पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मायावती के निर्देशन में काम करेंगे।
इसके साथ ही, सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
[05/03, 1:39 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
रेलवे परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल!!
CBI और पुलिस ने आरोपियों को सिविल अस्पताल पहुंचाया!!
गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया!!
रेलवे परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच जारी!!
[05/03, 1:39 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
सुखविंदर सिंह खरौर का बड़ा घोटाला!!
60% रिटर्न के झांसे में लाखों निवेशक!!
60% सालाना रिटर्न का लालच देकर करोड़ों की ठगी!!
डाटा सेंटर के नाम पर चिटफंड स्कीम जैसी धोखाधड़ी!!
1 लाख से ज्यादा निवेशकों से हजारों करोड़ रुपए ऐंठे!!
750 डाटा सेंटर खोलने का झांसा देकर निवेश कराया!!
यूपी सरकार से 13,500 करोड़ रुपए का MOU किया था!!
निवेशकों के 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा डूबे!!
[05/03, 1:40 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
LDA पोर्टल पर दिखेगी लैंड यूज रिपोर्ट!!
ऑनलाइन शुल्क जमा कर मिलेगी NOC
मण्डलायुक्त ने पारिजात सभागार में की बैठक!!
LDA की वेबसाइट आकर्षक बनाने के निर्देश!!
वर्कफ्लो बेस्ड होगा नया ईआरपी सॉफ्टवेयर!!
[05/03, 1:41 pm] Anju Agarwal Knp: *औरंगजेब की तारीफ कर घिरे सपा विधायक अबू आजमी, महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित*
मुंबई।समाजवादी पार्टी से विधायक अबू आजमी मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ कर बुरी तरह से घिर गए हैं। औरंगजेब की तारीफ करने के मामले में अबू आजमी को आज महाराष्ट्र विधानसभा के पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया।अबू आजमी को निलंबित रखने का प्रस्ताव विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने रखा था।
सपा विधायक अबू आजमी ने रविवार को औरंगजेब की तारीफ कर कहा था कि वह अत्याचारी नहीं था,औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था,उसके शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया था,अबू आजमी ने यह भी दावा किया था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और उसका छत्रपति संभाजी महाराज से युद्ध धार्मिक नहीं, बल्कि सत्ता का संघर्ष था।पिछले दो दिन से इस मामले पर सियासत गरमाई हुई है,हालांकि बाद में अबू आजमी ने अपने बयान के लिए मांफी मांग ली।साथ ही अबू आजमी ने कहा था कि वह सिर्फ वही कह रहे हैं,जो इतिहास में लिखा हुआ है।अबू आजमी इस टिप्पणी को लेकर लगातार विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानपरिषद और विधानसभा दोनों ही सदनों में सपा विधायक अबू आजमी पर निशाना साधा।शिंदे ने विधान परिषद में कहा कि अबू आजमी पहले भी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।अब वह जानबूझकर छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी का अपमान कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि औरंगजेब की क्रूरता लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है,उसने संभाजी महाराज को प्रताड़ित किया और सपा विधायक ने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक कहा।
[05/03, 1:41 pm] Anju Agarwal Knp: *महाकुंभ में विश्व भर से आए 55 लाख विदेशी पर्यटक,बना रिकॉर्ड,टेंट सिटी से पर्यटन निगम ने अर्जित किए 100 करोड़*
प्रयागराज।विश्व के पर्यटन मानचित्र पर संगम नगरी ने पहली बार ऐतिहासिक रिकाॅर्ड के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।टूरिज्म के सभी रिकाॅर्ड टूट गए हैं।पर्यटन विभाग के मुताबिक 45 दिवसीय महाकुंभ में ही लगभग 55 लाख विदेशी पर्यटक आए हैं।पिछले साल लगभग 5,000 विदेशी पर्यटक आए थे।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में पर्यटन विभाग ने जहां एक ओर जनमानस के अवस्थापन और आधुनिक आश्रय स्थल विकसित कर संचालित कराए, वहीं दूसरी ओर अवस्थापन और खान-पान के क्षेत्र में नवीन अवधारणा को प्रबल करते हुए निजी सहभागिता से टेंट सिटी का संचालन हुआ। इसमें टेंट सिटी से पर्यटन विभाग ने 100 करोड़ अर्जित किए।प्राइवेट फर्मों को 73.45 करोड़ की आमदनी होने का अनुमान है।
इस बार महाकुंभ कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। 73 देशों के राजनयिक और 116 देशों के विदेशी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आए। महाकुंभ में सबसे अधिक नेपाल,अमेरिका,ब्रिटेन,श्रीलंका, कनाडा और बांग्लादेश से श्रद्धालु आए।रूस, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील, मलयेशिया, न्यूजीलैंड, इटली, कनाडा और थाइलैंड सहित 100 से अधिक देशों से भी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
इन श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के साथ वाराणसी,अयोध्या, चित्रकूट, मथुरा और गोरखपुर भी देखा।विदेशी श्रद्धालुओं के आने से होटल,गाइड,ट्रांसपोर्ट,हस्तशिल्प और स्थानीय कारोबार में लाभ मिला है।केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन कहते हैं कि महाकुंभ में आए करोड़ों लोगों के खर्च का असर चौथी तिमाही की जीडीपी में दिखेगा।वहीं केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन-दो योजना में नैमिषारण्य और प्रयागराज को चुना गया है। इससे भी पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक वर्ष 2019 के कुंभ में 10.30 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। तब यहां कुल 23,94,70,000 आए थे। इस बार लगभग 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इसमें कुल कितने विदेशी हैं, इसका आंकड़ा मार्च अंत तक स्पष्ट हो सकेगा।
यूपी में बीते साल कुल 65 करोड़ पर्यटक आए। इनमें 23 लाख विदेशी भी शामिल हैं। सर्वाधिक 14.65 लाख पर्यटक आगरा में आए, जबकी 3.09 लाख पर्यटकों के साथ वाराणसी दूसरे पायदान पर रहा। मथुरा में 1.36 लाख, कुशीनगर में 2.51 लाख, अयोध्या में 26,048 और प्रयागराज में 4,790 विदेशी पर्यटक आए। वर्ष 2023 में यूपी आए विदेशी पर्यटकों की संख्या 16 लाख रही थी, जबकि 2022 में साढ़े छह लाख लोग यहां आए थे।
पर्यटन विभाग ने 2100 काॅटेज और टेंट कालोनी में 110 काॅटेज बनाए थे। इसकी ऑनलाइन बुकिंग देश- विदेश के लोगों को नहीं मिल पा रही थी। आधुनिक साज-सज्जा के साथ इसे स्थापित किया गया था। महाकुंभ के दौरान हुई बुकिंग से पर्यटन विभाग ने 100 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। आकाश से संगम को देखने के लिए भी होड़ मची हुई थी।
इससे पवन हंस ने 50 लाख से अधिक की धनराशि अर्जित की है। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए भिन्न – भिन्न प्रकार की साहसिक एवं जल क्रीड़ा भी संचालित कराई। 500 कलाकारों को बुलाकर श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी कराया। इस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए।
पर्यटन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों से निजी विकासकर्ता फर्मों और अन्य से करोड़ों की धनराशि अर्जित की गई। पर्यटन विभाग के आकड़ों पर गौर करें तो पर्यटक आवास गृह, त्रिवेणी दर्शन ने आवासीय एवं खान- पान से एक- एक करोड़ रुपये कमाए।
इसी प्रकार परेड ग्राउंड टेंट काॅलोनी ने 1.25 करोड़, अरैल टेंट कालोनी ने नब्बे लाख, मैसर्स लल्लू जी एंड संस लखनऊ ने तीन करोड़, आगमन इंडिया ट्रवेल एंड लिविंग प्राइवेट लिमिटेड ने दस करोड़, अदवंता प्राइवेट, लिमिटेड ने चार करोड़, कुंभ विलेज प्रयागराज ने पांच करोड़, आरडी एडवरटाइजिंग प्रा. लिमिटेड ने चार करोड़, इरा इवेंट प्रा. लि. एंड गंजेस व्यू स्टेज ने दो करोड़, इवोलाइफ स्पेस प्रा. लि ने दो करोड़, कोशर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि ने तीन करोड़ रूपये आवासीय और खान पान से अर्जित किया।इसके अलावा जल एवं साहसिक क्रीड़ा से ईचेट काग्लोमेरेट प्रा. लि. ने 50 लाख और हेलिकॉप्टर राइड से पवन हंस ने 50 लाख, परेड ग्राउंड फूड कोर्ट ने खान-पान से 30 करोड़ रुपये अर्जित किया है।
महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, श्रमिकों, कलाकारों,कुक,वेटर,इलेिक्ट्रशियन,प्लंबर,कारपेंटर,पुरोहितों आदि को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए गए। इनकी संख्या करीब दो हजार के आसपास बताई जाती है।
[05/03, 1:42 pm] Anju Agarwal Knp: दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – विधान परिषद में बोले सीएम योगी, संवाद लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत – सीएम, 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे – सीएम, महाकुंभ का सफल आयोजन किया गया – सीएम, ‘विपक्ष महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहा था’, महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई गई – सीएम, हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे- सीएम, महाकुंभ में जो आया अभिभूत हुआ – सीएम, महाकुंभ की गूंज पूरी दुनिया में है – सीएम, जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि – सीएम, जाति की सारी सीमाएं महाकुंभ में टूटीं – सीएम, सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दिया- सीएम, दुनिया में सनातन का मान बढ़ा – सीएम योगी, प्रयागराज में कोई बड़ी घटना नहीं हुई- सीएम योगी, हमें अवसर मिला तो हमने करके दिखाया – सीएम, सपा सरकार में कोई काम नहीं हुआ था- सीएम योगी, संगम का जल मानक के अनुरूप था – सीएम योगी, गंगाजल को बदनाम किया गया – सीएम योगी, 100 से ज्यादा देशों के लोग महाकुंभ आए – सीएम, बहता जल खुद को साफ कर लेता है – सीएम योगी, एक नाविक ने महाकुंभ में 30 करोड़ रुपए कमाए-CM, यह आर्थिक उन्नयन को दर्शाता है – सीएम योगी, हमने आस्था को आजीविका से जोड़ा – सीएम योगी, हमने विकास को विरासत से जोड़ा – सीएम योगी, सपा ने औरंगजेब को आदर्श माना – सीएम योगी, औरंगजेब ने अपने बाप को कैद करके रखा था- CM,अबू आजमी को यूपी भेजो इलाज कर देंगे – सीएम, सपा अबू आजमी पर कार्रवाई क्यों नहीं करती- सीएम, ऐसे व्यक्ति को देश में रहने का हक नहीं – सीएम,ऐसे लोगों का इलाज करने में देरी नहीं करेंगे- CM ,इस्लामीकरण करने वाला इनका आदर्श है – सीएम ,सपा अबू आजमी के बयान का खंडन करे – सीएम सपा औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है- सीएम, उस कमबख्त को पार्टी से निकाले सपा – CM योगी
➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का पोस्ट, लोहिया पर दिए सीएम के बयान पर बोले शिवपाल, उनकी सीख को तोड़ना, मरोड़ना बंद कीजिए- शिवपाल, आपकी सरकार ने बेरोजगारों को लाठी मारी- शिवपाल, आपकी सरकार ने किसानों का अपमान किया- शिवपाल, गरीबों को महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया – शिवपाल, टैक्सराज, डरराज, झूठराज चला रहे हैं- शिवपाल यादव
➡आगरा – शादी की शर्त पर दुष्कर्म के आरोपी को मिली जमानत, छह माह से जेल में बंद है दुष्कर्म का आरोपी, पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था, आरोपी को 6 माह बाद HC ने सशर्त जमानत दी, आरोपी,युवती के सहमति से शादी करने पर मिली जमानत, राजस्थान सीकर के नरेश के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, खंदौली थाने में युवती ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस , विरोध करने पर अश्लील वीडियो इंटरनेट पर किए थे वायरल, थाना खंदौली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा था जेल.
➡अयोध्या- संदिग्ध हालत में युवक की मौत का मामला, कोर्ट ने विवेचक सीओ सिटी को किया तलब, सीओ सिटी को केस डायरी समेत किया तलब, पुलिस ने युवक की मौत को बताया था हादसा, पत्नी और उसके प्रेमी पर दर्ज हुआ हत्या का केस, पिता की याचिका पर सभी के खिलाफ केस दर्ज, पिता ने विवेचना ट्रांसफर करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र, मृतक के पिता ने एसएसपी को दिया है प्रार्थना पत्र, थाना पूरा कलंदर के गोपालपुर का रहने वाला था मृतक, थाना कैंट के बनवीरपुर के पास मिला था युवक का शव.
➡बलिया- सुभासपा नेता उमापति राजभर को पुलिस ने पीटा, पुलिस ने बेरहमी से पीटा,मीडिया के सामने रोने लगे, थाने में बाथरूम में ले जाकर पट्टे से पीटा-उमापति, पीला गमछा डालकर थाने गए थे- उमापति राजभर, दारोगा ने पीला गमछा फेंककर पट्टे से पीटा-उमापति, मेरे हाथ,आंख के पास चोट,कुछ दिख नहीं रहा- उमापति
➡वाराणसी – RPF के जवानों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई का मामला, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रामीण पहुंचे सीपी कार्यालय, बरेका में रास्ता बंद होने को लेकर हुआ था विवाद, ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर किया था विरोध,, विरोध के दौरान हुआ था पथराव, पथराव में कई आरपीएफ के जवान भी हुए थे घायल, 3 दर्जन से अधिक अज्ञात ग्रामीणों पर केस हुआ था, मामले को लेकर सीपी ने दिया आश्वासन, मामले की जांच करने का दिया आदेश, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ककरमत्ता का मामला
➡अमरोहा- अमरोहा नगर पालिका कूड़े से बढ़ा रहा आमदनी, MRF सेंटरों पर कूड़े का निस्तारण कर हो रही बिक्री, EO डॉक्टर बृजेश सिंह ने शुरू की पहल, 5 एमआरएफ सेंटर पर कूड़ा हो रहा है एकत्रित, छंटाई के बाद नीलामी के माध्यम से हो रही बिक्री, कूड़े से अब तक 4 लाख रुपये की आमदनी की-EO
➡मेरठ – प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं पर केस का मामला, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी डीएम, SSP से मिले , अभद्रता का पूरा ठीकरा शेरा जाट पर फोड़ा, सपा के पूर्व जिला सचिव है एडवोकेट शेरा जाट, शेरा जाट को मैं नहीं जानता-सपा जिलाध्यक्ष, काले कोट वाले ने की अफसरों से अभद्रता -सपा जिलाध्यक्ष, SSP से जिलाध्यक्ष ने केस खत्म करने की गुहार की, सोमवार को हुए प्रदर्शन में 50 से ज्यादा नेताओं पर केस
➡अलीगढ़ – युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड, पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खाया जहर , पत्नी पर आरोप मायके में रहना का दबाव बनाती थी, परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महुआखेड़ा थाना इलाके के बघेल नगर की घटना
➡वाराणसी – युवकों ने एक परिवार पर किया पथराव, बीती रात परिवार के मकान पर किया पथराव, पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , करीब एक दर्जन युवकों ने किया पथराव, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम , लोहता थाना क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर- सेल्समैन से लूट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, असलहा दिखाकर लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 18000 रूपए,मोबाइल छीनकर भागा था अभियुक्त, बलरामपुर जिले के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का फैसला, आनंद कुमार नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए, मायावती ने आनंद कुमार से जिम्मेदारी वापस ली, BSP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे आनंद कुमार, रणधीर बेनीवाल BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर बने, रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल नेशनल कोऑर्डिनेटर.
➡बाराबंकी – अराजक तत्वों ने सीएम की तोड़ी शिलापट्ट , अराजक तत्वों का वीडियो सीसीटीवी में कैद, 3 लोगों पर शिलापट्ट तोड़ने का लगा आरोप, सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, हैदरगढ़ नगर पंचायत के सब्जी मंडी वार्ड का मामला
➡देवरिया- देवरिया में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में डबल मर्डर, खरजरवा कस्बे में इंटर के छात्र की हत्या, छात्र की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या, महुआबारी गांव में व्यक्ति की निर्मम हत्या, जमीन विवाद में व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
➡कानपुर- कुंजबिहार V-मार्ट के सामने बस में लगी आग, तेज हवा के चलते 5 बसें आई आग की चपेट में, 5 बसे आग की चपेट में आकर जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां, यशोदा नगर अंतर्गत कुंजबिहार का मामला
➡रायबरेली- युवक ने चचेरे भाई पर फेंका गर्म तेल, मामूली बात पर युवक ने फेंका गर्म तेल, 100 रुपए न देने पर युवक पर फेंका तेल, झुलसे युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी, गर्म तेल फेंकर युवक मौके से हुआ फरार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली- यमुना नदी का निरीक्षण कर बोले मंत्री प्रवेश वर्मा, दिल्ली में दोबारा फ्लड सिचुएशन नहीं आएगी- वर्मा, यमुना में 18 नाले गिरते हैं वहां STP कैपेसिटी बढ़ाएंगे, यमुना सफाई का काम घाट पर दिखाई दे रहा है- वर्मा, पीएम को यमुना की सफाई की चिंता – प्रवेश वर्मा, अगले 3 साल में यमुना साफ हो जाएगी- प्रवेश वर्मा
➡मुंबई- सपा विधायक अबू आजमी विधानसभा से निलंबित, औरंगजेब पर दिए बयान के बाद आजमी पर एक्शन, मौजूदा सत्र के लिए अबू आजमी सस्पेंड किए गए, विवादित टिप्पणी के बाद अबू आजमी पर कार्रवाई
——————————————————————————
[05/03, 2:14 pm] +91 93360 62371: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में CM योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए अबू आजमी को लेकर सपा पर खूब गरजे. उन्होंने कहा कि “मुसलमान भी नहीं रखते औरंगजेब नाम, उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे.💪
क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?”
[05/03, 2:15 pm] +91 93360 62371: *बांग्लादेश ने भारत सीमा पर तैनात किए ड्रोन्स*
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अंतरिम सरकार अपनी रक्षा पर खर्च कर रही है। इस कड़ी में बांग्लादेश ने तुर्किए से TB-2 बेरक्तार ड्रोन्स खरीदे हैं और उन्हें भारत से लगी सीमाओं पर तैनात कर दिया है। इधर भारतीय सुरक्षा बलों ने राडार के जरिए इन ड्रोन्स पर नजर रखनी शुरू कर दी है। तुर्किए के ये ड्रोन्स लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम हैं और फाइटर जेट्स को भी मार गिरा सकते हैं।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*