*बड़ी खबर*
लखनऊ04मार्च*उत्तर प्रदेश की जनता को होली से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मिला बड़ा तोहफा* …..
.*उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर 115 राजधानी और सामान्य बसों का किया गया शुभारंभ* …….
*यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*…….*इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी रहे मौजूद* ……..
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ में कुल 115 राजधानी व सामान्य बसों का किया लोकार्पण* ……*एक ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में यात्री सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाने हेतु आज लखनऊ में नई राजधानी व सामान्य बसों को दिखाई हरी झंडी*……..
*इस अवसर पर ऑनलाइन रिजर्वेशन एप ‘UP-RAAHI’ का लोकार्पण तथा यूपीएसआरटीसी के 50 वें स्वर्णिम वर्ष पर आधारित विशेष आवरण व विरूपण का भी हुआ अनावरण*……..
*इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार बजट में 1,000 नई बसें खरीदने के लिए ₹400 करोड़ यूपीएसआरटीसी को दिए गए हैं……. साथ ही, बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए ₹100 करोड़ किए गए हैं प्रदान* …….
*यूपीएसआरटीसी के 50 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सुगम यात्रा के लिए विगत 50 वर्षों से आपने जिस यात्रा को किया है प्रारंभ …. आज वह होली से पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रही है*…… *स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर मैं यूपीआरटीसी के सभी अधिकारी एवं कार्मिकों को हृदय से बधाई देता हूं*….
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।