June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ04मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ04मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/4, 09:06] Ankur Gupta Bidhuna: फर्रुखाबाद

प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या!

बुजुर्ग की हत्या के बाद शव खेत में गाड़ा गया!

पुलिस ने JCB से खुदाई कर शव बरामद किया!

प्रेमिका ने साथी के साथ मिलकर की थी हत्या!

महिला से पूछताछ में घटना का हुआ खुलासा!

12 अप्रैल को महिला ने फोन कर बुलाया था!

मृतक के बेटे ने एटा में दर्ज कराई थी गुमशुदगी!

एटा जिले के सुमिरथ का रहने वाला था मृतक!

कोतवाली कायमगंज के रिटोल गांव का मामला।
[5/4, 09:07] Ankur Gupta Bidhuna: कानपुर-

पुलिस ने छापेमारी कर सट्टेबाज को पकड़ा,

पुलिस सट्टेबाज से कर रही पूछताछ,

सट्टेबाज से 87 लाख रूपय
बरामद,

नौबस्ता थाने के नमक फैक्ट्री चौराहे का मामला।
[5/4, 09:13] Ankur Gupta Bidhuna: जालौन

एसओजी और सर्विलांस टीम को मिली सफलता!

7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों की हुई गिरफ्तारी!

56.03 किलो गांजा,1 लाख कैश,8 मोबाइल बरामद!

बुंदेलखंड के जनपदों में किया जाना था सप्लाई!

बेनी माधव कॉलेज के पास से हुई गिरफ़्तारी।
[5/4, 09:19] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

– यूपी के हर मंडल में खुलेंगे किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक.

– हर मंडल के दो इंटर कॉलेज में खुलेगा क्लिनिक.

– क्लिनिक में दो से तीन अध्यापको को बनाया जायेगा काउंसलर.

– स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा.

[5/4, 15:08] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

यूपी समेत राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है

राजधानी में 21 नए केस संक्रमण दर 0.9% बढ़ा,,

कोरोना संक्रमित ओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है

रोजाना 15 से 25 लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं ,,

128 मरीज सक्रिय हैं ,,

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है स्कूलों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे संक्रमित हो रहे हैं

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/4, 15:09] Ankur Gupta Bidhuna: पुलिस ने की बर्बरता की सभी हदे पार !

(उ०प्न०) चन्दौली के ग्राम मनराजपुर के निवासी कन्हैया यादव के घर मे घुसकर पुलिस कर्मियों ने दो बेटियों को बर्बरतापूर्ण पीटा जिसके कारण एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई| दुसरी बेटी अभी चोटिल हैं जिसने बयान देते हुए पुलिस के अभद्र व्यवहार के बारे मे बताया |
प्नाप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुलिस कथित अपराधी को पकडने गयी थी मौके पर अपराधी हाथ न लगने पर पुलिस ने घर मे मौजूद दो बेटियों को बर्बरतापूर्ण पीटा |जिसमें बडी बेटी का नाम गुडिया यादव (22) और छोटी बेटी गून्जा (18) बताया गया |
प्नाप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान, चन्दौली ने पुलिस बर्बरता एवं पुलिस द्वारा की गई हत्या को आत्महत्या बताते हुए बयान दिया और घटना की जांच करने को कहा हैं |

रिपोर्टर – अमन शाक्य |

[5/4, 17:57] Ankur Gupta Bidhuna: अलीगढ़-
सपा नेता पूर्व विधायक वीरेश यादव को हुई जेल!

कोर्ट ने पूर्व विधायक वीरेश यादव को भेजा जेल!

25 वर्ष पुराने दो जानलेवा हमलों में भेजा जेल!

कोर्ट ने गिरफ़्तारी और कुर्की के वारंट दिए थे!

आज पूर्व विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/4, 18:05] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

– यूपी सरकार अयोध्या की सुरक्षा और बढ़ाएगी.

– जोन और रेंज स्तर पर तैयार किया जा रहा प्लान.

– शासन ने अयोध्या विशेष सुरक्षा वाहिनी के लिए जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश.

– अयोध्या डीएम को एक सप्ताह में देना है रिपोर्ट.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/4, 18:08] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग ललितपुर

इस समय की बड़ी खबर ललितपुर से है-

ललितपुर में थाने में नाबालिग से दुष्कर्म मामला !

थाना अध्यक्ष के निवास पर फॉरेंसिक टीम पहुंची!

आरोपी दारोगा तिलकधारी पुलिस की पकड़ से बाहर!

झांसी रेंज डीआईजी जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।

मामले में अभी तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई!

पाली में आरोपी की एसओ की तलाश में जारी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/4, 20:01] Ankur Gupta Bidhuna: बड़ी खबर…
लखनऊ…

शिवपाल यादव को जिस उचित समय का इंतजार था, वह अब बेहद करीब आ गया है.
शिवपाल यादव ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रसपा प्रमुख इस दौरान भतीजे अखिलेश के खिलाफ नई जंग का ऐलान करने वाले हैं.
आजम खान से मुलाकात के बाद से यह चर्चा है कि वह दिग्गज मुस्लिम नेता के साथ मिलकर कोई नया मोर्चा बना सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों में जिस तरह उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लिया है, उससे यह काफी हद तक साफ हो गया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/4, 20:04] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग ललितपुर

आखिर पकड़ा ही गया नाबालिक के साथ रेप करने वाला एसएचओ!

ललितपुर का रेप का आरोपी SHO गिरफ्तार!

प्रयागराज से अरेस्ट किया गया नाबालिक के साथ रेप करने का आरोपी तिलकधारी सरोज !

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी है तिलकधारी!

प्रयागराज में मिली थी आरोपी की फोन लोकेशन!

ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने दी जानकारी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.