[6/3, 20:31] Ankur Gupta Bidhuna: प्रयागराज-
यूपी के प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक की घिनौनी करतूत का खुलासा!
प्रयागराज -यूपी के प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल, गर्ल्स हॉस्टल के वॉश रूम में खुफिया कैमरा मिला है। छात्राओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। शिकायत पर पुलिस पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हॉस्टल संचालक बाथरूम में लड़कियों का न्यूड वीडियो बनाता था। फिलहाल, पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है।
*शॉवर के बीच में सेट किया था खुफिया कैमरा*
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योहल चौराहे के पास का है। यहीं रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल का संचालक है। आशीष ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शॉवर के बीच में खुफिया कैमरा सेट कर दिया था। वाईफाई के जरिए कैमरे का वीडियो अपने कम्प्यूटर में रिकॉर्ड करता था।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/3, 20:32] Ankur Gupta Bidhuna: अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर एनसीसी कैडेटों द्वारा साइकिल रैली।
लखनऊ-
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशा निर्देश पर 3 जून, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस – पर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के एनसीसी कैडेटों द्वारा साइकिल चलाकर नागरिकों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। प्रोफेसर (डॉक्टर) संजय सिंह कुलपति और कैप्टन राजश्री ने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 50 एनसीसी कैडेटों के साथ 8 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल द्वारा अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया ।
20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस पर 67 एनसीसी बटालियन और 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने अंबेडकर विश्वविद्यालय और ए पी सेन डिग्री कॉलेज से प्रातः 8:00 बजे साइकिल रैली निकाली । कर्नल जोशी ने बताया कि साइकिल द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा और शारीरिक कसरत दोनों ही होती हैं। यदि हम दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन को छोड़कर साइकिल द्वारा अपने दैनिक संस्थानों और अन्य कार्य हेतु जाएंगे तो अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा पर्यावरण दोनों ही प्राप्त करेंगे । उन्होंने कहा कि कई देशों में वाहनों की अपेक्षा साइकिल का अधिक प्रयोग किया जा रहा है, लखनऊ के एनसीसी कैडेटों का ऐसा भी प्रयास रहा है कि नागरिकों को साइकिल के प्रयोग की ओर आकर्षित करें।
कैडेटों के साथ कैप्टन राजश्री, कैप्टन मोनिका, श्रीवास्तव सूबेदार मेजर देव पाल सिंह और सेना के अन्य सैन्य कर्मी ने भी साइकिल चलाकर नागरिकों का उत्साह वर्धन कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने लिए प्रोत्साहित किया ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/3, 20:39] Ankur Gupta Bidhuna: *GBC/PM मोदी संबोधन.….*
उत्तरप्रदेश के व काशी के सांसद होने के नाते मैं निवेशकों का स्वागत करता हूँ,स्वागत इसलिए भी कि उंन्होने नौजवानों पर विश्वास किया…
उत्तरप्रदेश आपके सभी सपनो को पूरा करके देगा,ये मुझे पूरा विश्वास है…
आप सभी कभी समय निकालकर मेरी काशी को भी देखकर आइये,काशी बहुत बदल गई है…पुरातन नगरी काशी नए रूप में सज संवर सकती है,ये उत्तरप्रदेश की नई ताकत का स्वरूप है..
उत्तरप्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा,इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा
हम आज़ादी के अमृत महोत्सव मन रहे हैं,ये अमृत काल नए लक्ष्यों के अमृत काल है
दुनिया मे वैश्विक परिस्थितियां हमारे लिए नए अवसर हैं,दुनिया आज एक विश्वसनीय साथी की तलाश रहा है,दुनिया आज भारत की पोटेंशियल को भी देखा
कोरोना में भी भारत रुका नही,बल्कि स्पीड और तेज हो गई
आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में नम्बर 2 पर है…
84 बिलियन डॉलर का FDI भारत मे आया जो रिकॉर्ड है.
ये समय ,हमको अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है..
इसमे हर किसी को सहयोग करना देना होगा,केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए, हमने रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं
हमने अपने Reforms से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है।
One Nation-One Tax GST हो,
One Nation-One Grid हो,
One Nation-One Mobility Card हो,
One Nation-One Ration Card हो,
ये प्रयास, हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं
उत्तरप्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है
*ये यूपी ही है जो 21वी सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा.,अगले 10 वर्ष में ये होगा आप देख लेना..*
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/3, 20:40] Ankur Gupta Bidhuna: *CM आदित्यनाथ संबोधन….*
इस तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर मैं प्रधानमंत्री जी रक्षामंत्री जी व अन्य का ह्रदय से स्वागत करता हूँ
अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूरे हुए हैं,मैं प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनन्दन करता हूँ
फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री जी ने पहला इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन इसी लखनऊ में किया था…हमने 4 लाख 68 हजार के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए
उन निवेश प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया
इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है….
हमने पिछले 5 वर्ष में प्रधानमंत्री जी के रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र को अंगीकार किया
आज उत्तरप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है
प्रदेश ने अपने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया..
हमने औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रैंडली बनाने का कार्य किया…
हमने 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को समाप्त किया, आज निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्धता को लागू किया…..
केंद्र सरकार राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ 60 लाख युवाओं को जोड़ा,5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई
आज बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे,और डिफेंस कॉरिडोर के 2 नोड बन रहे हैं…हर घर जल योजना भी लागू है..
हम 3 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सन्चालित है.अगले कुछ वर्षो मे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट चलाने वाला उत्तरप्रदेश अकेला राज्य होगा
लखनऊ में ब्रह्मोस व झांसी में भारत डायनामिक्स की यूनिट लग रही हैं
आज के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूँ
निवेशकों को इस बात का विश्वास देता हूँ प्रदेश में आपका निवेश सुरक्षित होगा और उत्तरप्रदेश सरकार का आपको हर संरक्षण प्राप्त होगा…
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*