लखनऊ02मई25आने वाले एक दो महीने उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं
। उत्तर प्रदेश सरकार से या तो दिल्ली का दखल पूरी तरह खतम हो जाएगा , या फिर यूपी दिल्ली ही चलाएगा ।*
पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे , फिर प्रदेश अध्यक्ष तय किए जाएंगे । इसके बाद अगला सर्जिकल स्ट्राइक उत्तर प्रदेश सरकार पर होगा । दिन रात दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने वाले या तो दिल्ली बुला लिए जाएंगे या सरकार से बाहर हो जाएंगे ।
डबल इंजन यूपी को नहीं चलाएगा , सिंगल इंजन ही यूपी को दौड़ाएगा । अब ये सिंगल इंजन यूपी को 2027 के बाद खींच पाएगा या नहीं ये बता पाना मुश्किल है , क्योंकि पुराने इंजन भी अपने आप को तेजी से अपडेट कर रहें है । कुल मिलाकर बस ये समझिए यूपी में नौकरशाही से लेकर मंत्रिमंडल तक में जबरदस्त पोस्टमार्टम होगा । देखिए भूकंप आता है कि सुनामी आती है ।
#झकझकी

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*