October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02जून*यूपी राज्य सभा चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर!

लखनऊ02जून*यूपी राज्य सभा चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर!

[6/2, 09:18] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ02जून*यूपी राज्य सभा चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर!

यूपी के सभी 11 राज्यसभा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय!

बीजेपी के 8 और समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी होंगे निर्विरोध निर्वाचित!

12वें प्रत्याशी मौनी बाबा का नामांकन निरस्त हुआ!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/2, 09:18] Ankur Gupta Bidhuna: Lucknow Breaking…

*खनन अधिकारी बस्ती को कार्यों में लापरवाही के कारण मुख्यालय से किया गया संबद्ध*,

*निलंबन की की गई संस्तुति*

*खनन अधिकारी झांसी व मिर्जापुर तथा खनन निरीक्षक चन्दौली व वाराणसी को दी गयी चेतावनी*

*खनिज निदेशालय की टीम द्वारा बीती रात की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर हुई कार्रवाई*

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/2, 09:19] Ankur Gupta Bidhuna: नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि वो जल्द ही राज्य में जाति के आधार पर जनगणना कराएंगे.

नीतीश ने यह ऐलान सर्वदलीय बैठक के बाद किया है जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए के नीतीश ने कहा कि राज्य स्तर पर इसे (जातिगत जनगणना) अपनी तरफ से करना है. बहुत जल्द इस पर कैबिनेट का फैसला कर इसकी एक-एक चीज़ को सार्वजनिक करेंगे. हमारी योजना यही है कि इसके जरिए सबका ठीक तरह से विकास हो. कोई उपेक्षित है तो उसकी उपक्षा न हो.

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इसका नाम ‘जाती आधारित गणना’ दिया है.

नीतीश ने कहा, ‘हम इसमें एक-एक चीज नोट करेंगे और इसको प्रकाशित करेंगे जिससे सारे दलों को जानकारी दी जा सके.’

उधर, मुख्यमंत्री से बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने इस बिल को अगली कैबिनेट बैठक में लाने और नवंबर महीने में इसे शुरू करने की बात कही है. छठ पूजा के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी राज्य में आएंगे और तब तक हम इसकी तैयारी पूरी कर सकते हैं.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar