लखनऊ02अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – लोकसभा में बोल रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, वक्फ संशोधन बिल पर बोल रहे अखिलेश यादव, बिल का नाम ही नहीं समझ आ रहा – अखिलेश, BJP के अंदर एक मुकाबला चल रहा – अखिलेश, BJP अभी तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई- , अखिलेश, वक्फ बिल कैसे उम्मीद बना, समझ नहीं आया – अखिलेश, बीजेपी सरकार रोजगार देने में नाकाम – अखिलेश, वक्फ बिल में मुस्लिमों की बात नहीं रखी गई – अखिलेश, BJP सरकार नोटबंदी लाई थी – अखिलेश यादव, नोटबंदी से भी कोई फायदा नहीं हुआ – अखिलेश, मुस्लिमों को बिना सुने बिल लाया गया – अखिलेश, मुझे ईद के कार्यक्रम में जाने से रोका गया- अखिलेश, BJP अपने नाकामी पर पर्दा डालती है- अखिलेश यादव, कुंभ में जो मरे उनकी सूची अभी तक नहीं आई- अखिलेश, 30 लोग मरे तो उनके नाम की सूची दीजिए – अखिलेश, कुंभ में खोए 1000 हिंदुओं की लिस्ट कहां – अखिलेश, महाकुंभ कारोबार की जगह नहीं – अखिलेश यादव, रेलवे और डिफेंस की जमीन बेची जा रही – अखिलेश, सत्यमेव जयते लिखकर झूठ बोलती है BJP – अखिलेश, बीजेपी मुसलमानों का हक छीन रही- अखिलेश यादव
➡दिल्ली – लोकसभा में बोल रहे BJP सांसद रविशंकर प्रसाद, वक्फ संशोधन बिल पर बोल रहे रविशंकर प्रसाद, वक्फ बिल महिलाओं के फायदे के लिए- रविशंकर, पिछड़े वर्ग के लोगों का विकास होगा – रविशंकर, वक्फ बिल गैर संवैधानिक नहीं – रविशंकर प्रसाद, सरकार धार्मिक मामलों में दखल नहीं दे रही- रविशंकर, वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है- रविशंकर प्रसाद, बोर्ड में पिछड़े मुस्लिमों से विपक्ष को परेशानी- रविशंकर, वक्फ बिल पर विपक्ष के तर्क बेबुनियाद हैं – रविशंकर, वक्फ की प्रॉपर्टी लूटने नहीं देंगे – रविशंकर प्रसाद, वक्फ जमीन को रेगुलेट करना जरूरी- रविशंकर प्रसाद
➡लखनऊ-लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, डीजीपी मुख्यालय के पुलिस अफसरों को निर्देश, जिलों में पुलिस अफसरों को अलर्ट किया गया, जिलों में विशेष सर्तकता बढ़ाने के दिए निर्देश, लखनऊ के पुराने इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात , सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ पुलिस लगी, सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष निगरानी
➡दिल्ली-लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने बिल पेश किया, हमें बिल की कॉपी देर से मिली- वेणुगोपाल, वक्फ बिल पर विस्तार से चर्चा हुई- अमित शाह, हमने इसलिए JPC का गठन किया- अमित शाह, कमेटी के सुझाव मंजूर किए गए हैं- अमित शाह, बिल की कॉपी JPC को दी गई थी – अमित शाह, विपक्ष की दलील में कोई दम नहीं – अमित शाह, JPC में बिल पर व्यापक चर्चा हुई- रिजीजू, विरोध करना है तो तर्क के साथ करें- रिजीजू, 97 लाख से अधिक सुझाव देखे गए- रिजीजू, बिल पर इतनी व्यापक चर्चा कभी नहीं हुई- रिजीजू, JPC में विपक्ष के लोग भी शामिल थे- किरेन रिजीजू, समाज के हर वर्ग का हमने सुझाव लिया – रिजीजू, वक्फ बिल पर विपक्ष का मन साफ नहीं – रिजीजू, विरोधी वक्फ ट्रिब्यूनल जा सकते हैं – किरेन रिजीजू, वक्फ के फैसले को चुनौती दी जा सकती है- रिजीजू
➡दिल्ली-वक्फ संशोधन पर बोल रहे गौरव गोगोई, हमारा मार्गदर्शक भारत का संविधान- गोगोई, रिजीजू ने वक्फ बोर्ड पर गुमराह किया- गोगोई, ये लोग संविधान को कमजोर कर रहे – गोगोई, उनका उद्देश्य भ्रम फैलाना है – गौरव गोगोई, BJP समाज को बांटना चाहती है -गौरव गोगोई, ये सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ने देते- गोगोई, ये क्या मुसलमानों के हित की बात करेंगे – गोगोई, अल्पसंख्यकों को अलग-थलग करने की कोशिश- गोगोई, ये बिल मौलिक अधिकारों पर हमला – गौरव गोगोई, अल्पसंख्यकों के प्रति BJP की झूठी संवेदना – गोगोई, BJP बताए उनके कितने अल्पसंख्यक सांसद?- गोगोई, कल ये दूसरे समाज की जमीन पर भी नजर रखेंगे- गोगोई, BJP की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर- गौरव गोगोई, मुसलमानों ने देश की आजादी में जान दी – गोगोई, आज BJP के लोग मुस्लिमों पर दाग लगा रहे- गोगोई, नवंबर 2023 तक वक्फ बिल का जिक्र नहीं था- गोगोई
➡मेरठ – साहिल और मुस्कान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी, पेशी में आईओ ने कोर्ट के सामने पेश किये सबूत , हत्या के पीछे तंत्रक्रिया नहीं, दोनों का लव अफेर- पुलिस, पुलिस ने मुस्कान और साहिल को बराबर का दोषी बताया, कोर्ट ने साहिल मुस्कान की बढ़ाई न्यायिक हिरासत , अब 15 अप्रैल को होगी दोनों की अगली पेशी, मेरठ जिला कारागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
➡वाराणसी – वाराणसी में मां श्रृंगार गौरी के दर्शन, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस के वादियों ने लगाए नारे, केस के वादी और श्रद्धालुओं ने की नारेबाजी, मां श्रृंगार गौरी मुक्त करो के नारे लगाए गए, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, ज्ञानवापी परिसर में है मां श्रृंगार गौरी का मंदिर, मंदिर में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन हो रहे दर्शन, साल में एक दिन के लिए खोला जाता है मंदिर
➡अयोध्या – रामनगरी में हुआ कला संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन, 501 कलाकार विभिन्न अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदर्शनी, चित्रकला, मूर्तिकला, मेंहदी, रंगोली, क्रॉफ्ट की प्रतियोगिता होगी, हिन्दी नव वर्ष एवं राम नवमी के अवसर पर आयोजन, पांच दिवसीय अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन
➡बस्ती: संविधान सम्मान, जनहित हुंकार रथ लेकर स्वामी प्रसाद पहुंचे, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बस्ती में संविधान सम्मान और जनहित हुंकार रथ लेकर रैली आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वक्त बोर्ड संशोधन बिल लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वामी ने कहा कि बोर्ड को यथावत काम करने की आजादी मिलनी चाहिए, और उसे किसी प्रकार के संशोधन या हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।
➡रायबरेली के बछरावां के ओम नगर क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस के अनुसार, युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। मालगाड़ी जो लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही थी, उसकी चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने युवती की उम्र 22 वर्ष के आसपास बताई है। फिलहाल, युवती का फोन खुलने के बाद ही जांच में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है।
➡वाराणसी – सीएम योगी आदित्यनाथ का कल जिले में आगमन, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों का लेंगे जायजा , मेंहदीगंज में पीएम की जनसभा स्थल का करेंगे निरीक्षण, सर्किट हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करेंगे शिलान्यास , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व बाबा काल भैरव के करेंगे दर्शन, सर्किट हाउस में रात्रिविश्राम के बाद शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे
➡दिल्ली: लोकसभा में बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि आंबेडकर ने हमेशा सामाजिक समानता की बात की थी और इसके साथ ही राजनैतिक और सामाजिक लोकतंत्र को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बिल ड्राफ्ट करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वक्फ की पूरी जानकारी नहीं है और वक्फ को केवल मुसलमानों से जुड़ी संपत्ति समझा जाता है। मसूद ने यह भी कहा कि कई जगह वक्फ संपत्तियों को सरकारी संपत्ति बताया गया है, खासकर उत्तर प्रदेश में जहां 78% वक्फ जमीन को सरकारी बताया गया है, जिसमें 11,400 हेक्टेयर जमीन शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कानूनी मामलों से मुसलमानों को उलझाने की कोशिश की जा रही है और वक्फ बिल के माध्यम से मुसलमानों पर शर्तें लागू की जा रही हैं। मसूद ने समाज में सामाजिक सद्भावना की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है।
➡दिल्ली – NDA के सांसद शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा मीटिंग में मौजूद रहेंगे, आज 7.30 बजे शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात
[02/04, 5:27 pm] +91 72753 32055: गाजियाबाद
RSS-BJP की समन्वय बैठक से निकले सीएम योगी
सीएम योगी ने RSS-BJP समन्वय बैठक में हिस्सा लिया
बैठक से निकलकर हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हुए.
[02/04, 5:28 pm] +91 72753 32055: दिल्ली
वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में जेडीयू
लोकसभा में बोले JDU सांसद राजीव रंजन सिंह
वक्फ संशोधन बिल में सभी लोगों के साथ न्याय – राजीव सिंह
PM मोदी ने पारदर्शिता लाने का काम किया – राजीव सिंह
वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हित में – राजीव सिंह
देश पीएम मोदी के साथ है – राजीव रंजन सिंह
जिन्हें वक्फ पर कब्जा है, वे विरोध कर रहे – राजीव सिंह”
वक्फ बिल का विरोध ठीक नहीं – राजीव रंजन
वक्फ बिल से बेहतर काम होगा – राजीव रंजन
कांग्रेस से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए – राजीव रंजन
गरीब मुस्लिम पीएम मोदी के साथ है – राजीव सिंह
More Stories
नई दिल्ली11मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें…
जम्मू कश्मीर11मई2025*जम्मू कश्मीर में एक एडवाइजरी जारी की गई है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग अभी घर वापसी न करें
मथुरा 11 मई 25*थाना महावन पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर सोनू उर्फ लुक्का को गिया गया गिरफ्तार*