लखनऊ02अप्रैल25*यूपीआजतक न्युज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – आज वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, BJP से 7 सांसद लोकसभा में चर्चा में शामिल होंगे, जगदंबिका पाल, अनुराग ठाकुर लोकसभा में बोलेंगे, निशिकांत दुबे,अभिजीत गांगुली चर्चा में शामिल होंगे, रविशंकर प्रसाद, कमलजीत सहरावत, तेजस्वी सूर्या बोलेंगे, राज्यसभा में 4 सांसद BJP की तरफ से बिल पर बोलेंगे, सुधांशु त्रिवेदी, राधा मोहन दास अग्रवाल चर्चा में बोलेंगे, बृजलाल, भागवत करत मेधा कुलकर्णी सदन में बोलेंगी
➡दिल्ली – किरेन रिजीजू पेश करेंगे लोकसभा में बिल, NDA को चर्चा के लिए 4 घंटे 40 मिनट का समय, अकेले बीजेपी को चर्चा के लिए 4 घंटे का समय, टीडीपी, जेडीयू ने बिल पर सरकार को समर्थन दिया, आज ही चर्चा के बाद बिल पर वोटिंग कराई जाएगी, AIMPLB और मुस्लिम संगठन इस बिल के विरोध में हैं
➡क्वालालंपुर – गैस पाइप लाइन में विस्फोट, 145 लोग झुलसे, मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में हुआ विस्फोट, आग की लपटें 20 मंजिल जितनी ऊंचाई तक पहुंचीं, गैस पाइप लाइन में विस्फोट से तेज झटके महसूस हुए
➡पटना – बिहार की तेजतर्रार IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा, आईपीएस काम्या मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा दिया, 22 की उम्र में UPSC पास कर बनी थीं आईपीएस, अब 28 की उम्र में पारिवारिक कारणों से सेवा छोड़ी, राष्ट्रपति ने काम्या मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार किया, काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी IPS अफसर हैं
➡लखनऊ – वक्फ संशोधन बिल पर लोकदल का बयान, केंद्र सरकार संपत्तियों पर कब्जा कर रही- लोकदल, BJP को बिना मांगे किसान,मुसलमान की फिक्र- लोकदल, उन्हें क्या चाहिए बीजेपी को पूछ लेना चाहिए- लोकदल, ‘चंद्रबाबू नायडू, नीतीश, चिराग मुस्लिमों को जवाब दें’
➡लखनऊ – जिलों से नहीं भेजा वक्फ के नाम दर्ज सरकारी संपत्ति का ब्यौरा, मुख्यालय को भेजा जाना था, अब शासन ने अपनाया सख्त रुख, प्रदेश में कुल 57792 सरकारी संपत्तियां, जो वक्फ रिकॉर्ड में दर्ज , अवैध रूप से वक्फ संपत्तियों के रूप में दर्ज की गईं हैं संपत्तियां, नियमानुसार इन संपत्तियों को वक्फ किया ही नहीं जा सकता था, शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, जौनपुर, बरेली में किया गया कब्जा, लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी
➡लखनऊ- कल से संघ प्रमुख मोहन भागवत का काशी दौरा, कल से 7 अप्रैल तक वाराणसी में कई कार्यक्रम होंगे, वह शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे , अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे , संघ का साहित्य काशी के हर घर तक पहुंचेगा, संघ हर गांव, हर बस्ती, घर-घर अभियान चलाएगा, अक्टूबर-नवंबर से स्वयंसेवक अभियान चलाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग से मिलेंगे भागवत, संवाद भी करेंगे
➡लखनऊ – PWD का 6500 करोड़ का बजट सरेंडर, 2023-24 के मुकाबले 3 फीसदी कम खर्च किया, कार्ययोजना में देरी से पैदा हुई कामों में दिक्कत, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30500 करोड़ बजट था, 30500 करोड़ बजट में से 6500 करोड़ सरेंडर, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 19% बजट सरेंडर हुआ था, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 22% बजट सरेंडर किया गया, अकेले मार्च में 3950 करोड़ की वित्तीय स्वीकृतियां जारी
➡लखनऊ – यूपी के 27 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस, वर्ष 2008 व 2010 बैच के अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, डीपीसी की बैठक में प्रमोशन को दी गई हरी झंडी, संघ लोक सेवा आयोग, केंद्र सरकार के अफसर रहे मौजूद, मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव नियुक्ति भी रहे मौजूद, पदोन्नति के लिए यूपी में कुल 27 पद ही रिक्त हैं- सूत्र
➡लखनऊ – यूपी बोर्ड का शैक्षिक कैलेंडर जारी, अर्धवार्षिक परीक्षाएं अक्टूबर में होंगी, फरवरी 2026 में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शैक्षिक कैलेंडर जारी किया
➡लखनऊ – महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बोनस, सुरक्षाकर्मियों को जल्द 10 हजार रुपए बोनस मिलेगा, CM योगी आदित्यनाथ ने बोनस देने की घोषणा की थी, महाकुंभ सेवा मेडल, प्रशंसा पत्र और बोनस दिया जाना है
➡लखनऊ – वक्फ बिल को लेकर पूरे यूपी में अलर्ट, DGP मुख्यालय से जारी किया गया अलर्ट, सुरक्षा चाक चौबंद रखने के दिया गया निर्देश, संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश
➡सीतापुर – खाना बनाते समय फटा सिलेंडर लगी आग, 3 बकरियों की हुई मौत, दो मवेशी झुलसे, लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप , ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास, तेज हवाओं के चलते आग हुई विकराल, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड , कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, हरगांव क्षेत्र के मुद्रासन का पूरा मामला
➡उन्नाव – अवैध मिट्टी खनन का गढ़ बनी पुरवा और हसनगंज तहसील, डंफर तहसील प्रशासन की नाक के नीचे से कर रहे खनन, ग्रामीणों के अनुसार बाहरी टीमों की जांच से होगा बड़ा खुलासा, पुरवा तहसील के भाऊमऊ और केवाना गांव में अवैध खनन जारी, हसनगंज तहसील के बाल्हेमऊ और जगदीशपुर गांव में भी खनन
➡अयोध्या – चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन, मंदिरों में लगी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से भक्त कर रहे माता के दर्शन, मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
➡अयोध्या – तीन डंपरों की आपस में टक्कर, एक में लगी आग, आग में जलकर ड्राइवर व क्लीनर की दर्दनाक मौत, दोनों मृतकों की नहीं हो पाई है अबतक पहचान , सबसे आगे चल रहे डंपर ने अचानक मारी थी ब्रेक , पीछे आ रहे दोनों डंपर एक दूसरे से टकराये थे, सुबह करीब 4 बजे हादसा होने की खबर , थाना इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास हुआ हादसा
➡कानपुर देहात – दुकानदार ने वसूली देने से मना किया तो दबंगों ने पीटा, ग्राम प्रधान व साथियों ने धारदार हथियार से किया हमला, पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लालाभगत मेले में अवैध वसूली पर दुकानदारों में आक्रोश, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालाभगत मेले का मामला
➡प्रयागराज – प्रयागराज जनपद में रेप, गैंगरेप की घटनाएं बढ़ी, प्रयागराज में 9वीं की छात्रा से रेस्टोरेंट में गैंगरेप, 2 सगे भाई, होटल संचालक समेत पांच पर आरोप, ई-रिक्शा चालक आमिर छात्रा को स्कूल ले जाता था, रेस्टोरेंट ले जाकर साथियों के साथ गैंगरेप किया, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करने में पुलिस फेल, सीएम के निर्देश के बाद भी सत्यापन में लापरवाही, बड़ी घटनाओं पर ध्यान नहीं देती प्रयागराज पुलिस, उतरांव के रहीमपट्टी गांव के पास हाईवे पर रेस्टोरेंट, बहरिया क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, परिवार ने विरोध किया तो दबंगों ने पिटाई कर दी
➡प्रयागराज – चार साल की मासूम के साथ रेप, टॉफी देने के बहाने खेत में मासूम संग दुष्कर्म, शिकायत करने गए पिता संग की मारपीट, बच्ची की हालत गंभीर, हॉस्पिटल भेजा गया, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बहरिया इलाके का है पूरा मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, प्रेमजाल में फंसाकर रेप व धर्मांतरण के आरोपी को झटका, कोर्ट ने समझौते के आधार पर केस रद्द करने की मांग ठुकराई, महिला का शरीर उसका मंदिर, पवित्रता उसकी नींव- कोर्ट, ‘रेप जैसे अपराध जीवन की गरिमामई सांसों को दबाते हैं’, रामपुर स्वार के तौफीक ने दाखिल की थी याचिका
➡गोंडा – परसपुर से हटाए गए थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, PRO टीपी सिंह को मिली थाने की कमान, एक और मामले में SP की कार्रवाई का इंतजार, सिपाही के वायरल ऑडियो में नहीं हुई कार्रवाई, इटियाथोक में सिपाही अवनेश पांडे की तैनाती , मोहनपुर असिधा में एक निर्माण से जुड़ा मामला
➡आगरा – आज डेढ़ घंटे आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा ताजमहल, ,दोपहर चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक पहुंचेंगे आगरा 2.45 बजे एयरफोर्स स्टेशन आगरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति बोरिक , 3.20 बजे कार से शिल्पग्राम पहुंचेंगे राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक , 3.30 बजे शिल्पग्राम से ताजमहल के लिए होंगे रवाना , करीब एक घंटे ताजमहल का दीदार करेंगे राष्ट्रपति , कड़ी सुरक्षा में डेलिगेशन के साथ ताजमहल का करेंगे दीदार , करीब 6 बजे स्पेशल एयरक्राफ्ट द्वारा मुम्बई को होंगे रवाना
➡हापुड़ – तीन बच्चों के संग एसपी ऑफिस पहुंचा पति, कहा- एसपी साहब पत्नी से बचा लो मेरी जान, मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से भयभीत है पीड़ित, पत्नी के जीजा के भतीजे से अवैध संबन्ध- पीड़ित, ‘प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या कर सकती है पत्नी’, एसपी के आदेश पर जांच में जुटी पुलिस, हापुड़ देहात के गांधी बिहार का मामला
➡गाजियाबाद – दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, 1 अन्य गिरफ्तार, साहिबाबाद में लुटेरा शहनवाज गोली लगने से घायल, कब्जे से लूट के 7400 कैश बरामद हुआ है , दूसरी मुठभेड़ कौशांबी थाना क्षेत्र में हुई, जीशान नाम का हत्यारोपी गोली लगने से साथी संग गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में इस्तेमाल कार और तमंचा बरामद
➡अलीगढ़ – अरुणाचल प्रदेश में तैनात अलीगढ़ का जवान शहीद, गोली लगने से घायल हुए थे 19 वर्षीय विशाल डागर , 2024 को सेना में भर्ती हुए जवान की उपचार के दौरान मौत, आज थाना टप्पल क्षेत्र के गांव खेड़िया पहुंचेगा पार्थिव शरीर
दिल्ली – बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान, वक्फ संशोधन बिल पर बोले राधा मोहन दास अग्रवाल, जिनका हित प्रभावित हो रहा वही विरोध कर रहे- अग्रवाल, गरीब मुसलमान को अधिकार मिलने जा रहा – अग्रवाल, आजादी के बाद पहली बार अधिकार मिलेगा – अग्रवाल, लूट और खसोट को आज खत्म किया जाएगा- अग्रवाल, पीएम को गरीब मुसलमान आशीर्वाद दे रहा है- अग्रवाल, मुस्लिमों के बीच जाकर बिल के फायदे बताएंगे- अग्रवाल
➡दिल्ली – वक्फ बिल को लेकर TDP का सरकार को समर्थन, संसद में वक्फ बिल के समर्थन में वोट करेगी TDP, आज लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्फ बिल, दूसरी ओर कांग्रेस ने विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई, आज लोकसभा में बिल पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी
➡दिल्ली – आज सुबह कांग्रेस ने बुलाई अहम बैठक, आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक, नेता विपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक, आज सुबह 9.30 बजे कांग्रेस सांसदों की बैठक
➡देहरादून – बीजेपी के कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरक सिंह नेगी उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, ऐर्श्वया रावत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं, गंगा बिष्ट उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, श्याम अग्रवाल उपाध्यक्ष उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद, शांति मेहरा उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, हेमराज बिष्ट उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद, रामचन्द्र गौड़ अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, पूरन चंद नैलवाल उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, रामसुंदर नौटियाल उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, सायरा बानो उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, रेनू अधिकारी अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, रजनी रावत उपाध्यक्ष समाज कल्याण अनुश्रवण समिति, भूपेश उपाध्याय उपाध्यक्ष उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद, कुलदीप कुमार अध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार परिषद, ऋषि कण्डवाल उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेंद्र दत्त सेमवाल उपाध्यक्ष उत्तराखंड हथकरघा परिषद, अजय कोठियाल अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक समिति, श्याम नारायण पांडे उपाध्यक्ष वन-पर्यावरण सलाहकार समिति
➡देहरादून – प्रदेश के 8 शहरों में बनाई जाएंगी 23 खेल अकादमी, आज मुख्यमंत्री धामी लगा सकते हैं ड्राफ्ट पर मुहर, इस योजना पर करीब 33 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जहां-जहां राष्ट्रीय खेल हुए वहां ये अकादमी बनेगी
————————————————————————————
More Stories
कानपुर03अप्रैल25* भाजपा नेत्री और अंतराष्ट्रीय महिला महासभा की पदाधिकारी की ग़लत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत*
अयोध्या03अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा02अप्रैल2025*भजन संध्या एवम जमुना मैया की महा आरती का आयोजन किया गया।