लखनऊ02अप्रैल*बसपा कार्यालय पर पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू, नगर निकाय चुनाव को लेकर मायावती आज लेंगी बैठक*
*लखनऊ-* नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसको लेकर बसपा पदाधिकारी राजधानी लखनऊ मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में मायावती नगर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगी व जिम्मेदारी देंगी.
*गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर आराक्षण सूची जारी कर दी है.* सूची जारी होने के बाद सभी दल नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख कार्यकर्ताओं साथ बैठक करेंगी. वहीं दूसरी दरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी में कार्यकर्ताओं साथ बैठक करेंगे.
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*