May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 02अप्रैल*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।

कानपुर देहात 02अप्रैल*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।

कानपुर देहात 02अप्रैल*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।

अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ किसका है,जनता की मेहनत की कमाई लूटना बंद करो, आदि स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।

 

 

रिपोर्ट – ऊषा रानी कोरी, प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बिल्हौर विधान सभा।

 

कानपुर 02 अप्रैल* 

सेवा में
आदरणीय संपादक महोदय
बिल्हौर -कानपुर

प्रेस विज्ञप्ति

महोदय
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बिल्हौर विधानसभा श्रीमती ऊषा रानी कोरी जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और निवर्तमान लोकसभा सदस्य राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी प्रकरण में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाये जाने को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देने उपजिलाधिकारी बिल्हौर के दफ़्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने डरो मत, अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ किसका है,जनता की मेहनत की कमाई लूटना बंद करो, आदि स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।
ज्ञापन प्राप्त करने आये उपजिलाधिकारी के स्थान पर नायब तहसीलदार सीपी राजपूत जी को ज्ञापन सौंपते हुये कांग्रेस प्रवक्ता ऊषा रानी कोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अपने व्यापारी मित्र अडानी ये दोनों मिलकर देश की सम्पदा लूटने में लगे अब उनके रिश्ते जग जाहिर हो चुके हैं परंतु नरेन्द्र मोदी अडानी से अपनी दोस्ती बताने से डर रहे हैँ।
जब राहुल गांधी ने संसद में उनकी पोल खोल दी तो अब राहुल गांधी की कूट रचना कर उनकी सदस्य्ता ख़त्म कर दी। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन सबके बाद भी चुप रहने वाली नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना पड़ेगा।
आज के ज्ञापन में 5 प्रश्नों के जवाब दिलाने के लिए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया है जिसमें निम्न 05 प्रश्नों के जवाब मांगे गए हैं :

प्रश्न-1 देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उद्योगपति श्री गौतम अडानी के मध्य
क्या रिश्ता है और कब से है?

प्रश्न-2 गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20000 ( बीस हजार करोड़ ) रूपया किसका है?

प्रश्न-3 प्रधानमंत्री जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार श्री गौतम अडानी को अपने साथ ले गये?

प्रश्न-4 अडानी कम्पनी को प्रधानमंत्री जी द्वारा कितने और किन-किन देशों से ठेके
दिलवाये?

प्रश्न-5 EPFO से अडानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ऊषा रानी कोरी जी के साथ पूर्व बिल्हौर ब्लॉक अध्यक्ष गयाप्रसाद कटियार,मोहनीश कुमार एडवोकेट,जिला सचिव केशव प्रसाद पाल, नरेन्द्र उर्फ़ मुन्ना तिवारी, श्रीकृष्ण कठेरिया,पूर्व जिला सचिव अरुण कुमार कमल, किसान नेता गंगा प्रसाद कमल, नन्हे लाल दिवाकर, भोला दिवाकर,सुदामा कुरील, हरिबाबू गौतम सीताराम कमल ,मदन कुमार पाल, रामशरण पाण्डेय , महावीर कमल, भोला गौतम, मनोज कटियार, हरिराम पाल,रामसागर गौतम, अतुल कुमार कमल,रामपाल गौतम, और महिलाओं में श्रीमती सीता कटियार, माया देवी कमल,शशि यादव, विट्टन कश्यप, मुन्नी देवी कमल, माधुरी देवी, सुमन देवी, जयदेवी कमल, साधना देवी, मधु कमल, अनीता कमल,कमला देवी नागर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी
बिल्हौर विधान सभा

About The Author