लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बागपत- दो बंद मकानों में 25 लाख रुपये की चोर, खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोठरा का मामला
➡हापुड़- नकली उर्वरकों के बैग की बरामदगी का मामला, मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश, मामले में एसआईटी गठित करने के दिए आदेश, एक सप्ताह पूर्व दो स्थानों पर की थी छापेमारी, यूरिया, डीएपी, बीज के खाली बैग हुए थे बरामद, नामचीन कंपनियों के बीज, पेस्टीसाइड के थे बैग, नकली उर्वरक भर पश्चिम के जिलों में होती थी सप्लाई, हनी सिंह, पियूष के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज , पुलिस की पकड़ से दूर हैं आरोपी हनी सिंह, पीयूष , थाना हापुड़ देहात, नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ा था छापा
➡मथुरा- नगर आयुक्त जग प्रवेश लगातार एक्शन मोड में , वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर किया पैदल निरीक्षण, केशी घाट से पानी घाट चौराहे तक 3 किमी निरीक्षण, केशी घाट पर नवीन चेंजिंग रूम बनवाने के निर्देश, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी दिए सख्त निर्देश, ‘परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई का अभियान चलाएं’
➡बागपत- ग्राम पंचायत की कराई गई जमीन कब्जा मुक्त, तहसील प्रशासन की टीम ने कराई जमीन कब्जामुक्त, गांव के ही लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर किया हुआ था कब्जा, खेकड़ा तहसील क्षेत्र के सिनौली तगा गांव का मामला
➡अलीगढ़ – कीरतपुर गांव में मकान के कमरे की गिरी छत, कमरे के अंदर बैठे पति-पत्नी छत गिरने से दबे, लोगों ने मौके पर पहुंच मलबे से बाहर निकाला, दोनों घायलों को खैर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थाना खैर इलाके के कीरतपुर गांव की घटना।
➡अलीगढ़- कीरतपुर गांव में मकान के कमरे की गिरी छत, कमरे के अंदर बैठे पति-पत्नी छत गिरने से दबे, लोगों ने मौके पर पहुंच मलबे से बाहर निकाला, दोनों घायलों को खैर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थाना खैर इलाके के कीरतपुर गांव की घटना।
➡अयोध्या- पत्नी की हत्या करने वाले पति को 13 साल की सजा, थाना पटरंगा के भटौली गांव की वर्ष 2018 में हुई थी विवाहिता की शादी
➡देहरादून – महेंद्र भट्ट को फिर उत्तराखंड BJP की कमान , प्रदेश अध्यक्ष के लिए अकेले भट्ट का नामांकन, आज होगा उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष का एलान
➡सुल्तानपुर- दबंगों ने ड्यूटी से लौट रहे दारोगा को ही पीटा , ड्यूटी से लौट रहे दरोगा श्रीराम मिश्रा की पिटाई,पीटकर अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार, पिटाई के बाद दारोगा ने पुलिस को दी सूचना, नगर कोतवाली में तैनात हैं दारोगा श्रीराम मिश्रा, नगर कोतवाली के सौरमऊ के पास की घटना
➡देहरादून- उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी में अलर्ट, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर में भी अलर्ट, आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की, 6 जुलाई तक भूस्खलन, बाढ़ की भी आशंका, बीते 24 घंटे में औसत से 4 गुना ज्यादा बारिश
➡दिल्ली- रेलवे में आज से दिखेंगे कई बड़े बदलाव, टिकट, किराया, कन्फर्मेशन का बदला सिस्टम, 1 जुलाई से लागू होंगे रेलवे के नए नियम, अब तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा , जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक/वेरीफाइड होगा, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के AC, नॉन-AC किराए में बढ़ोतरी, किराए में प्रति किलोमीटर 1-2 पैसे की बढ़ोतरी, अब OTP आधारित सिस्टम लागू होगा, वेटिंग टिकट वालों को अब 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 8 घंटे पहले कन्फर्मेशन की जानकारी मिलेगी.
➡दिल्ली – दिल्ली में पुराने वाहनों से जुड़ी बड़ी खबर, आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन पर लगा बैन, 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर भी बैन, आज से इन वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा, राजधानी में आज से बड़ा फैसला लागू, पेट्रोल पंपों पर नोटिस चस्पा, CCTV निगरानी शुरू, नियम तोड़ने पर 10,000 का जुर्माना लगेगा, पर्यावरण सुरक्षा के लिए होगा बड़ा कदम
➡दिल्ली- कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, दामों में लगातार चौथे महीने राहत, दिल्ली में दाम 58.5 रुपये घटे, कमर्शियल सिलेंडर का नया दाम 1665 रुपये, होटल, व्यवसायिक उपयोगकर्ताओं को राहत, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
➡फिरोजाबाद- रात से 50 फुट गहरे में कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर,शियार के हमले से घायल होकर गिरा था मोर कुएं में,सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा फॉरेस्ट विभाग,थाना नारखी के गढ़ी हंसराम का मामला
———————————————-
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत