लखनऊ 31 मई*जेठ महीने के तीसरे मंगलवार को पूरे लखनऊ सहर में हनुमान जी के मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़
लखनऊ आज जेठ के महीने का तीसरा मंगलवार है आज पूरे लखनऊ सहर में हनुमान मंदिरो में हनुमान भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है हर मंदिरो से जै श्री राम जे बजरंग बली भगवान के जे कारों की धूम है जब कि इतनी गरम हो रही है फिर भी भक्तो पर गर्मी का कोई असर नही हर मंदिरो के बाहर मेला तमासा खेल खिलौने से बाजारों मे बच्चो की चहल पहल भी देखने को मिल रही है साथ ही साथ बजरंग बली जी का प्रसाद की भी धूम है हर जगह पूरी सब्जी बूंदी खस्ता शर्बत के टेंट लगे है लोग मजे से प्रसाद भी ग्रहन करते हुए नजर आ रहे है
बड़े तो बड़े बच्चे भी जे श्री राम जे बजरंग बली की जय कारो की धूम मचाये हैं क्या बात है ये होती है हमारे राम भगवान भक्त हनुमान जी की भक्ति का रंग जो धूम के साथ देखने को मिल रहा है ये देख कर हम सभी को जोस है जे श्री राम जे बजरंग बली भगवान की जे
लखनऊ से न्यूज़ चीफ ब्यूरो अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*