लखनऊ 31दिसम्बर 25*भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0 की लखनऊ इकाई द्वारा की गयी ट्रैप की कार्रवाई*
मा० मुख्यमंत्री उ0प्र0, *श्री योगी आदित्यनाथ जी* द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध *“जीरो टॉलरेंस”* की नीति तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, *श्री राजीव कृष्ण* के सख्त निर्देशों के अनुपालन में भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0 द्वारा निरंतर प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 31.12.2025 को *भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ इकाई* द्वारा गणेश शंकर निवासी पूरेदीन थाना लालगंज जनपद रायबरेली से पैमाइश की रिपोर्ट को पुनः सही रिपोर्ट लगाने के एवज में अवैध धनराशि की मांग के सम्बन्ध में की गयी शिकायत पर निरीक्षक श्री अरूणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर लालगंज जनपद रायबरेली से *राजस्व निरीक्षक गम्भीर सिंह (तैनाती क्षेत्र लालगंज तहसील लालगंज जनपद रायबरेली)* पुत्र स्व0 जगदम्बा बक्श सिंह निवासी ग्राम रूपामऊ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को *05 हजार रूपये रिश्वत* लेते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

More Stories
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा18 जनवरी 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*