April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 30 जून ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 30 जून ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[6/30, 3:19 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 30 जून लखनऊ रहस्यमयी हालत में बच्चा गायब

लखनऊ इंदिरा नगर सेक्टर आठ से घर के बाहर खेल रहा बच्चा रहस्यमयी हालात में गायब हो गया मां का रो रो कर बुरा हाल है सेक्टर आठ के रहने वाले संतोष वर्मा का बेटा वंश12 वर्ष का है वो घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ चोर सिपाही खेल रहा था लगभग एक घण्टे बाद वंश की माँ ने आवाज दी तो बच्चों ने बताया कि वंश पंद्रह मिनट पहले पता नही कहा छुप गया है हम लोग उसे ढूंढ ही रहे हैं आंटी उसके बाद वंश की मां ने भी बहुत ढूंढा पर वंश का पता नही चला वंश की मां ने संतोष वर्मा के ऑफिस कॉल कर खबर की वर्मा ने वापस आकर बहुत ढूंढा पर पता न चला

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[6/30, 5:01 PM] +91 95204 12981: …..आइए नौकरी पाते है….

लखनऊ / वाराणसी

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के 17 कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी डिग्रियां बांटने के आरोप में एसआईटी ने एफआईआर दर्ज कराई है प्रकरण 2004 से 2014 के बीच तैनात रहे अधिकारियों से संबंधित है जिन्होंने फर्जी डिग्रियां बांटी और उनमें से लगभग 1300 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली । इनमें 207 शिक्षक भी शामिल हैं !
यह डिग्री के साथ सत्यापन भी करवाते थे ।

एसआईटी के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई उनमें तत्कालीन कुलसचिव विद्याधर त्रिपाठी, गंगाधर पंडा, उपकुलपति परीक्षा इंदु पति झा, योगेंद्र नाथ गुप्ता, सहायक कुलसचिव परीक्षा सच्चिदानंद सिंह, अधीक्षक / कार्यवाहक उपसचिव कौशल कुमार वर्मा, सहायक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, महेंद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी कृपा शंकर पांडे, भगवती प्रसाद शुक्ला, मिहिर मिश्रा, हरि उपाध्याय, त्रिभुवन मिश्रा, सिस्टम मैनेजर विजय मणि त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक विजय शंकर शुक्ला, प्रोग्रामर मोहित मिश्रा और सत्यापन अधिकारी शशिंद्र मिश्र का नाम शामिल है!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

About The Author

Taza Khabar