लखनऊ 28 मार्च* लखनऊ नगर निगम
प्रेस नोट
28.03.2023
संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
लखनऊ 28 मार्च* नगर आयुक्त ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक में आम जन से रूबरू होकर दिया स्वच्छता का संदेश किया जागरूकता का प्रसार*
आज नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी ने प्रातः 07 बजे ज़ोन 01 अंतर्गत राजा राम मोहन राय वार्ड में बालू अड्डा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की एक बैठक में शिरकत कर लोगों के साथ वार्ता की व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार किया।तत्पश्चात उक्त क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया।उक्त बैठक व निरीक्षण में नगर आयुक्त महोदय के अतिरिक्त स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के संयोजक श्री सुनील मिश्रा, अपर नगर आयुक्त श्री अवनींद्र कुमार, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के वार्ड अध्यक्ष राजू कश्यप सहित जोन 01 के जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उक्त बैठक में संयोजक श्री सुनील मिश्रा द्वारा आम जन से जुड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।साथ ही लोगों से नगर को साफ सुथरा बनाये रखने में जन सहभागिता देने की ओर प्रेरित किया।नगर आयुक्त द्वारा लोगों में जगरुक्त का प्रसार किया गया और उनको अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के फायदों से गंदे वातावरण के दुष्प्रभावों से भी रूबरू कराया गया।साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सभी स्थानीय लोगों व नगर वासियों से कूड़े को पृथक कर निगम के कर्मचारियों को दिए जाने एवं अपने आस पड़ोस साफ सफाई बरकरार रखने की अपील भी की गई।
तदक्रम में उक्त क्षेत्र का निरीक्षण भी नगर आयुक्त एवं अन्य समस्त अधिकारियों द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान जिस जिस स्थान पर गंदगी पाई गई वहाँ तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराए जाने के निर्देश संबंधित सफाई निरीक्षक को दिए गए।
इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटवाए जाने के निर्देश नगर अभियंता श्री डी.डी. गुप्ता को दिए गए।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा