लखनऊ 27जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡कन्नौज-कांवड़ यात्रा और सोमवार के स्नान को लेकर अलर्ट, डीएम आशुतोष मोहन, एसपी विनोद कुमार पहुंचे मेहंदीघाट, स्नान व्यवस्था, रूट डायवर्जन, व पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण
➡हापुड़- आज होगी आरओ, एआरओ की परीक्षा, जिले के 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा। केंद्रों पर करीब 7560 अभ्यार्थी होंगे सम्मिलित
➡कन्नौज- हिन्दू संगठन के नेताओ का पालिका गेट पर प्रदर्शन, चेयर मैन पर गौवंस अन्तेष्टि न कराने का आरोप लगा कर किया प्रदर्शन,सैकड़ो की संख्या में पहुंच हिन्दू संगठन के नेताओ ने पालिका गेट के बहार किया जमकर प्रदर्शन
➡बस्ती- आज जिले में होगी RO और ARO की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा,जिले में कुल बनाए गए है 29 सेंटर सीसीटीवी से होगी निगरानी,डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से होगी तीसरी आंख से निगरानी
➡रायबरेली- आरओ व एआरओ की परीक्षा आज,28 परीक्षा केंद्रों में होगी आरओ व एआरओ की परीक्षा,12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
➡सहारनपुर- सहारनपुर आरओ व एआरओ की परीक्षा आज,56 परीक्षा केंद्रों में होगी आरओ व एआरओ की परीक्षा,25056 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
➡अयोध्या – सावन झूलन महोत्सव आज, पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया, 3000 सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया, मणि पर्वत पर वाहनों का प्रवेश बंद
➡प्रतापगढ़- चेकिंग कर रही पुलिस को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने पीछा कर की जवाबी फायरिंग, एक बदमाश को लगी गोली, दो हुए फरार, बदमाश तफसीर के ऊपर 9 मुकदमें दर्ज , तफसीर ने स्टेशन रोड से पिकअप चुराई थी, नगर कोतवाली के कालीघाट के पास मुठभेड़
➡बागपत- ईंट भट्ठा संचालक पर उत्पीड़न का आरोप, काम करने के बाद भी रुपए नहीं देने का आरोप, दर्जनों महिला मजदूरों ने पुलिस से शिकायत की , सीओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव का मामला
➡देवरिया- जमीन को लेकर दो भाइयो में मारपीट, मारपीट के दौरान बुजुर्ग भाई की मौत, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡कुशीनगर- लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बने, सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक पाली में परीक्षा आयोजित
➡हरदोई- हरपालपुर-पलिया मार्ग पर हादसा, बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल, हरपालपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡अमेठी- जिले में 13 परीक्षा केंद्रो पर RO-ARO की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी, 13 परीक्षा केंद्रों पर 5376 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
➡फिरोजाबाद- आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, 27 परीक्षा सेंटर, लगभग 12 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
➡बलिया- RO और ARO की परीक्षा आज, प्रशाशन अलर्ट, 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 13 हजार परिक्षार्थी परीक्षा में होगे शामिल, सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगी
———————————————————————-
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।