November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 25/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 25/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 25/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡अयोध्या- धर्म ध्वजा समारोह में बोल रहे पीएम मोदी, सियावर रामचंद्र की जय – पीएम मोदी, आज पूरी दुनिया राममय है – पीएम मोदी,सदियों का संकल्प सिद्धि को प्राप्त हुआ- पीएम, सदियों के घाव अब भर रहे हैं- पीएम मोदी, सदियों की वेदना आज विराम पा गई- पीएम, 500 साल की यज्ञअग्नि शांत हुई- पीएम मोदी, धर्म ध्वज सच की जीत का प्रतीक- पीएम मोदी, जीत सत्य की ही होती है – पीएम मोदी, ध्वज सपनों का साकार स्वरूप- पीएम मोदी

➡ उन्नाव- गैस सिलेंडर विस्फोट में महिला की मौत, खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत, गंगाघाट कोतवाली के गांधीनगर की घटना

➡ संभल- ध्वजारोहण पर बोले सांसद जियाउर्रहमान बर्क, देश लोकतांत्रिक है धार्मिक नहीं- जियाउर्रहमान, एक धर्म को संदेश देने से केवल राजनीतिक लाभ- बर्क, इससे देश का भला नहीं होगा- जियाउर्रहमान बर्क

➡ देहरादून- देहरादून में उपनल कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, नियमितीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, परेड ग्राउंड के पास 15 दिनों से धरना जारी है, कर्मचारी सरकार से स्थायीकरण की मांग पर अडिग, कई बार आश्वासन, अब तक फैसला नहीं- कर्मचारी, धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, मांगें न मानीं तो आंदोलन होगा और तेज- कर्मचारी

➡ देहरादून- फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र से 51 शिक्षक नियुक्त, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, विभिन्न वर्षो में हुई शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती, भर्ती में दिव्यांगता कोटे से अपात्र भी भर्ती हो गए, नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर तलब किया है, उपस्थित न होने पर कार्रवाई भी की जाएगी- नोटिस

➡ रायबरेली- SIR ड्यूटी के दौरान BLO की बिगड़ी तबियत, शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है बीएलओ, जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती, डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में कार्यरत

➡ हरदोई- बारातियों से भरी बस पलटकर खाई में गिरी, 11 बाराती हुए गंभीर रूप से घायल, भर्ती, सांंडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के पास हादसा, कटरा बिल्हौर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

➡ देहरादून- 40 दिन तक चलेगा आरटीओ का विशेष अभियान, RC में फोन नंबर अपडेट नहीं कराने पर होगी दिक्कत, परिवहन विभाग ने अपडेट के लिए शुरू किया अभियान

➡ देहरादून- दहेज हत्या का मुख्य आरोपी पति अरेस्ट, पति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगातार ठिकाने बदल रहा था अभियुक्त, ऋषिकेश के हत्या मामले में फरार था सुमित, पुराने रेलवे स्टेशन मंदिर के पास से अरेस्ट

➡ फिरोजाबाद- टूंडला सर्विस रोड पर तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार व्यक्ति की मौत CCTV में कैद, तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, मौत गुलाब वाटिका के पास सामने से आई कार

➡ हल्द्वानी- दो सांडों की लड़ाई से इलाके में मचा हड़कंप, सब्जियों के ठेले पलटे, वाहन क्षतिग्रस्त हुए, दुकानदार और राहगीर इधर-उधर भागने लगे, लालकुआं के गौला रोड सेंचुरी गेट की घटना

➡ दिल्ली- थानों में CCTV की कमी से संबंधित स्वतः संज्ञान मामला, मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, केंद्र सरकार अदालत को हल्के में ले रही है- सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार ने कोई हलफनामा दाखिल नहीं किया- SC, राजस्थान में 8 महीनों में पुलिस थानों में 11 मौतें- SC, देश हिरासत में मौतों को बर्दाश्त नहीं करेगा- सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकार अनुपालन हलफनामा दाखिल करें, हलफनामा दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय, हलफनामा दाखिल न करने पर एजेंसी निदेशक पेश होंगे, संबंधित एजेंसियों के निदेशक स्पष्टीकरण के साथ पेश होंगे, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी

➡ हमीरपुर- शादी से पहले दुल्हन के जेवरात हुए चोरी, नकदी और जेवरात उड़ा ले गए चोर, पीछे की दीवार तोडकर चोरों ने की चोरी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी, थाना मुस्करा क्षेत्र के मसगांव का मामला

➡ जालौन- हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसा डंपर, हादसे में चालक की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, लखनऊ का निवासी था मृतक ट्रक चालक, उरई कोतवाली क्षेत्र के हाइवे का मामला

➡ फर्रुखाबाद- चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख, महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले वासी पहुंचे, आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलसे, सिलेंडर पर मिट्टी, बालू डालकर पाया काबू, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की घटना

➡ अमेठी- सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, लेखपाल द्वारा जांच के बाद भी निर्माण का आरोप, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के सत्थिन का मामला
————————————————————————————

Taza Khabar