लखनऊ 25 फरवरी 2023*अवर अभियंता निलंबित प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाया गया ।
24 फरवरी को प्रबंधन निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र लौलाई विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट लेसा लखनऊ को । विभिन्न समाचार पत्रों में दिनांक 23/2/2023 को प्रकाशित खबर एवम सोशल मीडिया पर प्राप्त ऑडियो क्लिप के आधार पर की गई विभागीय जांच में उपभोक्ता से 07 पी0सी0सी0 पोल एवम ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 5 लाख रूपये मांग की घटना में प्रथम दुष्टता दोषी पाया गया । श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता द्वारा किया गया कृत कदाचरण की श्रेणी में आता हैं ।
जिसके आधार पर प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र लौलाई विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट लेसा लखनऊ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण ) अयोध्या क्षेत्र अयोध्या से संबद्ध किया गया हैं ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*