लखनऊ 25 फरवरी 2023*अवर अभियंता निलंबित प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाया गया ।
24 फरवरी को प्रबंधन निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र लौलाई विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट लेसा लखनऊ को । विभिन्न समाचार पत्रों में दिनांक 23/2/2023 को प्रकाशित खबर एवम सोशल मीडिया पर प्राप्त ऑडियो क्लिप के आधार पर की गई विभागीय जांच में उपभोक्ता से 07 पी0सी0सी0 पोल एवम ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 5 लाख रूपये मांग की घटना में प्रथम दुष्टता दोषी पाया गया । श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता द्वारा किया गया कृत कदाचरण की श्रेणी में आता हैं ।
जिसके आधार पर प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा श्री आलोक रंजन सिंह अवर अभियंता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र लौलाई विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट लेसा लखनऊ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण ) अयोध्या क्षेत्र अयोध्या से संबद्ध किया गया हैं ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*