May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 24 मार्च* लखनऊ की ख़ास खबरें।

 

 

रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ24 मार्च* गुडंबा पुलिस ने 100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। गुडंबा पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिख रहे युवक को बजरंग बिहार मोड़ अंग्रेजी फार्म के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ओसामा उर्फ मनोज तिवारी बताया है जिसके पास से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

 

 

लखनऊ24 मार्च* 

आशियाना में होटल की सील तोड़ने पर एफआईआर।

प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण पर सील किया था होटल।

एलडीए ने 21 मार्च को निर्माणाधीन होटल सील किया था।

LDA की सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया।

एलडीए वीसी बिल्डर पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए।

 

 

लखनऊ 24 मार्च* 

खाद्य सुरक्षा में देश में 5वें स्थान पर लखनऊ।

सुरक्षित खाना लोगों को मुहैया कराने में 5वीं रैंक।

ईट राइट चैलेंज-2 अभियान की जारी हुई रिपोर्ट।

रिपोर्ट में 200 में से लखनऊ को 183 अंक मिले ।

 

 

लखनऊ 24 मार्च*
सीएम योगी आदित्यनाथ कल लोकभवन में करेंगे पीसी
भाजपा प्रदेश मुख्यालय के साथ ही जिलों में कार्यक्रम
सीएम योगी एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे।
सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जिलों में भेजी जाएगी
1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की सीएम देंगे जानकारी।
तय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों की सीएम योगी देंगे जानकारी।

 

 

लखनऊ 24 मार्च* पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ श्रीमान पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय के निर्देशन में नवरात्रि पर्व व रमजान माह के दृष्टिगत लखऩऊ की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस उपायुक्त मध्य महोदया द्वारा प्रथम दिवस चैत नवरात्रि व अगामी पवित्र रमजान त्यौहार के मद्देनजर काली बाड़ी मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा महोदया के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग, प्रभारी निरीक्षक कैसर बाग, समस्त अधिकारी कर्मचारी कैसरबाग द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, कालीबाड़ी मंदिर, लाटूश रोड, कैंट रोड पर फुट पेट्रोलिंग किया गया । महोदया द्वारा कैसरबाग चौराहा व थाना क्षेत्र के ट्रै़फ़िक का जायजा लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । राष्ट्र नमन समाचार पत्र से संदीप शुक्ला

 

लखनऊ 24 मार्च* 

*25000 होमगार्ड जवानों का एक वर्ष के लिये पुलिस विभाग में पुनर्समायोजन।

करागगर एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया है कि प्रदेश में आरक्षियों की रिक्तियों के सापेक्ष।

25000 होमगार्ड्स स्वयं सेवको को पुलिस विभाग में आरक्षियों की विद्यमान रिक्तियों के दृष्टिगत।

प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था में सहयोग हेतु ड्यूटी पर नियोजित कर दिया गया है।

कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक यह अनुमति प्रदान की गई है।

 

लखनऊ 24 मार्च*

राजधानी बसों का यात्रियों से लिया जायेगा फीडबैक।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश।

राजधानी बसों की सेवाओं और संचालन को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से सोशल मीडिया पर इसका फीडबैक लिया जाएगा।

साथ ही गूगल लिंक पर संचालन की समीक्षा भी की जाएगी जिसमें आय किलोमीटर यात्रियों की संख्या को लेकर सभी परिक्षेत्र अपनी एंट्री करेंगे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों से प्राप्त शिकायतों को नियमित समीक्षा मुख्यालय पर संबंधित अधिकारी करेंगे।

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और बसों में गड़बड़ी की शिकायतों पर निगम के अधिकारी गंभीरता से विचार करें।

शिकायत पर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

 

लखनऊ 24 मार्च*

।यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध टेली मेडिसिन से जुड़ेंगे 21675 वेलनेस सेंटर।

यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत वेलनेस सेंटर में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू।

सेंटरों को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जायेगा ताकि रोगियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिल सके।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपग्रेड कर वेलनेस सेंटर में तब्दील करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये।

ग्रामीणों को सर्दी जुकाम बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

18000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ की तैनाती की जा चुकी है।

 

About The Author

Taza Khabar