लखनऊ 22दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- पारा में युवक की पीटकर हत्या का मामला, पुलिस ने मृतक की पत्नी को किया अरेस्ट, 29 वर्षीय पत्नी सविता रावत गिरफ्तार, प्रेमी से पति की हत्या कराने का आरोप, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर- कानपुर जिलाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई, समीक्षा बैठक के दौरान कार्रवाई, दिए निर्देश, गोशाला में व्यवस्था उपलब्ध न कराने पर कार्रवाई, शिवराजपुर के पंचायत सचिव का वेतन रोका, एडीओ पंचायत व खंड विकास अधिकारी का वेतन रोका, 31 दिसंबर तक सभी गौशाला में हो CCTV- डीएम
➡महोबा- किसानों में लकड़बग्घे की दहशत, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू, सदर तहसील क्षेत्र के बरबई का मामला
➡आजमगढ़- राधा फैमिली रेस्टोरेंट में देह व्यापार का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हाल में मिले 4 युवक-युवतियां, संचालक सर्वेश कुमार मौर्या भी गिरफ्तार, IGRS पोर्टल पर शिकायत के बाद छापेमारी, कप्तानगंज क्षेत्र के राधा फैमिली रेस्टोरेंट का मामला
➡बुलंदशहर- जानवी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत, किन्नर समाज ने जमकर काटा हंगामा, चिकित्सकों पर गलत इलाज का आरोप, स्वास्थ्य विभाग टीम ने अस्पताल किया सील, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡कानपुर- भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी पर एक्शन, गेस्ट हाउस में बिजली विभाग का छापा, नेगी सालों से कर रहा था बिजली चोरी, 11 लाख के बकाया के चलते काटी बिजली, बिल न जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई, महराजगंज जेल में बंद है भूमाफिया गजेंद्र
➡सहारनपुर- हत्या के केस में 3 अभियुक्तों को उम्रकैद, 2.10 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा, अपर जिला जज देवबंद ने सुनाई सजा, अभियुक्त उस्मान, महताब, नरेंद्र सैनी को सजा, थाना देवबंद में हत्या का केस दर्ज था
➡मैनपुरी- शराब ठेका हटाने को लेकर प्रदर्शन, 11 दिन से महिलाओं का प्रदर्शन जारी, जिला प्रशासन को दिया गया था ज्ञापन, थाना भोंगाव क्षेत्र के शिवपुरा का मामला
➡बरेली- पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, कार और रुपए के लिए हत्या की, 4 साल पहले हुई थी शिवानी की शादी, पति ब्रज किशोर शर्मा पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पति और ससुर को अरेस्ट किया, बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया की घटना
➡मैनपुरी- शराब ठेका हटाने को लेकर प्रदर्शन, 11 दिन से महिलाओं का प्रदर्शन जारी, जिला प्रशासन को दिया गया था ज्ञापन, थाना भोंगाव क्षेत्र के शिवपुरा का मामला
➡कानपुर- भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी पर एक्शन, गेस्ट हाउस में बिजली विभाग का छापा, नेगी सालों से कर रहा था बिजली चोरी, 11 लाख के बकाया के चलते काटी बिजली, बिल न जमा करने पर कुर्की की कार्रवाई, महराजगंज जेल में बंद है भूमाफिया गजेंद्र
➡हरिद्वार- ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत, ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार, ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा जनपद पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, ग्वाल देवता मंदिर में दर्शन पूजन किया, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
➡देहरादून- सीएम धामी का कल का कार्यक्रम, 10 बजे के०आर०सी० रानीखेत का भ्रमण, सैन्य अधिकारियों एवं अग्निवीरों से संवाद करेंगे, अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का समारोह, 3 बजे आयोजित सहकारिता मेला में प्रतिभाग करेंगे
➡जम्मू-कश्मीर- कश्मीर को मिली ऐतिहासिक रेल सौगात, पहली बार खाद्यान्न मालगाड़ी कश्मीर पहुंची, राष्ट्रीय माल परिवहन रेल नेटवर्क से जुड़ा, पहली फूडग्रेन फ्रेट ट्रेन अनंतनाग गुड्स पहुंची, PM मोदी ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा की, कश्मीर के लिए बड़ी कनेक्टिविटी सफलता-PM
———————————-
[22/12, 10:11 pm] +91 96513 34025: *सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज के वक्तव्य से इसौली की राजनीति में हलचल..*
*भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय को बताया जनता के लिए सक्षम और योग्य नेतृत्व..*
*कुड़वार-सुलतानपुर-* राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को कुड़वार बाजार स्थित एक निजी मैरिज लॉन में आयोजित सकल हिंदू विराट सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों संख्या में लोग शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य स्वामी मौनी महाराज ने हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन के बाद पीठाधीश्वर द्वारा भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय को लेकर दिए गए बयान ने इसौली विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। ठंड के मौसम के बावजूद संत के वक्तव्य से सियासी चर्चाएं गरमा गईं। श्री महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ता ऐसे हाथों में होनी चाहिए जो मजबूत होने के साथ-साथ जनसेवा की भावना से प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में आने से पहले अभाव में रहते हैं, वे सत्ता पाकर समाज के बजाय स्वयं के हित साधने लगते हैं। उन्होंने *मनीषा पांडेय को भारत माता की बेटी* बताते हुए कहा कि वह इसौली विधानसभा की जनता के लिए समर्पित और योग्य नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखती हैं। श्री महाराज ने मंच से लोगों से आह्वान किया कि वह मनीषा पांडेय को आगे बढ़ाएं और उन्हें विधायक बनाएं। पीठाधीश्वर के इस आशीर्वाद स्वरूप वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संतों के शब्दों का जन-मानस पर गहरा प्रभाव पड़ता है और आने वाले समय में इसका असर चुनावी समीकरणों पर दिखाई दे सकता है।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*