October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 21सितम्बर 22*नेग के पैसों के लिए नाचने गए हिजड़ो के दो समूह में भिड़न्त

लखनऊ 21सितम्बर 22*नेग के पैसों के लिए नाचने गए हिजड़ो के दो समूह में भिड़न्त

लखनऊ 21सितम्बर 22*नेग के पैसों के लिए नाचने गए हिजड़ो के दो समूह में भिड़न्त

इंदिरा नगर के सेक्टर 22 लवकुश नगर में कई घरों में हिजड़े किराए पर और कुछ अपने खुद के मकान में रहते है

यही के रहने वाले हिजड़े कृष्णा अपने साथियों के साथ जगह जगह नाचने गाने जाते है

यही के रहने वाले दूसरे समूह के जुगनू से इनका 36 का आंकड़ा चलता है

आज दोपहर में इंदिरा नगर की मुंशीपुलिया कॉलोनी में दोनों समूह आमने सामने आ गए

और दोनों ही एक ही कॉलोनी में किसी के यहाँ बच्चा होने पर नाचने गाने गए थे

जो मकान ढूंढते हुए उसी घर के दरवाजे पर पहुचे जहाँ नेग लेना था

फिर क्या था कृष्णा के समूह ने कहा ये मेरा एरिया है तुम यहां पर क्या कर रहे हो

बाद में जुगनू ने भी यही कहा इन्ही सब बातों से तुम तूम करते करते दोनो समूह आपस मे भिड़ गए

दोनों तरफ से चाकू निकल आये ये देख कर कॉलोनीवासीयो ने थाना गाजीपुर पुलिस को सूचना दी

जिस पर थाना गाजीपुर पुलिस ने सभी को अपने साथ थाने ले गयी

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar