लखनऊ 20 मार्च* लखनऊ की खास खबरें।
संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
लखनऊ 20 मार्च* उपभोक्ता हित में ऊर्जा मंत्री ने टोल फ्री नं0 1912 को पूरी क्षमता के साथ 24×7 संचालित करने के दिये निर्देश।
उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मियों के कार्यों से संतुष्टि मिले, इसकी पूरी कोशिश की जाए।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर इसका शीघ्र निस्तारण करायें।
सभी विद्युत कर्मी अपने कार्य स्थल पर मुस्तैद रहकर निष्ठापूर्वक व इमानदारी से कार्य करें
कार्यों में हीलाहवाली, लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील, विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नं0 1912 पर फोन कर सूचित करें।
लखनऊ: 20 मार्च*
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने उपभोक्ता हित में निर्देश दिये हैं कि टोल फ्री नं0 1912 को पूरी क्षमता के साथ 24×7 संचालित किया जाये। इसमें आने वाली शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित समाधान के प्रयास किये जाएं। उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मियों के कार्यों से संतुष्टि मिले, इसकी पूरी कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत कर्मी जनमानस के हितों के दृष्टिगत अपनी कार्य पद्धति में बदलाव लाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। मौसम खराबी से कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आयें, उसका शीघ्र निस्तारण करायें। सभी विद्युत कर्मी अपने कार्य स्थल पर रहकर मुस्तैदी के साथ निष्ठापूर्वक व इमानदारी से कार्य करें। कार्यों को पूर्ण करने में हीलाहवाली, लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज ट्वीट कर बताया कि पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मियों की हड़ताल से कहीं-कहीं पर विद्युत व्यवधान की समस्याएं थीं, जिसका समाधान हो चुका है। रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है। जहां कहीं पर भी आंधी-पानी के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की शिकायतें मिली थीं उसे भी ठीक करा लिया गया है। फिर भी बेमौसम बरसात, आंधी-पानी से कहीं पर भी विद्युत व्यवधान हुआ हो, या लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हुए हों, फाल्ट आएं हों, उसे भी शीघ्र ही ठीक किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नं0 1912 पर फोन कर सूचित करें, जिससे कि उन्हें शीघ्र राहत प्रदान की जा सके।
लखनऊ 20 मार्च*
लखनऊ20 मार्च* नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान।
लखनऊ शहर में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।जिसके तहत आज जिस-जिस ज़ोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है।ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत फन मॉल, लोहिया पार्क चौराहा व आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में ठेला, काण्उन्टर, गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में श्री अजीत राय कर अधीक्षक, श्री देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*