August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 2 सितम्बर2023*केंद्रीयमंत्री कौशल किशोर जी के घर पर हुई हत्या में पुलिस ने किया खुलासा ।

लखनऊ 2 सितम्बर2023*केंद्रीयमंत्री कौशल किशोर जी के घर पर हुई हत्या में पुलिस ने किया खुलासा ।

लखनऊ 2 सितम्बर2023*केंद्रीयमंत्री कौशल किशोर जी के घर पर हुई हत्या में पुलिस ने किया खुलासा ।

मंत्री जी के घर में कल रात हुई वारदात में जो तथ्य सामने आए है ।

विकास श्रीवास्तव की तरफ से 6 लोगों के नाम दी गई तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।

पुलिस कमिश्नर आला अधिकारी चिरंजीवी ने अपने 4 पुलिस टीम के लोगों को जांच कर असली हत्यारे को सामने लाने को कहा।

जांच टीम ने लाइसेंसिंग रिवाल्वर 1 कारतूस वा लाइसेंस बरामद किया है ।

जांच टीम अधिकारियों ने कड़ी पूछताछ के बाद सच सामने आ गया ।

जिसमे पूछताछ में जो नाम सामने आए हैं वो इस प्रकार हैं ।

नंबर 1अजय रावत ।
=2 अंकित वर्मा ।
= 3 समीम ।
=4 बाबा ।
=5 सौरभ रावत ।
=6बंटी ।

ये 6 लोगों ने रात के 12 बजे से जुआ खेलना शुरू किया 3 पत्ती तथा काफी शराब भी पी गई ।

जिसके बाद रात 2 बजे को सौरभ रावत खाना लेने गया ।

खाना लेकर आने के बाद सभी 6 लोगों ने खाना खाया फिर जुआ खेलना शुरू किया ।

2 राउंड में सौरभ वा बाबा ने खेल छोड़ सोने चले गए।

इस खेल में विनय अजय रावत से जुड़ में 12000 हजार रुपए हार गया था।

जिस हार की बात पर दोनो में झगड़ा शुरू हुआ बात गाली गलौच में बदल गई ।

इसी बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई।

जिसके बाद हाथापाई के बीच बिस्तर के तकिया के नीचे शमीम के हाथ लाइसेंसिंग रिवाल्वर लग गई ।

और इसी के चलते अजय रावत ,अंकित वर्मा , वा ,बाबा, ने इन तीनों ने मिलकर विनय को गोली मारी।

गोली चलने की आवाज से सौरभ वा बाबा भागते हुए कमरे में आए।

वहा का नजारा देख कर इन दोनो के होस उड़ गए ।

इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल से 1 खोखा 1 रिवाल्वर बरामद किया है।

पुलिस लाइसेंस रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी हैं।

इस केस में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में नाम है ।

अजय रावत,अंकित वर्मा, समीम, इन तीनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक