October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 19 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 19 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[10/19, 11:56 AM] +91 95204 12981: लखनऊ :-

थाना विभूति खंड अंतर्गत शनिवार को ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रही युवती के साथ गैंगरेप करने मे वाला मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा की पुलिस के साथ मुठभेड़!

वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ मुस्तफा की पुलिस को कठौता झील के पास होने की मिली थी जानकारी!

इमरान और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़!

पुलिस के रोकने पर गाड़ी नहीं रोकी इमरान उर्फ मुस्तफा ने की क्रॉस फायरिंग!

मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में इमरान के पैर में लगी गोली!

इमरान के पास 32 बोर की पिस्टल कार्टून और बाइक बरामद!

नानपारा बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहकर चलाता था ऑटो !

लखनऊ के लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती!

शिक्षिका के साथ गैंगरेप करने में शामिल इमरान के दोस्त आकाश को पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तार!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/19, 12:06 PM] +91 95204 12981: लखनऊ:-

वृंदावन योजना में होगी यूपी की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट!

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 से 12 फरवरी के बीच वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगी!

170 एकड़ में फैले क्षेत्र में मेहमानों के लिए बनाई जाएगी टेंट सिटी!

एग्जीबिशन में देश विदेश की कंपनियां लेंगी हिस्सा!

दस हजार से ज्यादा निवेशक, अधिकारी और प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा !

ऑनलाइन पोर्टल पर दिखेगा एमओयू, प्रगति भी रहेगी सार्वजनिक!

दिसंबर माह में विभिन्न राज्यों में रोड शो के माध्यम से यूपी में निवेश करने के लिए किया जाएगा आमंत्रित!

रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ में कई मंत्री होंगे शामिल।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/19, 12:13 PM] +91 95204 12981: अफसरों की तत्परता के चलते एक बड़ा स्कैम होने से बचा!

लखनऊ-
देश और प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अब एक ऐसा ही मामला यूपी कॉपरेटिव बैंक में देखने को मिला है, यहाँ पर यूपीसीबी का 146 करोड़ निकालने की कोशिश की गई. अफसरों की तत्परता के चलते एक बड़ा स्कैम होने से बच गया.सहकारिता विभाग ने बैंक फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी कॉपरेटिव बैंक के 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इस फ्रॉड के लिए यूपीसीबी के रिटायर अफसर आरएस दुबे को हिरासत में लिया गया है. और जिनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए वो भी पकड़े गए है। सहकारिता विभाग की तत्परता के चलते एक बड़ा साइबर क्राइम होने से बच गया।भूमि सागर और सागर सोलर में जा रहे थे पैसे, यूपीसीबी ने 146 करोड़ रुपए फ्रीज कराए है, आपको बता दे कि यूपी कॉपरेटिव बैंक लूटते-लूटते बचा है, इस मामले में यूपी के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज की गई है! सहकारिता विभाग ने यूपीसीबी पर शिकंजा कस दिया है और यूपीसीबी की साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/19, 3:22 PM] +91 95204 12981: अग्निवीर भर्ती रैली

लखनऊ :-

आरओ (मुख्यालय) लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 20 अक्टूबर, 2022 को अरमरेना स्टेडियम, कानपुर में शुरू होगी।

रैली में लखनऊ, गोंडा, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कानपुर देहात और कानपुर जिले शामिल हैं।

इन जिलों से करीब 1 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

रैली का समापन 10 नवंबर, 2022 को होना है और सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।

रैली के लिए नागरिक प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar