लखनऊ 16मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उत्तप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें●●●●
ब्रेकिंग प्रतापगढ़…डीजे पर डांस को लेकर घराती बाराती भिड़े ।गुस्साए ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां से पीटा ।घटनास्थल पर एक युवक की मौत तीन युवक हुए घायल ।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
घायलों का सदर अस्पताल जौनपुर मे चल रहा है इलाज ।शहनाई वाले घर में छाया मातम ।
पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुआ विवाह ।
फतनपुर थाना क्षेत्र के भोजे मऊ गांव से जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत बरहूपुर में गई थी बारात ।
मथुरा: एसएसपी ने मंडी चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को जेल भेजा
➡️ दारोगा विदित और हेड कांस्टेबल दिलीप पूनिया पर 80 हजार की रिश्वत लेने का आरोप
➡️ छात्र को गोली मारने के मामले से जुड़ा था मामला
➡️ आरोपियों ने रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने की कोशिश की
➡️ चौकी प्रभारी ने 2 लाख रुपये की मांग की, न देने पर मुठभेड़ की धमकी दी – सचिन
➡️ एसएसपी की सख्ती से दोनों पुलिसकर्मी जेल गए
🅰️ब्रेकिंग न्यूज़: लखनऊ उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं के चलते लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
राजधानी लखनऊ से लेकर गाज़ियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, बलिया, कौशांबी, जौनपुर, अज़मगढ़ समेत 13 जिलों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
धूप की तीव्रता और लू के थपेड़े आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।
गर्मी का यह प्रकोप आने वाले 48 घंटों तक और तेज़ हो सकता है।
लखनऊ प्रदेश के 6 जिलों के नौ सिम डीलर्स को सीबीआई ने किया नामजद
असली ग्राहक की दो बार केवाईसी कर धोखे से दूसरा सिम एक्टिवेट करने का मामला
सीबीआई ने किया था साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा
फर्जी नाम-पते से जारी सिम कार्ड के जरिये होने वाले साइबर फ्रॉड में लिप्त 39 मोबाइल सिम कार्ड डीलरों (प्वाइंट ऑफ सेल) में से 9 यूपी के हैं।
यह फर्जीवाड़ा प्रदेश के 6 जिलों में हो रहा था। सीबीआई ने इनके ठिकानों पर बीते दिनों छापा मारा था।
फर्जीवाड़े में पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, बिहार, तामिलनाडु और कर्नाटक के तमाम सिम कार्ड डीलर भी शामिल हैं।
इन फर्जी सिम कार्ड के जरिये डिजिटल अरेस्ट, जासूसी, फर्जी विज्ञापन, निवेश संबंधी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड आदि साइबर क्राइम अंजाम दिया जा रहा था।
: लखनऊ नौकरी के नाम पर 28 लाख की ठगी फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी ने RPF में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे रुपए
लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
प्रयागराज में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे जौनपुर निवासी युवक से आरपीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी की गई।
जुलाई 2023 में प्रयागराज विश्वविद्यालय के पास पीड़ित संदीप कुमार यादव की मुलाकात शुभम सिंह से हुई।
शुभम ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया।
उसने एक फर्जी पहचान पत्र दिखाकर अपनी पहचान साबित की।
शुभम ने दावा किया कि उसके आरपीएफ डीआरएम रांची तक संबंध हैं।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण