January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ १६ दिसम्बर २५ *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर  शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ 13सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ 13सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*13- दिसंबर – शनिवार*

👇
*==============================*

*1* अमित शाह ने अंडमान-निकोबार को बताया ‘तपोभूमि’; बोले- सावरकर ने अपने जीवन के कठिन वर्ष यहीं बिताए

*2* अमित शाह ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर के ‘सागरा प्राण तळमळला’ गीत के 115 वर्ष पूर्ण होने पर अंडमान और निकोबार के श्री विजयपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि अंडमान और निकोबार सिर्फ द्वीपों की एक श्रृंखला नहीं है। यह असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, समर्पण और देशभक्ति से बनी एक ‘तपोभूमि’ है।

*3* एक व्यक्ति की जनगणना पर 97 रुपए खर्च आएगा, केंद्र ने जनगणना 2027 के लिए ₹11,718 करोड़ मंजूर किए, पहली बार डिजिटली होगा सेंसस

*4* पूरे साल हवाई टिकटों की कीमतों को नहीं कर सकते नियंत्रित’, लोकसभा में बोले राममोहन नायडू

*5* सरकार का बड़ा फैसला: MGNREGA का नाम बदलकर किया ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन भी बढ़ाए

*6* देश में रेल दुर्घटनाओं में पिछले एक दशक में कमी देखी गई है। हादसों में यह कमी रेलवे के आधुनिकीकरण की वजह से आई है। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि पिछले 11 वर्षों में ट्रेन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में गिरावट आई है। 2024-25 में केवल 18 मौतें दर्ज की गई, जबकि 2004-05 से 2013-14 के बीच दस साल की अवधि में 904 मौतें हुई थीं।

*7* रेलवे का दावा है कि कवच तकनीक से दुर्घटनाओं में भारी कमी आई है। कवच तकनीक ट्रेनों के ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, सिग्नल ओवेरन रोकने और टक्कर रोकने में बेहद कारगर सिद्ध हो रही है। इससे भविष्य में दुर्घटनाओं में और कमी आएगी। अब स्वदेशी कवच सिस्टम का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। कवच को चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू किया जा रहा हैं।

*8* गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में, सीएम साय ने किया स्वागत; आज बस्तर ओलंपिक में करेंगे शिरकत

*9* भागवत बोले-भारत के लिए जीने का समय, मरने का नहीं, हर इंसान में देशभक्ति जरूरी; यहां ‘तेरे टुकड़े होंगे’ जैसी भाषा नहीं चलेगी

*10* राहुल गांधी ने वर्कर्स यूनियनों से मुलाकात की, 4 नए लेबर कानून पर चर्चा; लिखा- ये आवाज दबाने की कोशिश

*11* यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम फाइनल, 7 बार के सांसद, केंद्रीय मंत्री; 2 साल पहले मोदी घर पहुंचे

*12* नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं, रिटेल महंगाई बढ़कर 0.71% पर पहुंची, अक्टूबर में ये 0.25% पर थी

*13* पाकिस्तान के PM को पुतिन ने दिखाई हैसियत: कराया 40 मिनट तक इंतजार; जबरन मीटिंग में घुसे शहबाज शरीफ

*14* उत्तर-भारत भीषण ठंड की चपेट में, पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से कम; नया विक्षोभ दिखाएगा असर
*==============================*

Taza Khabar