लखनऊ 12सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 11:30 बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
[12/12, 9:33 AM] +91 81888 99938: मथुरा : मिनी जामताड़ा में मथुरा पुलिस की छापेमारी
अपराधियों के इलाकों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन,देवसेरस गांव से 42 अपराधी हिरासत में लिए गए,साइबर अपराधियों के गढ़ में पहुंची मथुरा पुलिस,गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव पहुंची फोर्स,दबिश में मथुरा के कई थानों के फोर्स रही मौजूद,साइबर क्राइम में माहिर हैं देवसेरस के अपराधी.
[12/12, 9:34 AM] +91 81888 99938: आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा… प्राइवेट बस खाई में गिरी, 9 की मौत और कई घायल
आंध्र प्रदेश के मरेडुमिल्ली इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई. हादसा सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ. 9 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
[12/12, 9:34 AM] +91 81888 99938: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया-
थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई। उनके प्रदर्शन ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है और बहुत तारीफ़ पाई है। उनके काम में अलग-अलग पात्र और शैली हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क स्थापित करते हैं। यह साल खास रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।
[12/12, 9:34 AM] +91 81888 99938: जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
78 लाख की कीमत की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री,पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया,फर्जी आधार, पैन बनाकर SBI में खाता खोला,आरोपियों के पास से 17 लाख 40 हजार रुपये बरामद.
[12/12, 9:34 AM] +91 81888 99938: IAS संतोष वर्मा को पद से हटाया, बर्खास्तगी की भी तैयारी, MP सरकार का बड़ा एक्शन
IAS अफसर संतोष वर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. अशोभनीय और विवादित बयानों के चलते IAS को नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
[12/12, 9:35 AM] +91 81888 99938: मध्य प्रदेश: सागर ज़िले के अटा RTO चेकपोस्ट पर ओवरलोडिंग का चालान कटते ही एक ट्रक चालक ने खुद पर डीज़ल डाल लिया. घटना के बाद अन्य ट्रक चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए, जिससे NH-44 पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को समझाकर नीचे उतारा और हालात को काबू में किया.
[12/12, 9:35 AM] +91 81888 99938: प्रयागराज में माघ मेले का शेड्यूल जारी
मेला प्रशासन ने माघ मेले का शेड्यूल किया जारी
मेला प्रशासन जमीन का आवंटन करेगा
15 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच जमीन का आवंटन
16 दिसंबर को तीर्थ पुरोहितों को जमीन का आवंटन
खाक चौक के संतों को भूमि आवंटित किया
[12/12, 9:35 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
यूपी मेँ छह माह तक हड़ताल पर रोक।
प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज ने जारी की अधिसूचना।
सभी विभागों को भेजा गया आदेश।
राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय, निगम व स्थानीय प्राधिकरणों पर होगा लागू।
नियम तोड़ने पर होगी कार्यवाही।
प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में NOTA लागू करने की माँग हाईकोर्ट पहुँची
बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम अनिवार्य करने की भी अपील
अधिवक्ता सुनील कुमार मौर्य ने दायर की जनहित याचिका
वर्तमान में बैलेट पेपर पर केवल चुनाव चिह्न, नाम नहीं होता
मतदाताओं में भ्रम की स्थिति का हवाला देते हुए बदलाव की मांग
NOTA उपलब्ध न होना मतदाताओं के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन बताया
याचिका पर आज होगी सुनवाई
मामला न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति इंद्रजीत शुक्ला की पीठ के सामने सूचीबद्ध
पंचायत चुनावों की पारदर्शिता बढ़ाने की दलील दी गई
[12/12, 9:35 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
इंस्टाग्राम लाइव पर युवती ने फांसी लगाई
लाइव वीडियो देखकर मेटा अलर्ट के जरिए पुलिस को मिली सूचना
अलर्ट मिलते ही पुलिस सिर्फ 8 मिनट में मौके पर पहुंची
दरवाजा तोड़कर युवती को फंदे से उतारा गया
अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
मृतका की पहचान 25 वर्षीय जया पांडेय के रूप में हुई
लखनऊ में विजयीपुर गांव में किराए पर रहती थी
गुरुवार सुबह चादर के सहारे पंखे से लटककर दी जान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
[12/12, 9:36 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
अमौसी एयरपोर्ट का रनवे फरवरी से बढ़ाया जाएगा
रनवे की लंबाई 500 मीटर बढ़कर 3200 मीटर होगी
320 सीटर जंबो जेट अब लखनऊ में उतर सकेंगे
यूरोप और अमेरिका के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ
T-3 टर्मिनल के बाद एयरपोर्ट का विस्तार अब अगले चरण में
समानांतर टैक्सीवे, एडवांस लाइटिंग सिस्टम का काम पूरा
बड़े विमानों के संचालन से एयरपोर्ट की क्षमता दोगुनी बढ़ेगी
यात्रियों को दिल्ली-मुंबई की कनेक्टिंग उड़ानों से मिलेगी छुटकारा
एयरपोर्ट प्रशासन ने आधिकारिक बयान देने से किया परहेज, लेकिन तैयारी तेज
[12/12, 9:36 AM] +91 81888 99938: गोवा अग्निकांड: लूथरा भाइयों को भारत लाने की तैयारी तेज, जल्द बैंकॉक जाएंगी भारतीय एजेंसियां.
[12/12, 9:36 AM] +91 81888 99938: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 91 साल की उम्र में लातूर में ली आखिरी सांस।
[12/12, 9:37 AM] +91 81888 99938: नक्सलवाद मुक्त हुआ मध्य प्रदेश.. सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान.. बालाघाट में आखिरी 2 नक्सलियों का सरेंडर.
[12/12, 9:37 AM] +91 81888 99938: बांग्लादेश की रीना बेगम और अमरोहा (यूपी) का राशिद दुबई में नौकरी करते थे। दोनों की मुलाकात, फिर दोस्ती, फिर मुहब्बत हुई। 6 साल पहले दोनों ने दुबई में निकाह कर लिया। डेढ़ महीने पहले राशि नेपाल के रास्ते रीना को यूपी ले आया। खबर मिली तो अमरोहा पुलिस पहुंच गई। रीना बेगम पुलिस कस्टडी में है।
[12/12, 9:37 AM] +91 81888 99938: कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट में ईडी की बड़ी कार्रवाई।
सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।
लखनऊ, वाराणसी, रांची, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर में ईडी की छापेमारी।
लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर ईडी की छापेमारी।
[12/12, 9:37 AM] +91 81888 99938: सीएम योगी का ‘लापता मतदाताओं’ पर सख्त रुख, यूपी में SIR पर नेताओं को दिए ये निर्देश
आजमगढ़ में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची में बढ़ती ‘लापता मतदाताओं’ की संख्या पर चिंता जताई और SIR अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पहुंचकर वास्तविक मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों व फर्जी नाम हटाने और प्रत्येक बूथ पर संपर्क मजबूत करने को कहा.
[12/12, 9:38 AM] +91 81888 99938: लखनऊ : पंचायत चुनावों में NOTA की मांग हाईकोर्ट पहुंची
बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम की भी अपील
वकील सुनील मौर्य ने दायर की जनहित याचिका
भ्रम की स्थिति का हवाला देकर बदलाव की मांग
NOTA ना होना अधिकारों का उल्लंघन बताया .
[12/12, 9:44 AM] +91 81888 99938: भारत के नॉर्थ ईस्ट इलाके में एक इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाती है, 21 लोगों की मौत हो जाती है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती। दरअसल सोमवार रात अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर इलाके में एक ट्रक के खाई में गिर गया। इस ट्रक में 22 लोग सवार थे, सभी गहरी खाई में गिर गए। 21 लोगों की मौत हो गई और किसी को इसका पता नहीं चला।
दो दिन बाद जब घटना में जिंदा बचा एकलौता शख्स किसी तरह सेना के पास घायल अवस्था में चलकर पहुंचा, तब इतनी बड़ी दुर्घटना सामने आई। यह चमत्कार ही है कि वह शख्स भी लाशों के साथ गहरी खाई में भूखा-प्यासा बेहोश पड़ा रहा। फिर दो दिन बाद घटना की सूचना देने पहुंचा।
[12/12, 9:44 AM] +91 81888 99938: सीएम योगी आदित्यनाथ का बाराबंकी दौरा आज
आज 11 बजे पहुंचेंगे सीएम योगी बाराबंकी
पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के फार्म का करेंगे भ्रमण
प्रगतिशील किसानों से भेंट करेंगे सीएम योगी
कृषि संबंधी स्टालों का भ्रमण करेंगे सीएम योगी
किसान पाठशाला का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
प्रगतिशील किसानों का सम्मान करेंगे सीएम योगी
लाभार्थी किसानों को चेक,स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण।
[12/12, 9:44 AM] +91 81888 99938: 30 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे अन्ना हजारे
अन्ना ने कहा है कि महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है
इसे लागू कराने के लिए वह 30 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे
[12/12, 9:44 AM] +91 81888 99938: दिल्ली में आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक
दोपहर 1 बजे पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक
कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
[12/12, 9:45 AM] +91 81888 99938: अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव मार्क रट ने यूरोपीय साथियों को रूस के बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी दी है। रट ने गठबंधन के यूरोपीय साथियों को भविष्य में संभावित लड़ाई के बारे में आगाह किया और उनसे अपनी रक्षा कोशिशें बढ़ाने और तैयार रहने की अपील की।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रट ने बर्लिन में एक संबोधन के दौरान यह बात कही। अपनी चिंता जताते हुए रट ने चेतावनी दी कि NATO के साथी देश रूस का अगला निशाना हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष यूरोपीय देशों के दरवाजे तक पहुंच गया है।
रट ने कहा, ‘संघर्ष हमारे दरवाजे पर है। रूस यूरोप में फिर से जंग ले आया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह संघर्ष उसी स्तर का हो सकता है जैसा हमारे दादा और परदादा ने झेला है। वे बिना नाम लिए यूरोप में लड़े गए प्रथम और द्वितीय विश्व यद्ध का जिक्र कर रहे थे। रट ने आगे कहा कि सैन्य गठबंधन के कई साथी देशों को यूरोप में रूस के खतरे की गंभीरता महसूस नहीं हो रही थी।
[12/12, 9:45 AM] +91 81888 99938: किंजल सिंह IAS परिवहन आयुक्त को वर्तमान पद के साथ राज्य परिवहन प्राधिकरण STA के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली.
[12/12, 9:45 AM] +91 81888 99938: लखनऊ नगर निगम में 50 हजार रिश्वत लेने के मामले में महिला बाबू नीलम साहू को कोर्ट ने 5 साल की उम्र कैद की सजा सुनाई है’
[12/12, 9:54 AM] +91 81888 99938: मैक्सिको ने भारत पर 50% टैरिफ़ बढ़ाया |
मैक्सिको सरकार ने भारतीय उत्पादों पर 50 फ़ीसदी का नया टैरिफ़ लगाने का बड़ा फैसला किया है।
राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबॉम का कहना है कि यह कदम उनके देश में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने और रोज़गार के नए अवसर बनाने के लिए उठाया गया है।
सरकार का मानना है कि ऊँचे आयात शुल्क से घरेलू बाज़ार को मजबूती मिलेगी और बाहरी निर्भरता घटेगी।
[12/12, 9:54 AM] +91 81888 99938: वर्ल्ड बैंक ने हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (HCAPSD) के लिए USD 305 मिलियन यानी लगभग 2700 करोड़ के फाइनेंशियल मदद पैकेज को मंज़ूरी दी है. यह एक खास पहल है, जो हरियाणा को 2030 तक प्रदूषण-मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरू की जा रही है.
[12/12, 9:55 AM] +91 81888 99938: फ्लाइट संकट के बाद इंडिगो पर DGCA की कड़ी नजर, CEO को लगातार दो दिन तलब किया
DGCA ने 2 दिसंबर से अब तक 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द करने वाली इंडिगो पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स को लगातार दो दिनों तक पूछताछ के लिए तलब किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का कहना है कि इंडिगो का गंभीर मिसमैनेजमेंट ही इस बड़े संकट की वजह बना, जिससे लाखों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई
[12/12, 9:55 AM] +91 81888 99938: हाथरस में आग तापते हुए दो सगे भाइयों की मौत हुई
दोनों घर में आग ताप रहे थे, पहले बड़े भाई को अचानक चक्कर आया, सांस लेने में तकलीफ हुई
छोटा भाई घरवालों के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
[12/12, 9:55 AM] +91 81888 99938: रायबरेली : राहुल गांधी की नागरिकता प्रकरण पर आज सुनवाई
MP/MLA कोर्ट में फिर होगी अहम सुनवाई
एस. विगनेस शिशिर ने दायर किया था परिवाद
जज विवेक कुमार की कोर्ट में हुई थी सुनवाई
अदालत ने आज 12 दिसंबर की तारीख तय की थी

More Stories
उत्तर प्रदेश 12 जनवरी 26 * मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन के सुभारम्भ। ..
लखनऊ 7 जनवरी 26*व्यापारियों की प्रदेश कार्यसमिति की 8 को बैठक*
अयोध्या 31दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें