January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 11जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 11जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 11जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- बांग्लादेश मुद्दे पर यूपी में राजनीतिक बवाल तेज, बांग्लादेश के मुद्दे पर AAP का तीखा प्रदर्शन, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला जलाया, पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, सांसद संजय सिंह का UP सरकार पर बड़ा हमला , ये है बीजेपी और UP सरकार की असलियत, हिंदुओं के समर्थन में बोलना अपराध हो गया है, आवाज उठाने पर गिरफ्तार किया जा रहा है, कार्यकर्ता रिहा न करने पर आंदोलन तेज होगा

➡लखनऊ- यूपी अध्यक्ष पंकज चौधरी का अयोध्या दौरा कल, लखनऊ से अयोध्या तक कार्यकर्ता करेंगे स्वागत , 40 जगह पर होगा यूपी BJP अध्यक्ष का स्वागत, जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ- डिजिटल पुलिसिंग बनी उत्तर प्रदेश की नई पहचान, UP COP ऐप बना आमजन का डिजिटल सारथी, अब घर बैठे दर्ज कराएं FIR,मिल रही 27 पुलिस सेवाएं , आमजन को थाने के चक्कर लगाने से मिली मुक्ति , UP COP ऐप पर 50 लाख से ज्यादा यूजर्स , 7.3 लाख से ज्यादा लोगों ने खोया सामान रिपोर्ट, पब्लिक ग्रेवांस रिव्यू पोर्टल से बढ़ी पुलिस जवाबदेही

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य में AI की मजबूत नींव रखी, योगी सरकार के विजन से यूपी बना मॉडल स्टेट, AI से यूपी बनेगा देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य मॉडल, AI आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य का वैश्विक उदाहरण, आमजन तक बेहतर, सुलभ और तेज स्वास्थ्य सेवाएं, सबसे ज्यादा टेलीकंसल्टेशन देने वाला राज्य बना UP, AI डॉक्टर की जगह नहीं लेगा,बल्कि उसे सशक्त बनाएगा, 10 लाख फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स AI टूल्स से सशक्त, AI से रोग पहचान,इलाज और नीति निर्माण में क्रांति

➡लखनऊ- योगी सरकार का छात्रवृत्ति योजना 2023 में संशोधन, केवल पारदर्शी प्रवेश पर मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना-2023 में संशोधन किया, पात्र विद्यार्थियों के हित में सख्त नियम लागू किए, मैनेजमेंट कोटा और स्पॉट एडमिशन पर पूर्ण रोक, गैर-पारदर्शी प्रवेश पर छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा

➡वाराणसी- दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से जुड़ी खबर, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी का बयान, दालमंडी में बुलडोजर को बताया सेल्फी प्वाइंट, मस्जिद किसी कीमत पर नहीं देंगे- कमेटी, मुतवल्ली को मस्जिद देने का हक नहीं-कमेटी, अगर मुतवल्ली से कोई लिखवा भी लेता है-कमेटी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- मस्जिद कमेटी, ‘दालमंडी की मस्जिदों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे’, चौड़ीकरण में 181 भवन, 6 मस्जिदें होंगी ध्वस्त

➡कानपुर देहात- नकली नोटों के व्यापार का पर्दाफाश, गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, नकली नोटों का गिरोह चलाते थे शातिर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, वॉटर पार्क के पास नहर पटरी से गिरफ्तार, 100, 200 रुपये के कुल 638 नकली नोट मिले, नकली नोटों की अनुमानित कीमत 78500 रुपये, नकली नोट छापने वाले स्थान से प्रिंटर बरामद, नकली नोट आधी कीमत पर खपाते थे शातिर

➡बस्ती- नाबालिग से रेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बहलाकर भगाने का आरोप, अभियुक्त सूरज कुमार कन्नौजिया गिरफ्तार, अहरा मार्ग से अभियुक्त को किया गिरफ्तार

➡अमरोहा- रोडरेज में जज के पेशकार की पीटकर हत्या, कार-बाइक की टक्कर ने लिया खूनी रूप, जज के पेशकार कार सवार राशिद की हत्या, बाइक सवारों ने कार सवार को बेरहमी से पीटा, मारपीट से पेशकार ने मौके पर ही तोड़ा दम, परिवार के साथ मुरादाबाद जा रहे थे राशिद, अमरोहा के जिला न्यायालय में थी तैनाती, जूनियर डिविजन में पेशकार थे मृतक राशिद, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के हरियाना की वारदात

➡एटा- 5 लूट और चोरी को अंजाम देने वाले अरेस्ट, अंतर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जलेसर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम का एक्शन, कार्रवाई में पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्त में आए बदमाश, 2 ट्रैक्टर,एक ट्रॉली, कैश, तमंच, कारतूस बरामद, खुलासा करने वाली टीम को इनाम मिलेगा- SSP

➡आगरा- धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी, जमीन बैनामे में धोखाधड़ी का था मामला, फर्जी दस्तावेज से कई बार किया बैनामा, फर्जी दस्तावेजों से की गई थी लोगों से ठगी, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, एत्मादपुर पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल

➡मेरठ- कपसाड़ कांड के आरोपी की कोर्ट में पेशी, पारस सोम को कोर्ट में लेकर पहुंची पुलिस, पुलिस सुरक्षा में कोर्ट लाया गया पारस सोम, हत्या अपहरण की धाराओं में कोर्ट में पेशी, स्पेशल CJM के सामने हो रही आरोपी की पेशी, इससे पहले युवती के हुए 164 के बयान

➡मेरठ- बसंत होटल के मालिक वीरेंद्र गुप्ता के खिलाफ कुर्की का वारंट, वाराणसी में पीएम की महत्वाकांक्षी योजना के बहाने फर्जीवाड़ा, स्मार्ट सिटी में फर्जीवाड़ा करके अवैध अनुभव प्रमाण पत्र पाया, अवैध सर्टिफिकेट का वीरेंद्र गुप्ता ने कई जगह किया इस्तेमाल, वीरेंद्र गुप्ता पर गंभीर धाराओं में फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी का केस, मेरठ पुलिस ने अनाउंसमेंट करके घर पर चिपकाया कुर्की वारंट, केस दर्ज होने के बाद से फरार वीरेंद्र गुप्ता पर NBW भी जारी, वीरेंद्र गुप्ता ने बसंत एंटरप्राइजेज के नाम से बनाई है कंपनी, मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था फर्जीवाड़े का केस
————————————————————————————