लखनऊ
लखनऊ 11अप्रैल25में तेज रफ्तार का कहर बन रहा लोगों के लिए मुसीबत
हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसे दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर
तेज रफ्तार एक ट्रक की टक्कर से दूसरा ट्रक पलटा हुवा बड़ा हादसा इस हादसे ने 2 की मौत 2 लोग हुवे घायल
मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को भेजा हॉस्पिटल हालात नाजुक
टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर खाई में घुसा ट्रक सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस रहत बचाव में जुटी मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे का
More Stories
*कोटर में कोरेक्स बिकवा रहा है, गुड्डा ?* *अबेर* । सूत्रों का कहना है कि कोटर में एक गुड्डा नाम का प्राणी है, जो पंडिताई का चोला ओढ़ कर कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र में कोरेक्स बिकवा रहा है । बताया जाता है की कोटर थाने में इसके कई वारंट पड़े रहते हैं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस और गुड्डा की मिली भगत है। सूत्रों का कहना है कि यह व्यक्ति बाहर तो अपने आप को पुलिस से प्रताड़ित बताता है, दूसरी ओर यह पुलिस से मिला हुआ रहता है । कल इसके द्वारा अपने ग्रुपों में पुलिस की भारी प्रशंसा की गई है, ऐसा लगता है कि अब कोटर में त्रेता युग आ गया है। और यह त्रेता युग की पुलिस है। *सज्जन सिंह रंगबाज।*
बाराबंकी17अप्रैल25*विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन*
*नई दिल्ली18अप्रैल25*उपराष्ट्रपति ने खोल दी अमृतकाल की पोल..