May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10 जुलाई 22*लखनऊ राह चलती युवती से पर्स ले भागे दो चोर

लखनऊ 10 जुलाई 22*लखनऊ राह चलती युवती से पर्स ले भागे दो चोर

[7/10, 12:39] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ,

स्लग, नूपुर शर्मा के समर्थन में आई हिंदू आर्मी सेना!

सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग!

 

लखनऊ- हिंदू आर्मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील तिवारी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर समस्त सनातन समाज को एक साथ खड़े होने की वकालत करते हुए कहा की आज जरूरत है सभी सनातनी नूपुर शर्मा के साथ खडे हो और नूपुर शर्मा का समर्थन करे। और कहा कि जिस देश में हमारे देवी देवताओं का अपमान लगातार होता रहता है वहां हमने अगर किसी के इतिहास और उनके किताबों में दर्ज पन्ने को पूरे दिया तुम्हें दर्द क्यों हो रहा है बहन नूपुर शर्मा ने जो कुछ टीवी डिबेट किस दौरान कहा मैं उस पर तो नहीं जाना चाहता मगर मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं वह टीवी के दौरान मौलाना के द्वारा बार-बार हिंदू समाज को गलत उदाहरण के साथ और हमारे देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा था जिस से आहत होकर उन्होंने मुस्लिम समाज में उनके किताब के पन्नों के कुछ हिस्से को उजागर कर दिया जिससे इतनी बौखलाहट हो गई और नूपुर शर्मा के ऊपर इनकंटर पत्ती लोगों ने हल्ला बोल दिया जबकि सनातन धर्म को पूर्ण रूप से अपनी बहन के साथ रहना चाहिए और हम उनके साथ खड़े हैं
और सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द भारत में जनसंख्या कानून लागू होता कि लोगों को सही हक और अधिकार मिले।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार से निवेदन है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लेकर आए जो देश में जनसंख्या बढ़ रही है उसे भी रोका जा सके।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/10, 16:34] Archana Kapoor Lko: लखनऊ 10 जुलाई 22*लखनऊ राह चलती युवती से पर्स ले भागे दो चोर

लखनऊ इंदिरा नगर सेक्टर 22 की रहने वाली रमा चतुर्वेदी आज दोपहर 2 बजे आम्रपाली मार्केट जा रही थी आम्रपाली मार्केट से मुश्किल से आधा किलो मीटर दूर रहे गयी थी कि पीछे से मोटर साइकिल सवार दो युवक आये और रमा के हाथों से पर्स छीन कर भागे रमा ने चोर चोर की आवाज भी लगाई कई लोग दौड़े भी पर चोर शालीमार चौराहे की तरफ तेज रफ्तार में शाली मार चौराहे की तरफ भाग गए

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.