May 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 10 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[7/10, 7:17 PM] Ram Prakash Upaajtak: *नुमाइश ठेके की नीलामी 14 जुलाई को*

*औरैया 10 जुलाई 2022-* रविवार को उप जिलाधिकारी/मेला अधिकारी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि औरैया डिस्ट्रिक्ट एग्जिबिशन एंड फेयर ट्रस्ट औरैया के अंतर्गत औरैया में समय-समय पर नुमाइश /मेले आदि के आयोजन के लिए दुकानों, झूलों एवं वाहन पार्किंग, मोटरसाइकिल, साइकिल स्टैंड आदि की सार्वजनिक नीलामी आगामी 1 वर्ष के लिए ठेका करने का निर्णय लिया गया है। उक्त सार्वजनिक नीलामी दिनांक 14 जुलाई 2022 को 1:00 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर भवन के सभाकक्ष में कराई जाएगी‌। इच्छुक व्यक्ति/ फार्म सार्वजनिक नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं।
[7/10, 7:17 PM] Ram Prakash Upaajtak: *33 केवी मेनलाइन में फाल्ट दस घंटे बाधित रही 20 गांवो की बिजली*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी उपकेंद्र बिजली की आपूर्ति कटका पावर हाउस से की जाती है,रविवार की सुबह 8 बजे 33 केवी मेनलाइन में फाल्ट हो गया। इसके चलते उपकेंद्र सप्लाई बंद करने के साथ ही पावर स्टेशन से आपूर्ति रोकी गई। सुबह से ही लाइनमैन फाल्ट ढूंढने व मरम्मत के कार्य में जुटे रहे। पूरे दिन कार्य जारी रहा।ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न होने से उपभोक्ता परेशान हुए।विद्युत विभाग की ओर कंचौसी उपकेंद्र के जरिए कस्बा क्षेत्र व आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। मेनलाइन में झीझक के पास स्थित करियाझाले गांव से निकली 33 केवी मेनलाइन में फाल्ट हो गया था, जिस कारण कटका पावर स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी गई। रविवार की सुबह लाइनमैन फाल्ट की मरम्मत के लिए मशक्कत करते नजर आये। शाम चार बजे के बाद फाल्ट का पता लग सका। इसके बाद दिक्कत को दूर कराने का कार्य शुरू कराया गया। जिससे कंचौसी कस्बा सहित 20 गांवो की बिजली बाधित रही।शाम 6 बजे बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी।जेई सुभाष बाथम ने बताया झीझक के पास 33 केवी मेनलाइन में फाल्ट होने पर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.