*लखनऊ: 10अप्रैल25दिन के उजाले में छाया अंधेरा, बारिश ने सुबह सुबह करा दिया स्नान*
लखनऊ का मौसम ऐसा बदला कि लोग हैरान हो गए। घरों की लाइट जलानी पड़ रही थी, पर बारिश के कारण वो भी काट दी गई। सड़कों पर ट्रैफिक थम गया। राह चलते और जिसके पास छत नहीं थी उसे सुबह सुबह बारिश ने स्नान करा दिया, लेकिन कपड़े नहीं दिए। जबरदस्त बारिश और तेज हवाएं चली। डरावने तरीके से बिजली कड़कती रही और मूसलाधार बारिश का क्रम जारी रहा।
हर बार की तरह बारिश ने आम लोगों की रोजाना जिंदगी पर रोक जरूर लगा दी, पर सरकारी दावों और व्यवस्था की भी पोल पट्टी खोल दी। प्रशासन द्वारा कई करोड़ खर्च किए गए हैं राजधानी लखनऊ में, पर हालात बत्तर से और बत्तर। घोटाले की पूरी फिल्म बारिश हर बार दिखा ही देती है। पर विभाग के जिम्मेदार सुधरने के बजाए और बिगड़ जाते हैं। एक और अच्छा खासा व्यवस्था का बजट तैयार हो गया होगा। सरकारी पैसे का दूर उपयोग कैसे करना है, ये सरकारी तंत्र को पता है, कब करना है उसका इंतजार रहता है।
मूसलाधार बारिश ने राजधानी लखनऊ में स्थिति तो बदल दी जैसे कई जगह पेड़ गिरे तो सड़के जल भराव से जूझ रही थीं। लोगों को गंदे पाने में पैर रख कर निकलना पड़ा….
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा