लखनऊ 09 दिसम्बर* प्रथम सी0डी0एस0 जनरल विपिन रावत तथा उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सिंह और सेना के अन्य अधिकारी एवं जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरण सिंह ने देश के सबसे बडे़ सैन्य अधिकारी एवं प्रथम सी0डी0एस0 जनरल विपिन रावत तथा उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सिंह और सेना के अन्य अधिकारी एवं जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकाॅटर हादसे में अकाल मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि जनरल विपिन रावत की रगो में असीम देश भक्ति रूपी रक्त का संचार था क्योंकि इनके बाबा भी भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के पिता के साथ में सेना में सूबेदार थे और श्री रावत के पिता ले0 जनरल लक्ष्मण सिंह रावत जी सैनिक कल्याण निगम उ0प्र0 के चेयरमैन थे और मैं स्वयं उनके साथ वाइस चेयरमैन रहा। उन्होंने नम आंखों से कहा कि इस प्रकार सी0डी0एस0 जनरल विपिन रावत के परिवार से हमारे आत्मीय सम्बन्ध थे और ऐसा लग रहा है कि मेरे परिवार का ही सदस्य जो देश की रक्षा में सर्वोच्च पद पर रहकर पूरे विश्व में भारत का सर ऊँचा किया और आज हम सबको छोड़ गये।
श्री सिंह ने आज नम आखों से सभी को श्रद्धांजलि दी और ईष्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवारों को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्माओं को परम शान्ति प्रदान करें।

More Stories
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*