लखनऊ 09 अक्टूबर*2023पू*र्व मंत्री एवं विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी टंडन का निधन ।
लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे आशुतोष टंडन का आज सुबह निधन ।
मेदांता अस्पताल में पूर्व नगर विकास मंत्री व लखनऊ पूर्वी से वर्तमान में विधायक रहे गोपाल टंडन ने ली अंतिम सांस ।
यूपी की राजनीति के काघावर रहे नेता आशुतोष टंडन लाल जी टंडन के पुत्र थे ।
मेदांता अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थे आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल टंडन ।
आज सुबह ली अंतिम सांस निधन का समाचार सुनकर ।
गोपाल टंडन के साथ के सभी कार्यकर्ता उनके निवास स्थान पर एकत्रित हुए ।
ब्रेकिंग न्यूज ।
लखनऊ में बिकने वाले मक्खन का जवाब नहीं ।
लखनऊ के चौक इलाके के गोल दरवाजे पर मक्खन की दुकानें लगती हैं ।
जहां पर दूर दूर से मक्खन खाने वालों की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है ।
मक्खन खाने आए लड़कों की चौक कोतवाली के दरोगा से हुई नोकझोक ।
बीच रोड पर कार खड़ी कर के उतरे थे आरोपी लड़के ।
बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी होता देखकर दरोगा ने चालान करने की कार्यवाही की ।
इस बात से नाराज लड़कों ने दरोगा से बदसलूकी की ।
चौक कोतवाली की पुलिस ने सभी आरोपियों को उठाकर कोतवाली में बैठाया ।
चौक थाना क्षेत्र के राधेलाल स्वीट्स का मामला ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।